Connect with us

बलिया

बलियाः रामगोविंद चौधरी का बयान, चुनाव हारा, राजनीति नहीं, निकाय चुनाव में जनता ने आर्शीवाद दिया

Published

on

उत्तरप्रदेश में 11 मई को मतदान हुआ था। 13 मई को चुनाव का परिणाम आया। परिणाम के बाद जीतने वाली पार्टी में जश्न और हारने वाली पार्टी में उदासी का माहौल है।

बलिया के बांसडीह विधानसभा में चार नगर पंचायत हैं। मनियर, बांसडीह, सहतवार और रेवती। इस विधानसभा की बीजेपी विधायक केतकी सिंह है। इससे पहले सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी यहां से विधायक रहे।

अब निकाय चुनाव में मनियर, बांसडीह और सहतवार में सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज कराई। इस जीत पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कहा कि आठ बार विधायक रहा हूं। 9 वें बार चुनाव में हार हुई। लेकिन बांसडीह विधानसभा की जनता के बीच हमेशा रहा हूं। जिसका परिणाम निकाय चुनाव में साफ झलक रहा है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा इस विधानसभा में चार नगर पंचायत है। जिसमें तीन पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता ने खुले दिल से वोट दिया। परिणाम स्वरूप जीत दर्ज हुआ। कारण एक ही है कि सपा हवा में बात नही करती। जमीन पर रहकर समाजवादियों ने सेवा किया है मुझे कहने में कोई गुरेज़ नही। मैं चुनाव जरूर हार गया था,किंतु राजनीति नही हारा जिसके कारण सब कुछ सामने है।

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि झूठ बोलकर कब तक चला जायेगा। पब्लिक है सब जानती है। इधर पूरे प्रदेश में बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर के प्रयास से रसड़ा नगर पालिका पर बीएसपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में माल्देपुर-कदम चौराहा फोरलेन के लिए हो रहा सत्यापन, कई मकान और दुकानों पर संकट !

Published

on

बलिया को जाम से राहत दिलाने के लिए माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4.455 किमी लंबे फोरलेन निर्माण का काम अब धरातल पर उतरने लगा है। जिसकी जिम्मेदारी PWD को मिली है। माल्देपुर मोड़ से नाला निर्माण भी हो रहा है। फोरलेन की जद में कई मकान और दुकानें आ रही हैं। क्योंकि कम से कम 18 मीटर चौड़ाई की जरूरत है। जमीन कम पड़ी तो संबंधित निर्माण कराने वालों को नोटिस जारी होगा। इसको लेकर NH-31 किनारे के लोगों में खलबली मची है।

बता दें करीब 8 महीने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने सांसद की पहल पर माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन बनाने और दोनों तरफ आरसीसी ढक्कनयुक्त नाला बनाने के लिए 48.95 करोड़ की स्वीकृत किए थे यह मार्ग पहले NHAI के जिम्मे था लेकिन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे निर्माणकार्य भी NHAI के पास होने के कारण माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन निर्माण की जिम्मेदारी PWD के निर्माण खंड को दी गई।


अब लोक निर्माण विभाग की ओर से अनुबंधित कार्यदायी संस्था की ओर से फोरलेन के दोनों तरफ बनने वाले नाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस बीच कार्यदायी संस्था की ओर से NH-31 के पटरियों तक बने कई मकान और निर्माण को चिह्नित किया है। अब PWD चिह्नित मकानों के पास सड़क निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता का सत्यापन करा रहा है।

यातायात को मिलेगी ‘रफ्तार’- NH- 31 पर माल्देपुर से लेकर कदम चौराहा तक कई जगह जाम प्वाइंट बने हुए हैं। टू लेन सड़क होने के कारण आए दिन जाम लगता है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब फोरलेन सड़क बन जाने के बाद समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके अलावा इस मार्ग पर लागू नो इंट्री से भी भारी वाहनों को मुक्ति मिल जाएगी।


इधर लोक निर्माण विभाग में निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने निर्माण को चिह्नित कर रिपोर्ट दी है। विभाग की ओर से भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। मौके पर जमीन पर कम होने पर ही निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई होगी। कोशिश है कि किसी का निर्माण नहीं तोड़ना पड़े। नाला निर्माण का कार्य शुरू है, लोगों को सड़क की जमीन स्वत: खाली कर देना चाहिए ताकि निर्माण में बाधा न आए।

Continue Reading

featured

बलिया की बिपाशा चौबे ने पास की SSC CGL की परीक्षा, बनीं एक्साइज इंस्पेक्टर

Published

on

बलिया। स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर II संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGL 2022 की फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बलिया की बिपाशा चौबे का सिलेक्शन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।

बलिया की हरपुर बस्ती की रहने वाली बिपाशा चौबे का चयन CGST और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। बता दें बिपाशा चौबे ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट किया है ग्रेजुएशन इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरा किया है। और एग्जाम की तैयारी उन्होंने अपनी बड़ी बहन के यहां रहकर की थी।

वहीं बिपाशा चौबे ने सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं।  

Continue Reading

बलिया

बलिया- निर्माणाधीन नाले और PWD के डाक बंगले के भवन का डीएम ने लिया जायजा

Published

on

बलिया। मंगलवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने माल्देपुर से कदम्ब चौराहे तक बनने वाले 4.65 किमी नाले का निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि नाला निर्माण के स्थलों का चिन्हाकन करें ताकि लोगों को पहले से ही पता चल सके कि यहां निर्माण कार्य होने वाला है। साथ ही यातायात बाधित ना हो इसकी भी पहले से व्यवस्था की जाए।

इधर अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी तक 700 मीटर का काम हो गया है। बाकी कार्य अक्टूबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कार्य की महत्वता को देखते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जाए जिससे कि कार्य जल्दी से जल्दी हो सके।

वहीं जिलाधिकारी ने PWD के डाक बंगले में निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। और निर्देश दिया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बार भवन के चारों तरफ बाउंड्री वाल का सौंदर्यीकरण हो। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने भवन के कक्षो और शौचालयों का निरीक्षण किया और PWD निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र वर्मा को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!