बलिया
डीएम के प्रयास से टीकाकरण की रेस में आगे हुआ बलिया, 75वीं रैंक से 60 वीं रैंक पर पहुंचा

बलिया कलेक्टर इंद्र विक्रम सिंह ने जब से पदभार संभाला है, तब से जिले में वैक्सीनेशन के काम में तेजी आ गई है। वैक्सीनेशन में इतना तेजी से हुआ कि 75 वें नंबर पर आने वाला बलिया जिला 60वीं रैंक पर पहुंच गया है। यानि कि जिले ने 15 रैंक का सुधार किया है।
खास बात यह है कि नवागत डीएम ने हफ्ते दिन में ही ये कमाल कर दिखाया है। डीएम ने जब कार्यभार संभाला था तब बलिया में रोजाना 10 से 20 हजार टीके लगते थे लेकिन अब यह संख्या लाख में पहुंच गई है। वर्तमान में बलिया में हर रोज 1 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिले 14 जनवरी तक के आंकड़े के अनुसार, 90 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज, 58 प्रतिशत लोग दूसरी डोज ले चुके हैं। वहीं 15-18 वर्ष के 58 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक टीका लगाया जा चुका है, जिसमें जनपद की 6वीं रैंक है।
नवागत डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की प्रगति को कुछ ही दिनों में सुधार दिया। इसके लिए उन्होंने डांट-फटकार का नहीं, बल्कि समझाईश का सहारा लिया। उन्होंने चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। शाहजहांपुर से आए डब्ल्यूएचओ के दो अधिकारियों के माध्यम से माइक्रोप्लान बनवाकर सभी चिकित्साधिकारियों को उसके हिसाब से काम करने के अहम टिप्स दिये।
टीकाकरण के लिए बकायदा माइक्रोप्लान तैयार करवाया और प्रतिदिन के हिसाब से लक्ष्य दिए। ब्लॉकवार लक्ष्य पूरा होने पर समीक्षा भी की। जिसका ही नतीजा ये रहा कि बलिया महज एक हप्ते बाद ही 75वें से 60वें स्थान पर आ गया।
प्रतिदिन टीकाकरण की स्थिति पर नजर डालें तो 7 जनवरी को 25 हजार 663 टीके लगे, 8 जनवरी को 27685, 9 जनवरी को 24640 टीके लगे। लेकिन 10 जनवरी से टीकाकरण में उछाल आया। 10 जनवरी को 40343, 11 जनवरी को 50692, 12 जनवरी को 69348, 13 जनवरी को 81070 लगाए गए। इसके बाद 14 जनवरी को 86532, 15 जनवरी को 84200, 16 जनवरी को वैक्सीनेशन का आंकड़ा लाख की संख्या को पार कर गया। 6 जनवरी को 1 लाख 1853 टीके लगे, 17 जनवरी को 100804 टीके लगाए गए। टीकाकरण की स्थिति में अभी भी लगातार सुधार हो रहा है।
बलिया
बलिया- गैंगस्टर विशंभर पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में 1.43 करोड़ की संपत्ति कुर्क

बलिया। यूपी में योगी सरकार में अपराधियों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है। जहां बलिया के गैंगस्टर विशंभर यादव के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बलिया में अपराध के बल पर चल और अचल संपत्तियां अर्जित करने वाले गैंग लीडर विशंभर यादव के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की। और लखनऊ स्थित 1.43 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया। आरोपी पर बलिया समेत 2 जिलों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।
एक साल पहले 2.13 करोड़ की कुर्की- बता दें पिछले साल जून में तत्कालीन जिलाधिकारी अदिति सिंह ने विशंभर की 2.13 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था। उस समय गांव टकरसन स्थित मकान के आधे हिस्से को पुलिस ने कुर्क किया था। अब आरोपी विशंभर यादव निवासी टकरसन के लखनऊ के थाना चिनहट और गोमतीनगर में भी संपत्ति पाए जाने पर कुर्की कराई गई है। इसकी अनुमानित कीमत 1.43 करोड़ है।
आरोपी पर 14 मुकदमे दर्ज- गैंगस्टर विशंभर यादव ने संगठित तरीके से हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, डकैती और अन्य अपराध के बल पर चल और अचल संपत्तियां अर्जित की थीं। विशंभर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अतिरिक्त बलिया के विभिन्न थानों और लखनऊ को मिलाकर कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं।
मिंटू सिंह हत्याकांड का आरोपी- बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव निवासी खेदन वर्मा (70) पुत्र सुघर वर्मा की 24 जून 2020 की रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके दाह संस्कार के लिए गांव के लोग 25 जून की शाम महावीर घाट के लिए निकले। गांव के लोगों के साथ मिंटू सिंह (38) और शुभ नारायण वर्मा (48) बाइक से दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ये महावीर घाट के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार 3 बदमाशों ने मिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वर्तमान में विशंभर समेत सभी आरोपी जेल में हैं।
बलिया
RK मिशन स्कूल के पू्र्व छात्र आयुष पांडे ने हॉकी में जीता गोल्ड, बलिया में हुआ सम्मान

