बलिया
बलिया- आज 35 उम्मीदवारों का नामांकन: उमाशंकर, नारद और जयप्रकाश ने भरा पर्चा

बलिया। उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में होने वाले चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है। बलिया में छठवें चरण में चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया चल रही है। आज दिग्गजों के साथ ही 35 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जुलूस और रैली पर रोक के बावजूद भारी संख्या में समर्थक उम्मीदवारों के साथ पहुंचे। टीडी कॉलेज चौहारा से लेकर चिंतू पांडेय चौक तक जाम की स्थिति तक बन गई थी। जहां पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान ड्रोन कैमरे से पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाई हुई थी।
35 उम्मीदवारों का नामांकन-रसड़ा से बसपा उम्मीदवार विधायक उमाशंकर सिंह, बलिया नगर सीट से सपा के पूर्व मंत्री नारद राय, बैरिया से सपा के जयप्रकाश अंचल, बसपा से सुभाष यादव ने नामांकन किया। इसके अलावा कई निर्दलियों ने भी नामांकन दाखिल किया। सिकंदरपुर से निर्दलीय शारदानंद, जन अधिकार पार्टी के अशोक और रसड़ा से बसपा के उमाशंकर सिंह, कांग्रेस से ओमलता राज, निर्दलीय राजाराम, बिल्थरारोड से निर्दलीय सीमोन प्रकाश, भाजपा के छट्ठू राम, बीएसपी के प्रवीण प्रकाश ने पर्चा दाखिल किया। फेफना से बसपा के कमल देव और बांसडीह से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
मंदिर में पूजा के बाद नारद ने भरा पर्चा- नामांकन से पहले पूर्व मंत्री नारद राय ने मुबारकपुर के काली मंदिर पर मत्था टेका और शहर के मंदिरों में भी दर्शन किए। साथ ही नामांकन से पहले वह पार्टी कार्यालय भी पहुंचे। बता दें बलिया नगर सीट से वह 2002 में जीते थे। 2012 में भी वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़े और विजयी रहे। सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था। 2017 के चुनाव में पार्टी से अनबन होने के बाद वह बसपा में शामिल हो गए और बसपा से ही नगर के सीट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। और अब सपा से लड़ रहे हैं।
बलिया में बसपा के इकलौते विधायक- रसड़ा विधानसभा से उमाशंकर सिंह तीसरी बार बसपा के प्रत्याशी बने हैं। नामांकन के दिन उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों में पूजा-अर्चना की। उसके बाद बलिया के लिए निकले। बता दें 2012 में सपा और 2017 में भाजपा की लहर में भी वह जीते थे। कोई भी हवा उनकी जीत प्रभावित नहीं कर सकी। इस सरकार में बसपा ने उमाशंकर सिंह को विधानमंडल दल का नेता भी नियुक्त किया था।
बसपा से चुनावी जंग में सुभाष यादव- बैरिया विधानसभा से बसपा प्रत्याशी के रूप में सुभाष यादव ने अपना नामांकन किया। वह 2007 में बैरिया से बसपा से ही चुनाव लड़कर विधायक बने थे। इस बार वह सपा से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ऐसे में बसपा ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी अंगद मिश्रा का टिकट परिवर्तन कर सुभाष यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।
तीसरी बार चुनावी मैदान में जयप्रकाश- बैरिया विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी जयप्रकाश अंचल अपने गांव बेल्थरारोड के पशुहारी गांव से मंदिरों में मत्था टेक नामांकन करने निकले। वह 2012 में भी सपा से बैरिया विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और विजयी हुए। पार्टी ने 2017 में भी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह भाजपा के सुरेंद्र सिंह से चुनाव हार गए। तीसरी बार वह इसी विधान सभा से वह सपा के प्रत्याशी बने हैं।
बलिया
बलिया- स्कूलों में उगेंगी ताजी सब्जी, अब ऐसे बनेंगे किचन गार्डेन

बलिया में बेसिक शिक्षा विभाग एक नई पहल करने जा रहा है। जहाँ अब बाउंड्रीवॉल वाले स्कूलों में किचन गार्डेन बनाया जायेगा। पहले चरण में 200 स्कूलों का चयन किया गया है।बीएसए शिवनारायण सिंह के मुताबिक हर स्कूल के खाते में 5 हजार रुपये भेजा है। इसे गार्डेन स्थापना और रख-रखाव पर खर्च किया जाएगा।मिड डे मील में तैयार होने वाले भोजन में ताजी और पोषक युक्त सब्जी बच्चों को मिले, इसके लिए किचन गार्डेन की निगरानी की भी व्यवस्था गई है।
बता दें बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में दो साल पहले किचन गार्डेन की व्यवस्था की गई थी। ट्रायल के रूप में 10 बिना बाउंड्री वाले स्कूलों में किचन गार्डेन तैयार कराया गया था। मंशा थी कि किचन गार्डेन में उत्पादन होने वाली सब्जी का उपयोग मिड डे मील में किया जाएगा, इससे बच्चों को ताजी सब्जी मिलेगी, लेकिन सरकारी मंशा पर पानी फिर गया। सही तरीके से निगरानी नहीं होने के चलते कोई भी किचन गार्डेन सफल नहीं हुए। इस असफलता से सबक लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब सिर्फ बाउंड्री वाले स्कूल में किचन गार्डेन की व्यवस्था करने का फैसला लिया है।
कृषि क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करना उद्देश्य-
एमडीएम के जिला समन्यवक अजीत पाठक ने बताया कि किचन गार्डेन से कई फायदे हैं। जिन स्कूल के पास पर्याप्त जमीन नहीं है, वह छतों पर भी गमले, कंटेनर, बैग और अन्य तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। कृषि क्षेत्र में भी बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे। खरीफ के सीजन में चौलाई, भिंडी, बैगन, करेला, लोबिया, तुरई, कद्दू, लौकी, प्याज व सेम की खेती की जाएगी। रबी सीजन में टमाटर, मटर, मिर्च, फूलगोबी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, सोया, धनिया, शिमला मिर्च, बैंगन, प्याज, लहसुन, गाजर व मूली का उत्पादन किया जाएगा।
नहीं खरीदने पड़ेगी महंगी सब्जी- इस पहल से अब प्रधानाध्यापकों को बाजार से महंगे रेट में सब्जी खरीदने से भी मुक्ति मिलेगी। मिड डे मील में प्राथमिक में 4.97 रुपये और जूनियर में 7.45 रुपये प्रति छात्र के हिसाब से कन्वर्जन मनी दी जाती है। खाद्यान्न अलग से मिलता है।वहीं आने वाले दिनों में जिले के सभी 2 हजार 249 परिषदीय स्कूलों में भी बाउंड्री कराने के बाद यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
featured
बलिया- एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, 5 महीने से गायब डॉक्टर पर होगी कार्रवाई !

बलिया में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है। जहां अब 5 महीने से गायब डॉक्टर निशांत के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। जिनका ट्रांसफर सोनवानी सीएचसी से सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया था, लेकिन वह सोनबरसा में अपना स्थानांतरण पत्र देने के बाद काम पर नहीं गए। ऐसे में CMO डा. नीरज कुमार पांडेय ने उनके विरूद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है। जिसके लिए उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।
शिकायत के बाद जांच में खुलासा- दरअसल चिकित्सकों की मनमानी के कारण सीएचसी सोनबरसा की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है। लोगों की शिकायत पर सीएमओ की जांच में मामला पकड़ में आया। सीएमओे ने तीन अन्य चिकित्सकों का भी तीन दिन पहले स्थानांतरण किया है। बताया कि व्यवस्था को ठीक करने के लिए लापरवाह लोगों की समीक्षा की जा रही है। चिकित्सा क्षेत्र में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
3 साल से एक जगह पर जमे कर्मचारी हटेंगे- वहीं शासन ने ग्रुप-ग (तृतीय श्रेणी) के कर्मचारियों का हर 3 साल में पटल-क्षेत्र में परिवर्तन करने का निर्देश दिया है। यह परिवर्तन 30 जून तक अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में बड़े बदलाव की तैयारी है। सीएमओ ने बताया कि 3 साल से एक ही पटल देख रहे संवेदनशील या लोक व्यवहार की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर बदलाव की किया जाएगा।
बलिया
बलिया में 21 मई को रोजगार मेला, 10वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, इतनी रहेगी सैलरी

बलिया के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में एक बार फिर रोजगार मेला लगेगा। जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकी आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में 21 मई 2022 को रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है। इसमें कई कंपनियां भाग ले रही हैं, जो युवाओं को नौकरी देंगी।
जिला सेवायोजना अधिकारी ने बताया कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है। जिसमें लार्सन एण्ड टर्वो एल० एन०टी० पिलखुआ हापुण वेतन 15000 योग्यता 12वीं है। इसके अलावा आई०टी०आई० पास,एस0 आर0 वी0 इण्डस्टील एण्ड हास्पीटेंलटी सिकोरिटी गार्ड वेतन 13000, योग्यता 10वीं पास कार्यस्थल पावर प्लान्ट ललितपुर, रोहित हाईबीड सीडस गाजीपुर ,वेतन – 15000, योग्यता स्नातक पास कार्यस्थल गाजीपुर तथा राजकीय आई०टी०आई०बीक्स इण्डिया लिमिटेड, गुजरात वेतन 15000 योग्यता 12वी आई०टी०आई० पास रखी गयी है।
इन कंपनियों की जानकारी www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है। मेले में 18 से 35 साल तक के युवा भाग ले सकते हैं। जिसमें 10वीं-12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग ले सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि बिना सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या तथा कम्पनियों में बिना आनलाइन आवेदन के प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे।
-
बलिया1 day ago
बलियाः मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे की मौत
-
featured1 week ago
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट निरस्त, इसकी जगह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को किया जाएगा विकसित
-
featured1 week ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वेः इन गांवों के किसानों से जल्द खरीदी जाएगी जमीन
-
featured3 days ago
बलिया-वसूली के लिए बिजली विभाग ने निकाला नया तरीका!
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
देश के टॉप 40 जर्नलिस्ट में बलिया के पत्रकार ने मारी बाजी
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः विवाह कर लौटे प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने किया विरोध, अब गांव के बाहर रहेंगे दंपति
-
बलिया1 week ago
बलिया से लखनऊ जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल
-
बलिया4 days ago
बलियाः स्कूल बस में चढ़ कर बदमाशों ने लहराया तमंचा, की फायरिंग, छात्र को पीटा