Connect with us

बलिया

पीपीपी मॉडल पर एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा बलिया रोडवेज स्टेशन, कवायद तेज

Published

on

बलिया के रोडवेज स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरु कर दी है। शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में बस स्टेशन के आधुनिकीकरण से जुड़ी पत्रावली प्रस्तुत हुई।

बता दें कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बीते 19 अगस्त को बलिया आए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से जब रोडवेड स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की घोषणा की, तब से पूरा प्रशासनिक अमला घोषणा को धरातल पर उतारने की तैयारी में जुट गया।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विधानसभा क्षेत्र बलिया के बस स्टेशन का विकास पीपीपी मॉडल पर होना है। इसके लिए दिल्ली की कंपनी एनबीसीसी को आधुनिकीकरण का जिम्मा सौंपा गया था। कंपनी के अधिकारियों और सर्वेयर की तीन सदस्यीय टीम ने रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण कर रिपोर्ट निगम के एमडी को प्रेषित की थी।

रिपोर्ट में 4,451 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बस स्टेशन के आधुनिकीकरण की बात कही। सर्वे के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने बस स्टेशन परिसर में मल्टी स्टोरी भवन बनाने और एआरएम कार्यालय को शिफ्ट करने की कार्य योजना भी बनाई थी। कार्ययोजना के मुताबिक स्टेशन परिसर में रैंप बनाने, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय डॉरमेट्री और फूड प्लाजा, डिपार्टमेंटल स्टोर, सामान क्लॉक रूम, पार्सल-कूरियर बुकिंग ऑफिस, कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग, बस इंफार्मेशन, वाटर एटीएम और हाइजेनिक प्रसाधन सुविधाओं के साथ साथ लैंड स्केपिंग, गो-ग्रीन परिसर और रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि लगाने की भी योजना है।

यूपी राज्य परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर पीपीपी मॉडल के तहत कार्य करने वाली कंपनी के इंजीनियरों और सर्वेयर ने निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट शासन और निगम के एमडी को प्रेषित कर दी है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ होगा।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

featured

बलियाः 65 करोड़ की लागत से बनेगा भृगु कॉरीडोर

Published

on

बलिया में विकास की धारा फिर बहेगी। 65 करोड़ की लागत से भृगु कॉरीडोर के साथ ही चित्रगुप्त मंदिर और शहीद पार्क में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद में छह स्थानों पर प्रवेश द्वार भी बनाए जाएंगे।

परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह इस परियोजना को लेकर बेहद गंभीर थे और उनके प्रयास के बाद इस परियोजना को मंजूरी मिली है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद की बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने डीएम के सामने इसका प्रजेंटेशन दिया था।

अब परियोजना का अनुमोदन किया गया था। शासन ने स्वीकृति परियोजना में कुल 3 फेज में विकास कार्य कराए जाएंगे। पहले फेज में भृगु मंदिर को विकसित किया जाएगा। अब मंदिर के विकास के साथ ही गंगा नदी से मंदिर तक रास्ते आदि का निर्माण भी किया जाएगा। दूसरे फेज में चित्रगुप्त मंदिर को विकसित किया जाएगा। यहां भृगुमंदिर परिसर में ही स्थित है।योजना बनाते समय महर्षि भृगु के गंगा नदी के पार परसिया स्थित मूल आश्रम को मंदिर से जोड़ने की बात भी कही गई थी। ये जल मार्ग से होना था। स्वीकृत योजना में गंगा नदी से मंदिर कर रास्ते की बात है। परियोजना के तहत सभागार, कांफ्रेंस हॉल, पेयजल के लिए वॉटर कूलर, यात्रा निवास और शौचालय का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही तीसरे फेज में शहर के चौक स्थित शहीद पार्क का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही यहां स्थापित महात्मा गांधी की नई प्रतिमा भी लगाई जाएगी। साथ ही यहां एक लाइब्रेरी का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले छह मार्गों पर प्रवेश द्वार का भी निर्माण किया जाएगा। इन सभी को लेकर भृगु कारीडोर तैयार होगा।

पर्यटन विभाग एडीओ अनिल सक्सेना ने बताया कि भृगु कारीडोर के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इसे स्वीकृत कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था भी तय कर दी गई है। उम्मीद है कि अप्रैल तक कार्य शुरू हो जाएगा।

Continue Reading

बलिया

बलिया – रेलवे लाइन पार करते समय हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से किसान की मौत

Published

on

बलिया। बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन के फाटक के पास हादसा हो गया। जहां रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक बांसडीह रोड रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पार करते समय सद्भावना एक्सप्रेस से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त मनियर थाना के देवरार गांव निवासी किसान अजीत कुमार सिंह के रूप में हुई। घटना की जानकारी होने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के 3 लड़के और एक लड़की है। मृतक की दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Continue Reading

बलिया

बेल्थरा रोड MLA हंसु राम ने गिनाई 1 साल की उपलब्धि, कहा – विधायक बनना छट्ठू राम के भाग्य में नहीं

Published

on

बलिया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक हंसु राम ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में अपने विधायक चुने जाने के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों गिनाने के साथ ही आगामी कार्ययोजना के बारे में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने बिल्थरा रोड विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की बात कही।

विधायक ने बताया कि बेल्थरा रोड विधानसभा में प्रवेश करने वाले 6 मार्गों पर महाराजा सुहेल देव, डॉ. राम मनोहर लोहिया, सरदार वल्लभ भाई पटेल,अटल बिहारी वाजपेई, जननायक चन्द्र शेखर और बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। तुर्तीपार श्मशान घाट पर यात्री शेड प्रस्तावित है। छोटे-बड़े 30 मार्गों के विशेष मरम्मत हेतु 4 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। सोनाडीह में मिनी स्टेडियम और बिल्थरारोड में स्टेडियम के लिए कोशिश जारी है।
जन प्रतिनिधि की नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि मैंने किसी को जन प्रतिनिधि नहीं बनाया। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी छट्ठू राम द्वारा एक समारोह में मंच से किए गए कटाक्ष पर उन्होंने कहा कि वह बहुत ही विद्वान व्यक्ति हैं उस तरह का व्यक्ति जब ज्यादा विद्वान हो जाता है तो उसकी समझ विपरीत दिशा में चली जाती है। जो आदमी पार्टी का और बाबा साहेब का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा? लालू प्रसाद यादव के कथन को दोहराते हुए कहा कि जैसे आडवानी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है ठीक उसी प्रकार छट्ठू राम का बिल्थरा रोड से विधायक होना लिखा ही नहीं है।

आखिरी में विधायक हंसु राम ने स्थानीय मीडिया कर्मियों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरबाज खान, मिथिलेश राजभर, मुरली यादव, जयप्रकाश यादव, राजनाथ यादव, राजबहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र रामपुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!