बलिया के आरके मिशन स्कूल के पूर्व छात्र आयुष पांडे ने राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल हासिल किया है।आयुष की इस उपलब्धि पर आरके मिशन स्कूल ने उनका सम्मान किया। आरके मिशन स्कूल के द्वारा खेल प्रतिभाओं को शुरु से ही बढ़ावा दिया जाता है, इसी का परिणा है कि अब स्कूल के पूर्व छात्र आयुष ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का परचम लहराया है। आयुष पांडे पहले एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।आरके मिशन स्कूल में आयोजित समारोह में आयुष का सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने आयुष पांडे को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बलिया के लोगों में असीमित प्रतिभा है, उसे तराशने की जरुरत है, जिससे बच्चे राष्ट्रीय हॉकी टीम में शामिल होकर एक प्रतिभावान खिलाड़ी बने। उन्होंने राजबहादुर को भी उत्कृष्ट हॉकी खेलने के लिए सम्मानित किया। आर.के. मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने आयुष पांडे व प्रतिभावान खिलाड़ी के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नीरज शेखर जी को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयुष पांडे को स्मृति चिन्ह व नगद 5100 रुपए की राशि प्रदान कर हर्ष श्रीवास्तव जी ने उन्हें सम्मानित किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आयुष पांडे व राजबहादुर जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी विद्यालय की ही देन है, साथ ही उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा के विकास के पीछे क्रीड़ा शिक्षकों का अहम योगदान है। विद्यालय प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहा है और वे चाहते हैं कि यह खिलाड़ी देश का नाम रोशन करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य लाला रत्नेश्वर ने माननीय श्री नीरज शेखर जी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सम्मान समारोह में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आयुष पांडे व राजबहादुर की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अविनाश सिंह ,रितु सिंह , सरदार अफजाल अंसारी, अमित कुमार व समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मल्लिका खान ने किया।
बलिया
Ballia- पूर्व मंत्री के दामाद के घर बारात में हर्ष फायरिंग, पेट में गोली लगने से 15 वर्षीय किशोर घायल

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक 15 वर्षीय किशोर के पेट में गोली लग गई। आनन-फानन में किशोर को सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां चिकित्सकरों ने उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बता दें कि घटना मझौंवा गांव की है। जहां रहने वाले धर्मेन्द्र राजभर की पुत्री की शादी थी। धर्मेंद्र भाजपा के पूर्व मंत्री व सांसद हरिनारायण राजभर के दामाद बताए जाते हैं। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हर्दिया गांव से रात में बारात आने पर भव्य स्वागत किया गया।
घर से कुछ ही दूर टेंट में बारातियों के लिए डांस का प्रोगाम रखा हुआ था। देर रात से नृत्य संगीत का कार्यक्रम शुरु हुआ, जो शनिवार की सुबह 4 बजे अपने शबाब पर था, तभी एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली बारात में आए 15 वर्षीय गोलू पुत्र विजयनाथ राजभर निवासी हर्दिया के पेट में जा लगी। गोली लगते ही शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। घायल बच्चे को सीएचसी सीयर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मामले को लेकर उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि इस घायल के पिता विजयनाथ राजभर की तहरीर पर एक अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 336 व 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, घायल किशोर को परिजनों द्वारा बीएचयू वाराणसी ले जाया गया है।
-
बलिया5 days ago
बलियाः मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट निरस्त, इसकी जगह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को किया जाएगा विकसित
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वेः इन गांवों के किसानों से जल्द खरीदी जाएगी जमीन
-
featured1 week ago
बलिया-वसूली के लिए बिजली विभाग ने निकाला नया तरीका!
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः विवाह कर लौटे प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने किया विरोध, अब गांव के बाहर रहेंगे दंपति
-
बलिया4 days ago
बलिया : शादी के तीन साल बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पाई पत्नी, पति ने कराई दोनों की शादी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया से लखनऊ जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल
-
बलिया1 week ago
बलियाः स्कूल बस में चढ़ कर बदमाशों ने लहराया तमंचा, की फायरिंग, छात्र को पीटा