featured
बलिया- अब जांच के घेरे में लापरवाह उभांव थाना, फरियादी के आरोपों ने पकड़ा तूल

बेलथरा रोड: उभांव थाना के प्रभारी अविनाश सिंह पर नगर के एक व्यापारी ने अभद्रता और मारपीट जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। अंकित कुमार नाम के शख्स ने यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट में टैग करते हुए अपने लिए इंसाफ और थाना प्रभारी अभिनाश कुमार सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। उनके ट्वीट के बाद अब बलिया पुलिस हरकत में आ गयी है। रसड़ा क्षेत्राधिकारी को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
महाराज जी
थाना प्रभारी पर कारवाही करने कि कृपा करे
आये दिन व्यपरियो ko मारते रहते है @myogiadityanath@myogioffice https://t.co/ZdGiEAVahi@dgpup @Uppolice https://t.co/6krUE4cQu5 pic.twitter.com/8ouF2dVuGz— अंकित कुमार (@ankitakumara20) July 17, 2022
बता दें अंकित कुमार ने वीडियो ट्वीट में थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “शाम को 7:25 पर उभाव थाना के प्रभारी अविनाश कुमार सिंह नगर में गश्ती करने आए। इसी दौरान थाना प्रभारी ने मेरी दुकान पर आकर अभद्रता की और गाली-गलौच करते हुए एक तमाचा भी मारा। इससे मुझे गहरा सदमा पहुंचा है।” अंकित ने ट्विटर पर सीएम योगी व यूपी पुलिस को टैग करते हुए थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इन आरोपों पर जब थाना प्रभारी अविनाश सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
पुलिस बेपरवाह, दहशत में रहवासी- बता दें की अपराध को खत्म करने में उभांव थाना पुलिस का कुछ महीने से बहुत ही खराब रिकॉर्ड है। 2 महीने पहले ही चन्दाडीह गांव निवासी नन्दकिशोर राजभर पर जानलेवा हमला हुआ था।इनके द्वारा टांगी से हमला करने की तहरीर दी गयी थी किन्तु एफआईआर कॉपी में टांगी के स्थान पर बदलकर लाठी कर दिया गया। जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिला। बीते 22 मई को सीएचसी सीयर के एक डॉक्टर को मोबाइल पर जान से मारने और भद्दी भद्दी गाली देने वाले को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। डर से डॉक्टर ने अपना स्थानांतरण गैर जनपद में करा लिया।
29 जून को नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर नादिर की सैलून में चोरी का अब तक पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई। 4 जुलाई को मिश्रौली मार्ग पर डॉक्टर पुत्र से छिनैती की घटना में पुलिस के हाथ खाली है।ली गयी। सिर्फ यही नहीं ऐसे ही कई मामलों में अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। उल्टा अब फरियादी को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।



featured
बलिया में सनसनीखेज वारदात, थप्पड़ मारने पर युवती की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

बलिया की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहेरी में युवती की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। जहां 19 वर्षीय सोनू उर्फ दिलशाद ने युवती को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी खुद कोतवाली पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी सनकी दिमाग का बताया जा रहा है। पुलिस के सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार अलसुबह की है। बहेरी का रहने वाला सोनू पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन युवती ने उसको थप्पड़ मारकर मुकदमे में फंसा कर जीवन खराब करने की धमकी दी थी। तभी से युवक युवती की हत्या की फिराक में था।
रविवार सुबह सोनू ने युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और खुद कोतवाली पहुंच गया। यहां उसने पुलिस वालों से कहा कि वह हत्या करके आया है। जिसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। आलाधिकारियो को सूचना देने के साथ ही शहर कोतवाल घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जिला अस्पताल पहुंच गये। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक डीपी त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंच गये। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
featured
बलिया में मंत्रियों की अगुआई में निकली तिरंगा यात्रा

बलिया। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारातम्य में बलिया में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा थामे शहर की सड़कों पर निकले और नारे लगाते हुए आजादी के वीर सपूतों को याद किया।
शहर के रामलीला मैदान से सैकड़ों बाइकों के साथ निकली तिरंगा यात्रा की अगुआई परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने की। दोनों मंत्री अलग अलग बाइक पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लहराते भारत माता के जयकारे लगाते आगे-आगे चल रहे थे।
यह यात्रा एलआईसी रोड, मालगोदाम, रेलवे स्टेशन होते हुए तिरंगा यात्रा चौक रोड में पहुंची। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने सेनानी उमाशंकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वहीं शहीद पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शेरे बलिया चित्तू पांडे और चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से यात्रा ओवरब्रिज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची, जहां गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में सभा हुई। सभा में आजादी के लिए बलिदानी देने वाले वीरों की गाथाएं गाई गई और उनके बलिदान को याद करते हुए नमन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए।
featured
NHAI ने बलिया DM को लिखा पत्र, भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुआ NH-31, रोक की मांग

बलिया: NH-31 बैरिया मांझी मार्ग पर मरम्मत के बाद भी गड्ढे होने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने DM को पत्र लिखा है और गड्ढे होने का कारण भारी वाहनों के आवागमन को बताया है। साथ ही इन वाहनों पर रोक लगाने की मांग भी की है। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 117 करोड़ के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर 3 पैकेज में 3 कार्यदायी संस्थाओं को आवंटित करने का काम पूरा कर लिया था।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले NH-31 के पुननिर्माण के लिए शिलान्यास हुआ। 3 अलग-अलग एजेंसियों ने काम शुरू किया। और मरम्मत का काम पूरा किया। लेकिन मरम्मत को एक साल भी नहीं हुए की NH-31 बैरिया-मांझी मार्ग स्थित शिवन टोला चट्टी से ठेकहां गांव के मोड़ तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में कहीं गिट्टी उखड़ी तो कहीं रोड पर गड्ढे बनना शुरू हो गए। इसके पीछे की वजह भारी वाहनों का आवागमन है।
भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुआ NH-31– रोड की क्षतिग्रस्त का कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारी वाहनों को बताया है। जिला अधिकारी को लिखे पत्र में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का कहना है कि बैरिया से माँझीघाट तक भारी और अतिभारित वाहनों का आवागमन होने के साथ ही ठहराव होता है और रात के वक्त ठहरे वाहनों से लगातार जल (बालू जल) का रिसाव होता रहता है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। ऐसे में NHAI ने भारी वाहनों के आवागमन और ठहराव पर रोक लगाने की मांग की है।
NHAI अधिकारी के मुताबिक 3 साल तक सड़क की निगरानी कार्यदायी कंपनियों को करनी है। इस बीच जहां भी सड़क खराब होगी, उसकी मरम्मत करनी होगी। सड़क की दोनों ओर की पटरियों को भी ठीक करना है।
-
featured2 weeks ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
featured1 week ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में प्राइवेट चिकित्सा व निर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाई, कई अस्पताल सील
-
featured5 days ago
बलिया- सड़क से लेकर अस्पताल तक खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम
-
बलिया2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस की निर्माण प्रक्रिया शुरू, खत्म होंगे कई चक मार्ग
-
featured2 weeks ago
बलिया के यात्रियों से भरी बस ऋषिकेश में पलटी, 1 की मौत, 67 घायल, सांसद ने DM से की बात
-
बलिया2 days ago
बलिया में युवक की चाकू मार कर हत्या