बलिया
बलियाः अभद्रता करने पर डीआईओएस ऑफिस के वरिष्ठ सहायक निलंबित

बलिया। जीआईसी बलिया के प्रवक्ता अरुल के साथ अभद्रता करने पर जेडी ने डीआईओएस के बाबू को सस्पेंड कर दिया है। डीआईओएस कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यअवधि के दौरान डीआईसी प्रवक्ता के साथ अभद्रता की गई थी।
जिसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल योगेंद्र कुमार सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अफसर अली के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। निलम्बन अवधि में अफसर अली, वरिष्ठ सहायक को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,पकवाईनार, बलिया से सम्बद्ध कर दिया है। जेडी ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि अफसर अली को प्रश्नगत प्रकरण में अलग से आरोप पत्र निर्गत किया जायेगा।



बलिया
बलियाः फोरलेन लिंक रोड के लिए 238 फुट चौड़ी जमीन का होगा अधिग्रहण

बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के नए अलाइनमेंट के लिए 238 फुट चौड़ी जमीन अधिगृहित की जाएगी। इसको लेकर किसान काफी परेशान हैं क्योंकि फोरलेन का निर्माण होने से कई खेतों के दो टुकड़े हो जाएंगे। ऐसे में किसानों की खेती प्रभावित होगी।
वहीं खेत कटने से सड़क के दूसरे ओर जाना भी मुश्किल होगी। दूसरी ओर 100 से अधिक पेड़ भी काटने होंगे। इस एक्सप्रेस वे के बनने से गड़हांचल के भरौली, बघौना, एकौनी, टुटुवारी आदि गांवों के किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। बघौना गांव के किसानों का कहना है कि कई जमीनें के आधे से अधिक हिस्सा अधिग्रहण के दायरे में आ रहे हैं ऐसे में शेष जमीनों पर खेती करना काफी मुश्किल होगा।
क्योंकि खेतों दो टुकड़ों में बंट जाएंगे। किसानों के खेत के बीच से सड़क गुजरेगी। चकमार्ग और नाली भी खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा भरौली से करीमुद्दीनपुर तक बनने वाले फोरलेन के बीच 100 से अधिक पुराने पेड़ों को काटना भी पड़ेगा।
बता दें कि बिहार से यूपी को जोड़ने के लिए यह कवायद शुरु हुई है। पहले गंगा पुल के बाद भरौली से हैदरिया तक फोरलेन लिंक रोड बनाकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने की तैयारी थी लेकिन अब भरौली से फोरलेन लिंक रोड ग्रीनफील्ड से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए कुल 8 लेन बननी है, इसमें 238 फुट चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण होगा। हालांकि अभी इसका खुलासा विभाग की ओर से नहीं किया जा रहा है।
featured
बलिया में सनसनीखेज वारदात, थप्पड़ मारने पर युवती की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

बलिया की कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहेरी में युवती की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। जहां 19 वर्षीय सोनू उर्फ दिलशाद ने युवती को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी खुद कोतवाली पहुंच गया और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी सनकी दिमाग का बताया जा रहा है। पुलिस के सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार अलसुबह की है। बहेरी का रहने वाला सोनू पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। लेकिन युवती ने उसको थप्पड़ मारकर मुकदमे में फंसा कर जीवन खराब करने की धमकी दी थी। तभी से युवक युवती की हत्या की फिराक में था।
रविवार सुबह सोनू ने युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और खुद कोतवाली पहुंच गया। यहां उसने पुलिस वालों से कहा कि वह हत्या करके आया है। जिसके बाद कोतवाली में हड़कंप मच गया। आलाधिकारियो को सूचना देने के साथ ही शहर कोतवाल घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जिला अस्पताल पहुंच गये। सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक डीपी त्रिपाठी भी जिला अस्पताल पहुंच गये। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।
बलिया
बलिया- केपी मेमोरियल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने निकाली तिरंगा यात्रा

बलिया: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केपी मेमोरियल महाविद्यालय, सुहवां रतसर की ओर से शनिवार तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रबंधक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह से हाथ में तिरंगा लिए इस यात्रा में प्रतिभाग किया। देशभक्ति नारे के उद्घोष के साथ पूरे रतसर कस्बे में भ्रमण किया गया।
प्रबन्धक अमित यादव ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि हम सब स्वतंत्रता सप्ताह और हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से हम आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए अमर सेनानियों व वीर सपूतों को याद करते हुए उनको सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ऑफिसर मो.असलम, धर्मेंद्र यादव, सोनू यादव, जयराम सहित सभी स्टाफ शामिल थे।
-
featured2 weeks ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
featured1 week ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में प्राइवेट चिकित्सा व निर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाई, कई अस्पताल सील
-
featured5 days ago
बलिया- सड़क से लेकर अस्पताल तक खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम
-
बलिया2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस की निर्माण प्रक्रिया शुरू, खत्म होंगे कई चक मार्ग
-
featured2 weeks ago
बलिया के यात्रियों से भरी बस ऋषिकेश में पलटी, 1 की मौत, 67 घायल, सांसद ने DM से की बात
-
बलिया2 days ago
बलिया में युवक की चाकू मार कर हत्या