फेफना
बलिया – माल्देहपुर से कदम चौराहे तक 49 करोड़ में होगा सड़क चौड़ीकरण

बलिया में लोगों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है। क्योंकि NH-31 पर माल्देहपुर चौराहे से कदम चौराहे तक सड़क को चौड़ीकरण को मंजूरी मिल गई है। जिसके लिए करीब 48. करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिसकी जानकारी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी। साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बलियावासियो की ओर से धन्यवाद दिया।केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पत्र भी जारी किया। जिसमें जानकारी दी गई है कि NH-31 पर माल्देहपुर चौराहे से कदम चौराहे तक के खण्ड के दोनों तरफ स्थायी नालियों के साथ 4 लेन सड़क के चौड़ीकरण की मंजूरी दे दी गयी है, जिसकी कुल लंबाई 4.6 किमी. है इसके लिए 48.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। सड़क चौड़ीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा।
इस पत्र को शेयर करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने दी। साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बलियावासियो की ओर से धन्यवाद दिया। और अपनी खुशी जाहिर की।




फेफना
बलिया के जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन

बलिया के जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव एवं हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय, चितबड़ागांव के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रांगण में आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गणेश वंदना गीत छात्र मंजीत पाण्डेय एवं नृत्य छात्रा प्रिती गुप्ता द्वारा प्रस्तुत कर प्रारम्भ हुआ। इसके उपरांत सरस्वती वंदना प्रज्ञा, प्रिया, स्वाति,सरिता के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री हीरानंद सिंह पूर्व प्रवक्ता मर्चेंट इंटर कॉलेज एवं श्री विजय नारायण यादव सेवानिवृत्ति श्री शिव प्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज टीका देवरी, नगपुरा को महाविद्यालय के प्रबंधक श्री धर्मात्मानंद जी एवं प्रबंध निदेशक श्री तुषार नन्द जी द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र एवं पुस्तक से सम्मानित किया गया।
अगले क्रम में विधि पंचम सेमेस्टर के छात्र आर्यन राय द्वारा शिक्षक के सम्मान में ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के छात्र ओंकार प्रसाद, अमरजीत, सर्वेश कुमार, बृजेश कुमार तथा छात्रा खुशबू, अन्य निधि, अल्पना प्रज्ञा, अनुराधा, शिवानी शुक्ला, अनामिका, वैष्णवी, प्रभावती, उषा इत्यादि ने अपने-अपने भाषण, गीत तथा नृत्य इत्यादि प्रस्तुत किया गया। शिक्षक गण की तरफ से डॉ शौकत खान,डॉ उदय नारायण, डॉ विनोद यादव इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जमुना राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंगद गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अभय श्रीवास्तव के साथ ही साथ डाॅ तेज प्रकाश पांडे, डॉ राकेश पांडेय, अविनाश पांडे, नीरज यादव, प्रीति मिश्रा, डॉ विपिन गुप्ता के साथ ही साथ महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे। सम्मानित शिक्षक द्वारा महाविद्यालय के प्रबंधक जी को क्षेत्र के मालवीय के रूप में सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ब्रजेश गुप्ता एवं श्रीमती आरती पाण्डेय द्वारा किया गया।
फेफना
बलिया नाव हादसे में लापता युवक का शव बरामद

बलियाः फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए नाव हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक नाव हादसे में लापता था। जिसका शव आज एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।
बता दें कि गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार के दौरान नाव हादसा हो गया था। नाव पर करीब 30 लोग सवार थे। तीन महिलाओं के शव बरामद हुए है, जिनकी पहचान हो चुकी है। घटना के तत्काल बाद डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंच गये।
हादसे के बाद कुछ लोग लापता थे, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम पहुंची। मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष फेफना रोहन राकेश ने बताया कि मंगलवार की सुबह बरामद शव की शिनाख्त नवानगर निवासी सुरेन्द्र यादव (32) पुत्र स्व. शिवपूजन यादव के रूप में हुई है।
इधर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना ऱहा। एनडीआरएफ टीम पहुंच कर लापता की तलाश में जुट गयी।
featured
चितबड़ागांव नगर पंचायत की मतगणना में धांधली का आरोप, अनशन पर बैठे चेयरमैन प्रत्याशी

बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत के निकाय चुनाव के बाद हुई मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हारे हुए प्रत्याशी नगर पंचायत कार्यालय परिसर के बाहर तीन दिवसीय अनशन पर बैठे गए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से की गई धांधली के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी।
चुनाव के बाद मतगणना के दिन प्रत्याशियों ने मतगणना में प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी भाजनी पड़ी थी।
चेयरमैन प्रत्याशी रहे बृज कुमार सिंह और राजू सिंह डब्बू ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को सत्ता और एक पूर्व मंत्री के दबाव में फर्जी तरीके से जीत दिलाने दिलाई गई है।
धरने पर बैठे बृज कुमार सिंह का कहना है कि हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से शुरू है। तीन दिवसीय अनशन के बाद आंदोलन की अगली रणनीति बना कर इस लड़ाई को और आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सील टूटी मतपेटियों की जबरन गिनती कराई गई। भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला दी गई।
इस मामले पर एसडीएम प्रशांत का कहना है कि मतगणना के दौरान आपत्ति करने वाले उम्मीदवारों से बातचीत हुई थी। उस समय वह तय हुआ था कि न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे। कोर्ट का जो आदेश आएगा, जिला प्रशासन उसका पालन करेगा।
-
featured1 week ago
बलिया में धारा 144 लागू, इतने महीने तक जारी रहेगा प्रतिबंध!
-
featured2 weeks ago
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर बलिया में केस दर्ज
-
बलिया1 week ago
बलिया का कटहल नाला अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू, प्रशासन नहीं उठा रहा ठोस कदम
-
बलिया5 days ago
बलिया के आद्याशंकर यादव बने सपा के प्रदेश सचिव
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः जिला स्तरीय वॉलीबाल टीम में हुआ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं का चयन
-
बलिया3 weeks ago
जमुनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, स्वरोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित
-
बलिया4 days ago
बलियाः जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता
-
featured1 week ago
बलिया में डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार, आरोपी के पास से 15 लाख रुपये के आभूषण बरामद