बलिया
बलिया सांसद ने किया बायोगैस प्लांट का शिलान्यास, बनेगी बिजली

उत्तरप्रदेश सरकार गोबर धन योजना के तहत गौशालाओं में बायोगैस प्लांट लगा रही है। इसी के तहत बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर स्थित अस्थाई गौशाला में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया।
गाजीपुर में करीब 35 लाख की लागत से प्लांट की स्थापना की जाएघी। जिसमें बिजली बनाई जाएगी। इससे आसपास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा। बायोगैस प्लान्ट से उत्पन्न होने वाली गैस को बिजली में परिवर्तित कर लाइट, पंखा, सबमर्सिबल पम्प के संचालन और खाना पकाने में गैस चूल्हा जलाने के लिए उपयोग में लाया जायेगा। इसके साथ ही बायोगैस से निकलने वाली स्लरी सुखाकर खाद के रूप में कृषि कार्य के लिए उपयोग किया जायेगा।
इसके साथ ही खाद की ब्रिकी भी की जाएगी। गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बायोगैस प्लान्ट के संचालन के लिए उपयोग होने वाले गोबर/अपशिष्ट को आटोमिक्चर द्वारा केवल एक आपरेटर द्वारा आटोमैटिक बायोगैस प्लान्ट में भेजा जायेगा, जिससे दैनिक व्यय न्यूतम आयेगा। इश दौरान बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गाजीपुर जिलाधिकारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से सीख लेनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि गाजीपुर जनपद भारत के इतिहास का एक जीता जागता जनपद है। मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां से सांसद हूं। शासन योजना बनाता है, प्रशासन उसका क्रियान्वयन करता है और समाज उसका लाभ उठाता है। यह तीनों एक साथ काम नहीं करेंगे तो कार्य आगे नहीं बढ़ेगा।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि जिलाधिकारी गाजीपुर के विषय में प्रदेश स्तर, केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री और यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस मामले पर बात किया है। मैंने उनसे कहा है कि, अगर इस तरह के अधिकारी हों तो दूसरे अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि काम कैसे होता है। उन्होंने सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि किया भी है और वह सामने दिख रहा है।
मौके पर मौजूद डीएम ने बायोगैस प्लांट के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के गोर्वधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस प्लान्ट के निर्माण के प्राक्कलन की धनराशि 34.52 लाख है। इसकी क्षमता 60 घन मीटर और कार्यदायी संस्था अधि0अभि0 खण्ड कार्यालय उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण गाजीपुर है।






बलिया
बलिया – कोचिंग से लापता किशोरी बरामद, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में कंप्यूटर कोचिंग से लापता किशोरी को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। साथ ही पुलिस ने कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया। और सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय में पेश किया।
दरअसल किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने कोचिंग संचालक, कोचिंग संचालक के दादा- दादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। किशोरी की मां ने तहरीर में लिखा था कि पुत्री कम्प्यूटर की कोचिंग करती थी। 20 मार्च को घर से शाम 4 बजे साइकिल से पढ़ने गई थी।
जब शाम 6 बजे तक युवती घर नहीं आई तो उसकी कोचिंग पर जाकर पूछताछ की। जहां कोचिंग संचालक के दादी और दादा ने कहा कि किसी को बताना मत मेरा नाती उसे ले गया है। जितना पैसा चाहिये दे देंगे। जब बेटी को बुलाने के लिए कहा तो कहा कि तुम्हे जो करना है करो, मेरा नाती नहीं आएगा।
बलिया
बलिया – परिवहन सुविधा में होगा इजाफा, 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया में लोगों के लिए परिवहन सुविधा में इजाफा होने वाला है। सोमवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जनपद बलिया में 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। परिवहन मंत्री जीरावस्ती कार्यशाला, बलिया डिपो का भूमि पूजन भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह 27 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, जीरावस्ती कार्यशाला बलिया डिपो का सुबह 11 बजे भूमि पूजन करेंगे और राज्य सड़क परिवहन निगम की 10 नई बसों का भी हरी झंडी दिखाएंगे। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधाएं होंगी।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बलिया ने बताया कि जीरावस्ती कार्यशाला बलिया के उद्घाटन से सम्बंधित समस्त तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाने की सभी व्यवस्था हो चुकी है।
बलिया
बलियाः चर्चित व्यापारी हत्याकांड में 11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज

बलिया में चर्चित व्यापारी नंदलाल आत्महत्या प्रकरण में 11 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शनिवार की रात उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
नगर कोतवाल राजीव सिंह ने 11 के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। देवनारायण सिंह पूना, अजय सिंह सिंघाल, रणजीत उर्फ हनुमान सिंह, शैलेन्द्र सिंह पप्पू, आलोक सिंह पिंटू, सहजानंद सिंह, अनिल चौबे, राहुल चौबे, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील मिश्र व राजू मिश्र आदि आरोपियों में शामिल है।बता दें कि शहर के स्टेशन – मालगोदाम रोड निवासी गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता ने एक फरवरी को लाइव वीडियो बनाते हुए गोली से खुद को उड़ा लिया था। इस मामले में 12 नामजद, चार-पांच अज्ञात तथा कानपुर की दो फर्मों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा साहूकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। एक को छोड़कर 11 नामजद तथा विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर कुल 12 जेल भेज दिये। कुछ दिनों पहले सात को कोर्ट ने जमानत दे दिया।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया1 week ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured4 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
featured24 hours ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
बलिया1 week ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 day ago
बलियाः हत्या के मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा