निकाय चुनाव
बलिया में निकाय चुनाव से पहले सपा को झटका, राणा योगेंद्र हजारों कार्यकर्ता के साथ BJP में शामिल

बलिया। उत्तरप्रदेश की बड़ी पार्टियों में दल बदल जारी है। जहां निगम चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। क्योंकि बलिया में राणा योगेंद्र विकर्म सिंह मण्डलु अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
बांसडीह विधायक केतकी सिंह और सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा के आवास पर राणा योगेंद्र विकर्म सिंह मण्डलु ने भारतीय जनता पार्टी में प्राथमिक सदस्यता ली। उनके साथ हजारों लोग भाजपा में शामिल हुए। हालांकि अब देखना होगा कि आगामी निगम चुनाव पर इसका कितना असर पड़ता है।




featured
‘बलिया में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी’

बलिया। नगर निकाय चुनाव-2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बलिया स्थित कोतवाली में चुनाव में खड़े उम्मीदवारों और सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रत्याशियों को अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने के लिए कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें। 10 मई को पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच जाएंगी। सब से अनुरोध है कि पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार की सत्कार की व्यवस्था ना करें।
इससे अन्य पार्टियों में गलत मैसेज जाता है। 11 मई को मतदान है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा। पोलिंग एजेंट उसी वार्ड का सदस्य होना चाहिए। किसी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को पोलिंग एजेंट नहीं बनाया जाएगा।अपने पोलिंग एजेंट को समय से भेजे। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के लिए एक वाहन और सदस्य के लिए कोई वाहन अनुमन्य नहीं है। उसमें मतदाताओं को लाने ,ले जाने के लिए कोई सुविधा नहीं होगी। मतदान करने लोग अपने वाहन से ही जाएंगे। जनपद बलिया में शांति और निष्पक्ष चुनाव होगा इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है। यदि कोई चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें। कोशिश रहेगी किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए। यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही होगी। चुनाव में यदि कोई बाधा डालने का प्रयास करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से चुनाव पर नजर रखी जाएगी। कोई भी वोटरों को डराने धमकाने का प्रयास ना करें। मतदान के दिन किसी बाहरी व्यक्ति को अपने घर में शरण ना दें। यदि ऐसा है तो पुलिस को सूचना दें। मतदान वाले दिन शांति व्यवस्था बनाए रखें।
निकाय चुनाव
बैरिया में भाजपा प्रत्याशी शांति देवी के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ा जोर

बलिया। नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर गए हैं। प्रत्याशी घर-घर जनसंपर्क कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में नगर पंचायत बैरिया में निवर्तमान अध्यक्ष एव भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शांति देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने बुधवार को नगर के मानिक छपरा और रकबा टोला मिर्जापुर, बहादुरा टोला, जगदेवा ढाही में घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से विकास के नाम पर दोबारा सेवा का मौका देने की अपील की।
शांति देवी के जनसंपर्क अभियान में कई सारे कार्यकर्ता भी शामिल हैं। शांति देवी चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे लगातार जनता से संपर्क बनाए हुए हैं और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही हैं। जनता का समर्थन भी उन्हें मिलता हुआ दिखाई दे रहा है।
शांति देवी के जनसंपर्क अभियान में बुल्लु पाल, राकेश पासवान, जितेंद्र गोड, साबिर अंसारी, शकील अंसारी, उपेंद्र राय सिकु मिश्र, दारोगा वर्मा, सोनु यादव, भीम यादव, जीत वर्मा, पंकज वर्मा, विक्की गोड, अशोक यादव, शंभु पासवान, सत्येंद्र पासवान, लुटावन राम आदि रहे।
featured
निकाय चुनाव- बलिया में सबको चौका सकती है भाजपा, प्रत्याशी पर मंथन पूरा

बलिया। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष के नामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मंथन पूरा हो गया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि एक दो दिन में बीजेपी (BJP) अपनी सूची जारी कर सकती है।
बीजेपी अपने फैसलों से सबको चौकाती आई है। एक बार फिर पार्टी का फैसला बलिया के लिए हैरान करने वाला हो सकता है। रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने नेता लक्ष्मण गुप्ता को नगर पालिका बलिया से प्रत्याशी बनाकर कड़े मुकाबले की बुनियाद रखी है। सूत्रों की माने तो इसी को देखते हुए बीजेपी अपनी रणनीति में बदलाव करने जा रही है।
हालंकी सपा केउम्मीदवार के ऐलान से पहले बीजेपी ने तकरीबन एक नाम तय कर लिया था, लेकिन सपा से लक्ष्मण गुप्ता का नाम सामने आने के बाद पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करन पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार अपने किसी पदाधिकारी को मैदान में उतार सकती है। हालांकि जिस पदाधिकारी का नाम भेज गया है वो खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो नगर पालिका अध्यक्ष के नाम पर चर्चा करते वक्त जातीय समीकरण का भी खास ध्यान रखा गया है। सूत्र ने यहाँ तक बताया कि बलिया में बीजेपी भी इस बार पिछड़े वर्ग से ही प्रत्याशी घोषित कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो कई दावेदारों का चुनाव लड़ने का ही सपना ध्वस्त हो जाएगा।
-
featured1 week ago
बलिया में धारा 144 लागू, इतने महीने तक जारी रहेगा प्रतिबंध!
-
featured2 weeks ago
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर बलिया में केस दर्ज
-
बलिया1 week ago
बलिया का कटहल नाला अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू, प्रशासन नहीं उठा रहा ठोस कदम
-
बलिया5 days ago
बलिया के आद्याशंकर यादव बने सपा के प्रदेश सचिव
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः जिला स्तरीय वॉलीबाल टीम में हुआ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं का चयन
-
बलिया3 weeks ago
जमुनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, स्वरोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित
-
बलिया4 days ago
बलियाः जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता
-
featured1 week ago
बलिया में डेढ़ दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाला चोर गिरफ्तार, आरोपी के पास से 15 लाख रुपये के आभूषण बरामद