खेल कूद
16 खेलों में अपनी कला दिखा सकेंगे बलिया के खिलाड़ी, इस तारीख से शुरु होगा ट्रायल

बलिया के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। जिले के खिलाड़ियों को 16 खेलों में अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। जी हां, खेल निदेशालय उत्तरप्रदेश के द्वारा संचालिक बलिया के आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में खिलाड़ियों के चयन का कैलेंडर जारी हो गया है।इसमें जिले के खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। इसके लिए चयन ट्रायल के जरिए कुल 16 खेलों के लिए 705 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। खिलाड़ियों के लिए 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्रीडाधिकारी डॉक्टर अतुल सिन्हा ने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के लिए होने वाले चयन ट्रायल में खिलाड़ियों की उम्र 1 अप्रैल 2022 के आधार पर काउंट की जाएगी। अलग अलग खेलों में अलग अलग ऐज क्राइटेरिया रखा गया है। जैसे जिम्नास्टिक और तैराकी खिलाड़ियों की आयु अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। तो वहीं क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, वाॅलीबॉल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, कबड्डी, जूडो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बाक्सिंग, बैडमिंटन, तीरंदाजी व टेबुल टेनिस आदि के खिलाड़ियों की आयु अधिकतम 15 वर्ष निर्धारित है।वहीं वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन व टेबल टेनिस के बालकों का चयन ट्रायल 13 अप्रैल, बालिका वर्ग का ट्रायल 15 अप्रैल को आयोजित होगा। 16 अप्रैल को बालक वर्ग के क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल व तीरंदाजी का ट्रायल होगा व कबड्डी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी की बालिकाएं 17 अप्रैल को ट्रायल दे सकेंगी। इसी क्रम में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो व हैण्ड बाल के बालक खिलाड़ी 18 अप्रैल को व एथलेटिक्स, हैंडबॉल की बालिका खिलाड़ी 19 अप्रैल को अपना ट्रायल देंगी।
बता दें कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास योजना के तहत खिलाड़ियों को छात्रावासों में प्रवेश देकर प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई, खाना, चिकित्सा का भी ध्यान रखा जाता है। इन्हीं प्रशिक्षणों, प्रतियोगिताओं के माध्यम से नेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार होते हैं।
खेल कूद
नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में बलिया के नीरज को यूपी की कमान!

बलिया। उत्तर प्रदेश यूथ पुरुष टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी बलिया के नरहीं निवासी नीरज राय को मिली है। टीम भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के तत्वावधान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में आगामी 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली ’23वीं राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप’ में भाग लेने वाली है। बता दें नीरज राय वॉलीबॉल एसोसिएशन बलिया की तदर्थ समिति के सदस्य हैं और बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद तैनात हैं। जिन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने नीरज राय को नामित किए जाने की सूचना दी है।
गौरतलब है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के समन्वय से उत्तर प्रदेश यूथ पुरुष और महिला वॉलीबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 1 से 10 अप्रैल तक स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत में संचालित हो रहा है। जहां से चयनित वॉलीबॉल टीम 10 अप्रैल को रुद्रपुर के लिए रवाना होगी।वहीं नीरज राय को मैनेजर बनाए जाने पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन का आभार जताया।नीरज की इस उपलब्धि पर बलिया खेल अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, उप्र वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्याय बीएन मिश्रा, प्रयागराज वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, स्वैग कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय, अजय प्रताप साहू, संजय सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शोएब, प्रदीप कुमार आदि ने बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश यूथ वॉलीबॉल टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।
खेल कूद
बास्केट बॉल टूर्नामेंट के लिए बलिया के युवा कल्याण अधिकारी का हुआ चयन

बलिया। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बास्केट बॉल टूर्नामेंट के लिए बलिया के युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव का सिलेक्शन हो गया है। अब वह सेंट्रल टीम की ओर से खेलेंगे। नेशनल टूर्नामेंट के लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू भी कर दी है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रय सीडीओ प्रवीण वर्मा और खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी को दिया। कहा कि उनके प्रोत्साहन से ही उन्होंने टूर्नामेंट में जगह बनाई है। और अब नेशनल खेलने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। और नेशनल में भी जीत का परचम लहराएंगें।
बता दें हर साल खेल निदेशालय की ओर से अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। चयन के लिए फिजिकल टेस्ट में खिलाड़ी को कम से कम 14 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इसमें टेनिस, वॉलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, शतरंज, भारोत्तलन, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी आदि खेलों के लिए खेल में रुचि रखने वाले अधिकारियों का चयन किया जाता है। बलिया युवा कल्याण अधिकारी रामानुज ने भी पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता और फिर स्टेट ट्रायल को पास कर टूर्नामेंट में जगह बनाई।
दरअसल जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का ट्रायल 10 जुलाई को दिया था, उनका चयन मंडल के लिए हुआ। इसके बाद 13 जुलाई को गोरखपुर में स्टेट ट्रायल में भी वह सफल हो गए और उनका चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बास्केट बाल टूर्नामेंट के लिए हो गया। रामानुज यादव ने बताया कि नेशनल खेलने के लिए अभी से वह प्रैक्टिस में जुटे हैं। बताया कि इस सफलता के पीछे सीडीओ प्रवीण वर्मा व खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी का प्रोत्साहन रहा।
featured
खेल मंत्री के जिले में स्टेडियम का हाल: खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएं कि हालत?

