featured

बलिया एसपी ने खुद छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया

बलिया। अलीगढ़ में अवैध ज़हरीली शराब पीने से 14 लोगों की जान चली गई थी। योगी सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल उठे। अब अवैध शराब बनाने वालों पर यूपी पुलिस सख्त है। इसका ताजा उदाहरण बलिया जिले का है, जहां खुद बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने छापेमारी कर एक बड़े अवैध शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। एसपी बलिया विपिन ताडा की मुहिम पहले से ही अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चल रही थी। उनकी कोशिश को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है।एसपी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली व सहरसपाली में छापेमारी करके कुल 20 ड्रम रेक्टिफाइएड स्प्रिट,50 पेटी क्रेजी रोमियो ब्रांड से बनायी गयी शराब व होमियोपैथी की दवा,सैक्रीन,रैपर,ढक्कन व सैकड़ो खाली पेटी व बोतल बरामद की है।इन दोनों जगह की गई छापेमारी में अमृतपाली की बीयर की दुकान का लाइसेंसी, सेल्समैन, आटा चक्की मालिक, सहरसपाली स्थित अवैध फैक्ट्री का मकान मालिक और इस मकान को किराये पर लेने वाला आदित्य गोड को पुलिस ने फौरन हिरासत में लेकर पपूछताछ शुरू कर दी है।

बलिया पुलिस अधीक्षक अवैध शराब के खिलाफ काफी समय से काम कर रहे थे। विपिन ताडा को गोपनीय तरीके से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और उसे बेचने का काम धड़ल्ले से हो रहा है।इस सूचना को आधार बनाकर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल को इसकी तहकीकात करने को कहा। इसकी पुख्ता जानकारी होने के बाद मंगलवार की आज लगभग 5 बजे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी,शहर कोतवाल,सतनी सराय चौकी इंचार्ज की संयुक्त टीम ने अमृतपाली स्थित बियर की दुकान के बगल में आटा चक्की पर छापेमारी की तो वहां 200 लीटर वाले प्लास्टिक के ड्रम में कुल 14 ड्रम रेक्टिफाइएड स्प्रिट बरामद हुई।इसमें बियर दुकान की संलिप्तता पाये जाने पर लाइसेंसी अंजनी सोनी (चौक सिनेमा रोड), सेल्समैन दीपक, आटा संचालक अमृतपाली निवासी मनोज चौरसिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने सतीश वर्मा नाम के शख्स को हिरासत में लेकर संलिप्तता की जांच कर रही है। सतीश के अनुसार इसने आदित्य गोंड और राहुल नाम के व्यक्तियों को मकान 3500 रुपये मासिक किराये पर दिया था।

कहा कि ये लोग पेंट का काम करने के नाम पर किराये पर लिये थे। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। सूत्रों की माने तो इनसे पूछताछ के बाद शहर के कई नामचीन चेहरे भी इस अवैध धन्धे के खेल में उजागर हो सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को इस सफलता पर 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। यह स्थानीय पुलिस को इनाम स्वरूप दिया गया है।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता

बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की।…

18 hours ago

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक…

21 hours ago

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग…

22 hours ago

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के…

23 hours ago

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट…

2 days ago

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के…

2 days ago