बलिया स्पेशल
बलिया: NH-31 के भूमिपूजन पर मंत्री शुक्ल ने समाजवादी पार्टी को लिया आड़े हाथ

बलिया। NH-31 पर खराब सड़क की वजह से हो रही परेशानी से राहगीरों को राहत मिलने वाली है। क्योंकि लंबे इंतजार के बाद अब NH-31 के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। गाजीपुर से मांझी घाट तक 129 किलोमीटर की दूरी को 3 भाग में बांट कर 3 अलग-अलग कंपनियों को NHAI की ओर से टेंडर दे दिया गया है। और सड़क को पूरा करने की अवधि 31 जून रखी गई है। राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। एक सप्ताह में काम भी शुरू हो जाएगा।
NH-31 के निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले जिस कंपनी को निर्माण का टेंडर मिला था। उसका टेंडर निरस्त करने की जब संस्तुति हुई तो उसे बचाने में सपा के कई वरिष्ठ नेताओं संग राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी लगे थे। लेकिन सरकार ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए लापरवाह कंपनी का टेंडर निरस्त किया। बहुत जल्द तीन भाग में कार्य शुरू होगा।
ऐसे होगी NH-31 की मरम्मत- गाजीपुर से फेफना तक 60 किमी का काम एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड करेगी। फेफना से चिरैया मोड़ तक 45 किलोमीटर महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और चिरैया मोड़ से मांझी घाट के जयप्रभा सेतु तक 16 किलोमीटर जगदंबा इंटरप्राइजेज को टेंडर मिला है। NH-31 के पुर्ननिर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीन एजेंसियों को कार्य आवंटित किया गया है। सभी एजेंसियों को एक सप्ताह में कार्य शुरु करने का निर्देश दिया गया है।
NHAI आजमगढ़ के परियोजना निदेशक प्रदीम कुमार ने बताया कि चितबड़ागांव में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के साथ हुई बैठक के दौरान निर्माण कार्य की रुपरेखा तय कर दी गई है। परियोजना में एकदम देरी नहीं होगा। वहीं शुभारंभ कार्यक्रम में NHAI वाराणसी के परियोजना निदेशक पीयूष श्रीवास्तव, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र डा. विपुलेंद्र प्रताप सिंह, अंजनी पांडेय, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बलिया स्पेशल
महावीरी झंडा जुलुस निकलने से पहले सिकंदरपुर कस्बे में डीएम ने किया मार्च

बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने महावीरी जुलुस को लेकर सिकंदरपुर कस्बे में पुलिस मार्च किया। इसके बाद उन्होंने सिकंदरपुर पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मचारियों और एसडीएम के साथ बैठक की और व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने जुलूस वाले रास्ते का निरीक्षण किया और पुलिस तैनाती की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि जब तक अंतिम जुलूस निकलकर समाप्त न हो जाए, तब तक सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
कहीं किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत अपने प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करेंगे। उन्होंने खुफिया एजेंसी के जवानों को जुलूस पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम प्रशांत नायक, एसडीएम रसड़ा सर्वेश यादव व अन्य प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
featured
Ballia डीएम के आदेश पर चित्तू पांडे चौराहे से हटाया गया अतिक्रमण

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के आदेश पर आज चित्तू पांडे चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों पर आपत्ती जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने कहा की इस स्थान पर दुबारा अतिक्रमण हुआ तो सीधे विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिस स्थान के पास जिला एवं सत्र न्यायालय का खुला हुआ है उस स्थान के आसपास कोई भी दुकानें नहीं लगेंगी।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुबारा अतिक्रमण किये जाने पर जुर्माना भी लगेगा। इस अभियान में सीओ नगर प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, पीएसआई विश्वदीप सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ पीएसी बल और नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
featured
बड़ी संख्या में अफसरों के ट्रांसफर, बलिया के नए मुख्य राजस्व अधिकारी होंगे अनिल अग्निहोत्री

बलिया। यूपी में कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। ऐसे में बलिया के मुख्य राजस्व अधिकारी को भी बदला गया है। अब बलिया के नए मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल कुमार अग्निहोत्री होंगे। अनिल कुमार इससे पहले जौनपुर में नगर मजिस्ट्रेट थे। जिन्हें अब बलिया की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा वर्तमान मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव को लोक सेवा आयोग का उप सचिव बनाया गया है। बता दें प्रदेश में 59 अधिकारियों को बदला को गया है। बलिया में सिर्फ मुख्य राजस्व अधिकारी नहीं बदले गए बल्कि उपजिलाधिकारी राहुल कुमार यादव को भी हटाया गया है। उन्हें सहकारी चीनी मिल संघ/ निगम लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है।
प्रदेश में कई विभागों में फेरबदल किया गया है। बलिया में अब नए मुख्य राजस्व अधिकारी अनिल कुमार अग्निहोत्री होंगे। जो कि बलिया से पहले जौनपुर में तैनात थे। अब बलिया संभालने वाले हैं। वर्ष 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी अनिल अग्निहोत्री मूल रुप से हरदोई के निवासी हैं। वह कानपुर नगर में अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद तैनात थे।
-
featured3 weeks ago
बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, कई और पर लटकी तलवार!
-
featured3 weeks ago
बलिया-सिकंदरपुर और फेफना-मऊ एसएच बने नेशनल हाईवे, होगा जीर्णोद्धार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पहुंची पूर्व PM चंद्रशेखर की मूर्ति, 22 लाख की लागत से बनी है 11 फुट ऊंची प्रतिमा
-
featured6 days ago
बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का रकबा घटा, अब 726 नहीं, 460 हेक्टेयर भूमि ही ली जाएगी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के तीन पूर्व प्रधान और 4 सचिव पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी
-
featured3 weeks ago
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा, 4 की मौत, बलिया का रहने वाला था परिवार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बिना अनुमति के नहीं खुल सकेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान, DIOS ने जारी किए आदेश
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बलिया-वाराणसी मेमो अब प्रयागराज रामबाग तक चलेगी