बलिया
बलियाः छात्रसंघ ने किया छात्रमहापंचायत का आयोजन, आंदोलन को उग्र करने का फैसला लिया

बलिया में पिछले कई दिनों से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। समय-समय पर छात्र ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उठाते रहे हैं। आज टी डी. कॉलेज परिसर में छात्र महापंचायत का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्र आंदोलन को उग्र बनाने का फैसला लिया गया। वरिष्ठ छात्र नेता रणवीर सिंह सेंगर व जैनेंद्र पांडे मिंटू जी ने कहा कि अब वक्त आ गया है। छात्र संघ चुनाव के जिला प्रशासन से आर पार की लडाई लडी जाए, यही नही अब करो या मरो का समय आ गया।
दूसरी तरफ टी.डी. कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस व छात्र नेता प्रशांत राय बंटी ने कहा कि जिला प्रशासन की सुस्ती समझ से परे है छात्र संघ चुनाव के विषय पर, जबकि सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर सदन में भी अपनी मंशा साफ कर दी है की प्रदेश मे कही भी छात्र संघ चुनाव पर रोक नही है। वही आलोक सिंह कुंवर व पूर्व अध्यक्ष रोहित चौबे ने कहा कि यह लोकतंत्र की नर्सरी को उजाड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हर संघर्ष की कीमत अदा कर हम छात्र संघ का हक लेकर रहेंगे।
छात्रों ने कहा कि बलिया जनपद समेत प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों में भी छात्र संघ चुनाव कराने हेतु छात्र कई दिनों से आंदोलित है, लेकिन इस प्रदेश की बेलगाम नौकरशाही इन आंदोलनों के प्रति तनिक भी गंभीरता नही दिखा रही, जो की सीधे तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों व जन अधिकारों पर कुठाराघात है। इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता धनंजय सिंह विशेन, पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह, पूर्व अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव, महामन्त्री आशुतोष ओझा, पूर्व महामन्त्री प्रशांत पांडेय, महामन्त्री अमित सिंह, विकाश गुप्ता विक्की, बृजेश यादव, सूरज यादव, सिन्टू यादव व तमाम सैकड़ो छात्र नेता मौजूद रहेका, र्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह ने किया।


featured
बलिया – कार एक्सीडेंट में SSB जवान की मौत, छुट्टियों में अपने घर आए थे संतोष सिंह

बलिया में शनिवार को सड़क हादसे में एसएसबी जवान की मौत हो गई। जहां रानीगंज बाजार से अपने घर रामनगर लौटते समय सोनबरसा-दलनछपरा मार्ग पर एसएसबी जवान की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जवान का शव कर से बाहर निकाला।
बताया जा रहा कि एसएसबी जवान संतोष कुमार सिंह छुट्टी पर अपने घर आये थे। शनिवार को वे अपने पालतू कुत्ते को कार में बैठाकर बाजार आये थे। बाजार में खरीदारी कर वापस लौटते समय उनकी कार बेकाबू होकर भगवानपुर गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे संतोष सिंह और उनके पालतू कुत्ते की मौके पर मौत हो गई थी।
वहीं मौके पर पहुंची दोकटी पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गाड़ी को पेड़ से अलग कराया। फिर कटर से काटकर संतोष सिंह और कुत्ते का शव बाहर निकाला। संतोष सिंह अपने मां बाप की इकलौते थे। संतोष सिंह की तैनाती एसएसबी गोरखपुर में थी। संतोष सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बलिया
बलिया में पीएम मोदी के खिलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ़ मोर्चा खोलते हुए राष्ट्रपति के नाम BDO को ज्ञापन सौंपा। पूछा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है और कब से है। गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 2 हजार करोड़ किसका है।प्रधानमंत्री सरकारी विकास यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए हैं।
बता दें पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर पाठक और युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में कार्यकर्ता बांसडीह विकास खण्ड कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर अन्याय किया। उसका ज़बाब जनता देगी। भाजपा सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डरी है।
अक्टूवर में भारत जोड़ो यात्रा का फेज टू शुरू किया जायेगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। पत्रक देने वालों में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह छोटू, संजीत कुमार गुप्ता, मोहन सिंह, विनय मिश्रा, अशोक कुमार गुप्ता, चंदन गुप्ता, सागर कुमार ,विजय शंकर पांडेय, लक्ष्मण मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बलिया
बलिया सांसद ने दी केजरीवाल को मेंटल अस्पताल में इलाज कराने की नसीहत

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने केजरीवाल को मेंटल अस्पताल में इलाज कराने की नसीहत दी है।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पीएम का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। इस सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के बयान को इतना गंभीरता से पूछ रहे हैं तो मैं एक ही दवा उनको बता रहा हूं। पहले तो उनकी किसी मेन्टल अस्पताल में दवा कराना है।
उन्होंने आगे कहा कि बहुत पहले राम जेठमलानी इसी तरह वक्तव्य देते थे। उनकी जो दवा हुई थी, चंद्रशेखर जी के दरवाजे पर, मुझे लगता है कि वही दवा उनकी बाकी रह गई है। वो होगी तो उनका रोग ठीक हो जाएगा।
बता दें कि आज से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया है। ये अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured4 days ago
अचानक पहुँचे बलिया डीएम! कई कर्मियों पर गिरेगी गाज, विद्यालय पर बंद तो अस्पताल पर लापता मिले कर्मचारी!
-
featured1 week ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
featured3 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured2 weeks ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
featured4 days ago
बलिया में 23 साल से नौकरी कर रहा धोखेबाज शिक्षक बर्खास्त, जन्मतिथि में 7 साल का किया हेरफेर
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज