बलिया

बलिया – बालू लदे ओवरलोड ट्रक देख भड़के मंत्री दयाशंकर, पुलिस को फटकारा, 5 ट्रक सीज

बलिया। हमेशा सक्रिय रहने वाले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक बार भी एक्शन में दिखे। सड़क किनारे लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को देखकर भड़क गए। मंत्री के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक सीज किए। इस कार्रवाई से ट्रक चालकों व संचालकों में खलबली मची हुई है।

दरअसल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सोमवार की रात मनियर इलाके के किसी गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इसी बीच उनकी नजर बांसडीह-मनियर मार्ग पर हालपुर और नारायनपुर के बीच सड़क किनारे खड़े लाल बालू लदे ट्रकों पर पड़ी। इसके बाद वह मौके पर ही रुक गये और एसओ मनियर को फोन कर बुलवाया।

सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मंत्री को बताया कि यह इलाका बांसडीह कोतवाली क्षेत्र का है। इसके बाद पहुंचे कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने 5 ट्रकों को कब्जे में लेकर सीज किया। बताया जाता है कि मंत्री का काफिला रुकते ही ट्रकों के चालक और खलासी खेतों के रास्ते सरपट भाग गये। इसको लेकर काफी देर तक खलबली मची रही।

बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य बिहार से लाल बालू की खेप लेकर ट्रकें मांझी चांददियर के बीच घाघरा नदी पर निर्मित जयप्रभा सेतु के रास्ते प्रवेश करती है। ट्रक चांददियर पुलिस चौकी, बैरिया, रेवती, सहतवार, बांसडीह, मनियर, सुखपुरा, सिकन्दरपुर, गड़वार, उभांव, नगरा आदि इलाकों से होकर जनपद के अलग-अलग जगहों पर पहुंचते है। कुछ गाड़िया गाजीपुर, देवरिया व मऊ आदि जनपदों में भी जाती हैं।

सोमवार की रात परिवहन मंत्री ने बालू लदे ट्रक पकड़े। लोगों का कहना है कि बांसडीह कोतवाली पुलिस सवारी वाहनों को सीज और चालान करतीं है, जबकि लाल बालू लदे ट्रकों पर कार्रवाई नहीं होना लोगों के समझ से परे है। कुछ लोगों ने मंत्री से इस बात की शिकायत की है कि एक चौकी इंचार्ज सवारियों को उतारकर गाड़ियों को सीज करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन उनकी नजर ओवरलोड ट्रकों पर नहीं पड़ रही है। परिवहन मंत्री ने भी बांसडीह पुलिस को फटकार लगाई और अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए।

Ritu Shahu

Recent Posts

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

8 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

9 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

12 hours ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

16 hours ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

1 day ago

बलिया में नगर पालिका चेयरमैन समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, ये है मामला

बलिया जिले के छितौनी गांव में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों…

2 days ago