बलिया। लोकतंत्र में जनता वोट डालकर अपना जनप्रतिनिधि चुनती है। उम्मीद करती है कि क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। विकास के सपने संजोती है। लेकिन जनप्रतिनिधि जनता और इलाके के विकास को भूलकर अपने निजी विकास पर ज्यादा ध्यान देते हैं। आम तौर पर सुविधाएं जनता तक पहुंचने के बजाय मंत्रियों के बंगले पर ही ठहर कर रह जाती है। उत्तरप्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी का गृह जिला बलिया है। ले्किन बलिया को आज भी विकास और सुविधाओं का इंतजार है। कहने को तो उपेंद्र तिवारी खेल मंत्री हैं लेकिन उनके गृह जिले में बच्चों को खेलने के बने स्टेडियम में एक भी सुविधा नहीं हैं। मानसून की पहली ही बारिश में वीर लोरिक स्टेडियम इन दिनों टापू में तब्दील हो गया है। स्टेडियम के क्या अंदर क्या बाहर चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। निकासी की कोई व्यवस्था न तो क्रिड़ाधिकारी द्वारा की गई है और न ही नगर पालिका प्रशासन द्वारा। ऐसा भी नहीं है समस्या इसी साल उत्पन्न हुई है। हर साल की स्थिति यही है। लेकिन फिर भी अधिकारियों के गैर जिम्मेदराना रवैये और खेल मंत्री की नजरअंदाजगी के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।
स्टेडियम में तीन खेलों का प्रशिक्षण– मौजूदा समय में वीर लोरिक स्पोट्र्स स्टेडियम में तीन खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। बास्केटबॉल, हॉकी व बैडमिंटन। इन खेलों में कुल ५० से ऊपर बच्चे पंजीकृत है। लेकिन आलम यह है कि अभी एक महीने से सारा खेल प्रशिक्षण बाधित चल रहा है।
मंत्री आवास के ठीक बगल में स्टेडियम लेकिन मंत्री जी का ध्यान नहीं– खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी का आवास भी वीर लोरिक स्पोट्र्स स्टेडियम के ठीक बाहर टैगोर नगर में है। ऐसे में जाहिर सी बात है मंत्री जब-जब जिले में आते हैं एक नजर तो जरूर ही उनकी स्टेडियम पर जाती है फिर भी सब कुछ देखकर समस्या का निदान न करना मंत्री पद के साथ भी छलावा है।साल गुजरें, सरकारें बदली लेकिन हालात जस के तस– वर्तमान में भाजपा की सरकार है और खेल मंत्री भी जिले से है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मंत्री के जमाने में भी यानी जिस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी उस समय भी बरसात के समय हर साल स्टेडियम को यही दुर्दशा झेलना पड़ता था।वहीं क्रिड़ाधिकारी डा. अतुल सिन्हा का कहना है कि पानी निकासी के लिए प्रबंध किया जा रहा है लेकिन तनिक बरसात में फिर पानी लग जा रहा है। नगर पालिका तथा जिला प्रशासन से स्थायी समाधान के लिए पत्र लिखा गया है।
-
बलिया23 hours ago
बलियाः मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे की मौत
-
featured1 week ago
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट निरस्त, इसकी जगह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को किया जाएगा विकसित
-
featured1 week ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वेः इन गांवों के किसानों से जल्द खरीदी जाएगी जमीन
-
featured3 days ago
बलिया-वसूली के लिए बिजली विभाग ने निकाला नया तरीका!
-
बलिया स्पेशल3 weeks ago
देश के टॉप 40 जर्नलिस्ट में बलिया के पत्रकार ने मारी बाजी
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः विवाह कर लौटे प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने किया विरोध, अब गांव के बाहर रहेंगे दंपति
-
बलिया1 week ago
बलिया से लखनऊ जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल
-
बलिया4 days ago
बलियाः स्कूल बस में चढ़ कर बदमाशों ने लहराया तमंचा, की फायरिंग, छात्र को पीटा