Connect with us

बलिया

बलियाः छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर हंगामा, छात्रों ने किया कुलसचिव कार्यालय का घेराव

Published

on

बलिया में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने ने जमकर हंगामा किया। छात्र अचानक जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय पहुंच गए। छात्रा ने कुलसचिव का घेराव कर दिया। बाद में कुलसचिव के आश्वासन के बाद छात्र शांत हुए।

छात्रों की प्रमुख दो मांगे थी। पहली छात्रसंघ चुनाव की तारीख जल्द से जल्द घोषित की जाए और दूसरी विश्वविद्यालयीय परीक्षा में बैक पेपर की व्यवस्था पूर्ववत बहाल की जाए। श्री मुरली मनोहर महाविद्यालय के अलावा टीडी कॉलेज के छात्रसंघ महामंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में भी सैंकड़ों छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे।

बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने पर कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय मौके से निकल गई। जिससे छात्र नाराज हो गए और उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएन पाल का घेराव कर दिया। कुलसचिव ने कुलपति से टेलीफोन पर वार्ता की। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव की तिथि 30 सितंबर को घोषित करने और बृहस्पतिवार को होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में बैक पेपर की व्यवस्था बहाली पर चर्चा के बाद निर्णय करने का लिखित आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

वहीं, टीडी कॉलेज के छात्रों ने कुलसचिव संतलाल पाल से मुलाकात की। छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर उनका घेराव किया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि एक सब्जेक्ट के किसी एक पेपर में यदि छात्र 30 प्रतिशत से कम नंबर लाता है तो उसे बैक पेपर भरने की व्यवस्था गलत है। छात्रसंघ चुनाव की नियमावली जारी कर तत्काल प्रभाव से चुनाव कराने की मांग की।

बलिया

बलिया – पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, जमकर लाठी-डंडे, 8 लोग गिरफ्तार

Published

on

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे के साथ ही ईंट-पत्थर चले। मामले में पुलिस ने 8 लोगों गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया बुधवार को सुबह चालान कोर्ट में पेश किया गया।

मामले को लेकर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोटवां गांव में तुरहा बिरादरी और मुस्लिम समाज के कुल 8 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर करवाई की गई है। एक पक्ष के जयराम तुरहा, माझिल तुरहा, गुंग तुरहा व एक अज्ञात तथा दूसरे पक्ष के मुंना मिया, रमजान मिया, हीरोज मिया व भीम तुरहा शामिल है।

सभी लोगों को मारपीट में चोटें भी आई है। प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं शरारती तत्वों द्वारा मामले को दोबारा तूल न दिया जाय, इसलिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसएचओ के अनुसार शराब के नशे में गाली गलौज के कारण मारपीट की घटना हुई।

Continue Reading

बलिया

बलिया- तेज तफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, हादसे में एक छात्र की मौत

Published

on

बलिया। रसड़ा- कासिमाबाद-गाजीपुर रोड पर हादसा हो गया। जहां अखनपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में लोगों ने CHC रसड़ा पहुंचाया। डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 10वीं का छात्र अठिलापुरा गांव निवासी संस्कार सिंह (19) पुत्र बृजेश सिंह अपने साथी छात्र अंकित गुप्ता (20) निवासी सिंगही के साथ बाइक से स्कूल की ओर जा रहे थे। तभी अखनपुरा मोड़ के पास बोलेरो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों घायलों को लोग रसड़ा अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने छात्र संस्कार सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित गुप्ता का उपचार चल रहा है। घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Continue Reading

बलिया

बलिया- विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप

Published

on

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के आरोप को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रीती राजभर पुत्री चुन्नू राजभर निवासी बालूपुर थाना खेजुरी की शादी 16 फरवरी 2022 को सन्नू राजभर पुत्र बिरेंद्र राजभर निवासी पिण्डहरा के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि प्रीती ने मंगलवार की देर शाम किसी बात को लेकर कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। मृतका का पति बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों को लगी तो इसकी सूचना बांसडीह पुलिस सहित मायके वालों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतका के पिता ने बांसडीह कोतवाली में दहेज हत्या की तहरीर दी है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। संबंध सुधारने के लिए कई बार कोशिश की गई। ससुराल वालों ने ही गला दबाकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!