Connect with us

सिकंदरपुर

बलिया: पेट्रोल पंप पर फर्जीवाड़ा, प्रशासन पर उठे सवाल

Published

on

बाइक से तेल निकालकर बोतल में लिए अरुण कुमार संगम

बलिया ज़िले के सिंकदरपुर में तेल पंप पर पेट्रोल देने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पेट्रोल कम देने को लेकर पंप पर कथित आरोप लगा और जमकर हंगामा भी हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए सुलह कराने का दबाव बनाया। आरोप है कि इससे पहले पंप मालिक के लोग खरीददारों को धमकी भी दे चुके थे।

मामला सिकंदरपुर के इंद्रासिनी फीलींग किसान सेवा केंद्र का है। एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर तेल पंप पर पहुंचे। इनमें नगरा के रहने वाले अभिषेक कुमार गौतम, अरुण कुमार संगम और अनुप कुमार जाटव थे। बकौल अरूण बाइक में 100 रुपए का पेट्रोल भरवाया गया। लेकिन मशीन की रीडींग 80 रुपए से शुरू होकर 100 रुपए पर ही रुक गई।

बाइक सवार युवकों ने इसका विरोध किया। अरुण कुमार संगम ने बताया कि “हम लोगों ने पंप कर्मचारियों से पेट्रोल की रीडींग कंप्यूटर पर दिखाने की बात कही। पहले वो नहीं माने और धमकाने लगे। लेकिन विरोध करने के बाद पंप के ही एक अन्य व्यक्ति ने बाइक की टंकी से तेल निकलवाकर देखा। टंकी से बमुश्किल 600 से 700 ग्राम तेल निकला था। जबकि पहले से ही थोड़ा बहुत तेल था।”

तेल कम होने पर अरुण अपने दोस्तों के साथ मिलकर विरोध करने लगे। हंगामा बढ़ा। अरुण के मुताबिक “बवाल होने पर लोग इकट्ठा हो गए। तभी युवराज विनीत पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय नाम के एक युवक ने हमें धमकी दी। हम लोगों ने पुलिस को फोन किया। सिंकदरपुर थाना के एसओ योगेश यादव आए। लेकिन उन्होंने कहा कि 100 रुपए का तेल ले लो और मामला खत्म करो। पंप के फर्जीवाड़े और हमें धमकी देने को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया।” वहीं धमकी के आरोपों पर “युवराज विनीत पांडेय उर्फ बिट्टू पांडेय ने साफ इंकार किया है। युवराज विनीत पांडेय का कहना है कि हम लोग समझा रहे थे किसी ने कोई धमकी नहीं दी है ये लोग मंगढ़त कहानी बना रहे हैं।”

क्या ये मामला सिर्फ 100 रुपए का तेल लेने पर कम मिलने का है? जिसके बाद हंगामा होता है और 3 युवकों को धमकी दी जाती है। असल सवाल ये है कि क्या ऐसी गड़बड़ी सिर्फ इस बार ही हुआ? क्या तेल पंप पर पेट्रोल-डीजल में बट्टा लगाने और रीडींग गलत दिखाकर तेल चोरी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है? सवाल ये भी है कि आखिर पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच क्यों नहीं की? आखिर क्यों इसे एक सामान्य हंगामे की तरह देखा गया और एसओ योगेश यादव ने सुलह कराने की कोशिश की?

इस खबर को दुबारा अपडेट किया गया है

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया के सपा नेता भीष्म यादव के भतीजे का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Published

on

बलिया के सिकंदरपुर नगर से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। नगर के मोहल्ला मिल्की के रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी भीष्म यादव के भतीजे अविनाश कुमार यादव का आकस्मिक निधन हो गया।

अविनाश के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों का उनके आवास पर तांता लगा है। अविनाश बहुत ही मिलनसार और सरल स्वभाव के युवक थे। वे लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूरे इलाके में माहौल गमगीन है।

बता दें कि अविनाश विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां पर उनकी इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई।

Continue Reading

बलिया

सिकंदरपुर नगर पंचायत कार्यालय पर हुई प्रथम बोर्ड की बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हुई चर्चा

Published

on

बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत में प्रथम बोर्ड की बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर हुई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सावित्री देवी की अध्यक्षता में अनुमानित आय-व्यय पर विचार सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया गया।

प्रस्तावों में मुख्य रूप से सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण, विभिन्न वार्डों में पोल स्थापित कर एलईडी और सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य कराने, नगर में जलनिकासी की व्यवस्था कराने, गुणवत्ता पूर्वक नगर की सड़कें को बनाने, नगर के विभिन्न पोखरों और तालाबों को चिन्हित कराते हुए उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

उन्होंने अतिक्रमित इलाकों से भी अतिक्रमण हटाने की बात कही। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत की दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सभासदों ने खुशी जताते हुए उनका स्वागत किया। अध्यक्ष ने सभी सभासदों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात नगर पंचायत के कार्यालय परिसर के भ्रमण के साथ अभिलेखों व समस्त कर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।

इस अवसर निर्मला देवी, सुनील तुरैया, पन्ना देवी, मन्नू अंसारी, लखी देवी, फूल मोहम्मद, जितेंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रणजीत यादव, मंजू देवी, पिंटू पाठक, रश्मि सोनी, मुन्ना हासमी, मोहम्मद रजा, मुमताज, सजंय जायसवाल, विजय जायसवाल, बजरंगी चौहान, छोटु, मनोज जायसवाल, जितेंद्र सोनी, राकेश चौहान, राजू तुरैया, अताउल्लाह खान, सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे। संचालन अधिशासी अधिकारी सिमा राय ने किया।

Continue Reading

बलिया

सिकंदरपुर में सावित्री जायसवाल ने ली अध्यक्ष पद की शपथ, मंत्री ने पूर्व विधायक संजय यादव की तारीफ की

Published

on

बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अरुण कुमार मिश्रा नें सिकन्दरपुर की नवनिर्वाचित चेयरमैन सावित्री जयसवाल माता संजय जायसवाल और 15 वार्डों के सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने संबोधन में पूर्व विधायक संजय यादव की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि सिकंदरपुर से नवनिर्वाचित चेयरमैन सावित्री जयसवाल को जिताने में इस क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव का अहम योगदान रहा। यहाँ बीजेपी को जिताने के लिए संजय यादव दिन रात एक कर दिया था और उसी का नतीजा है की आज यहाँ बीजेपी की चेयरमैन शपथ ले रही हैं।  

वहीं इस मौके पर बोलते हुए बांसडीह विधायक केतकी सिंह नें कहा कि सिकन्दरपुर के पूर्व विधायक संजय यादव का परिश्रम और मेहनत को जितना आंका जाए उतना कम है। क्योंकि इस विधानसभा में भाजपा के ही कुछ नेताओं ने इन्हें हराने में कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

कार्यक्रम में अतिथि विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, बांसडीह विधायक केतकी सिंह,भाटपार रानी विधायक सभाकुँवर, छट्ठू राम, विनोद शंकर दुबे, अरविंद राय, ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, मुख्यरूप से मौजूद रहे। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।

जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार गायक गोलू राजा और निशा उपाध्याय ने अपने गीतों के माध्यम से जनता का खूब मनोरंजन किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा अधिशासी अधिकारी सिकंदरपुर सीमा राय संजय जयसवाल विजय जायसवाल सतीश जयसवाल अनूप जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!