Connect with us

बैरिया

बलिया में अब यह आम बात है, नहीं है प्रशासन को फिक्र?

Published

on

बलिया के दलपतपुर में बैरिया-रेवती मार्ग पर गुरूवार को बालू से लदा एक ट्रक गड्ढे में फंस गया।

बलिया के दलपतपुर में बैरिया-रेवती मार्ग पर गुरूवार को बालू से लदा एक ट्रक गड्ढे में फंस गया। बालू से भरा यह ट्रक दलपतपुर और गंगा पांडेय के टोला के बीच गड्ढे में धंस गया। गड्ढे में धंसते ही ट्रक का पिछला धूरा टूट गया। जिसके बाद ट्रक का गड्ढे से निकलना मुश्किल हो गया। मुख्य सड़क होने की वजह से इस क्षेत्र में बैरिया-रेवती मार्ग पर भारी जाम लग गई। आवाजाही कुछ वक्त के लिए ठप रही।

गड्ढे में ट्रक धंसने और सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने सड़क से जाम हटाने की कोशिश की। कुछ देर की मेहनत-मशक्कत के बाद पुलिस जाम खाली कराने में सफल हो गई।

गौरतलब है कि पूरे बलिया जिले के छोटे से बड़े सड़क तक का हाल बेहाल ही है। कोई भी सड़क दुरूस्त नहीं है। जिले की ज्यादातर सड़कें गड्ढों से पटी पड़ी हैं। आए दिन जिले की जनता धरना-प्रदर्शन करती रहती है। ताकि उनके इलाके की सड़क की मरम्मत की जाए। बदले में प्रशासन की ओर से मिलती है महज कोरा आश्वासन। एनएच-31 बलिया से गुजरते हुए गड्ढों का डेरा लगता है। आवाजाही के दौरान लोगों में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

बीते 5 अक्टूबर को ही बलिया जिले के मालगोदाम चौराहे पर जन अधिकार मंच के बैनर तले सड़को की मरम्मत को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द एनएच-31 सहित शहर के सभी मार्गों को दुरूस्त करने की मांग की थी। बारिश के दिनों में टूटे सड़क और भी घातक हो जाते हैं। गड्ढों में पानी लग जाने की वजह से आवागमन और भी मुश्किल हो जाता है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों को तब जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए आज से ही अभियान शुरू कई जाएगी। हालांकि देखना होगा कि बलिया की जनता को अभी कब तक इन टूटे और गड्ढों से भरे सड़कों पर चलना होगा?

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

बैरिया

बलिया में भोजन का पैसा नहीं मिला तो छात्रों ने प्रिंसिपल को बनाया बंधक!

Published

on

बलिया के दुर्जनपुर कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रिंसिपल को छात्रों ने बंधक बना लिया। इस घटना के बाद आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई शुरु की।

वहीं शिक्षकों को बंधक बनाने वाले छात्रों का कहना है कि कोविड काल में मिलने वाले माध्यान भोजन के पैसे अभी तक किसी भी छात्र को नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में उन्होंने कई बार प्रधानाध्यापक से इसकी शिकायत की। लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में गुस्साए छात्रों ने सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि चौथे चरण का बच्चों का पैसा नहीं मिलने के कारण सभी अध्यापकों को ताले में बंद कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर दुर्जनपुर ग्राम प्रधान रूपा सिंह के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह मौके पर पहुंचे। आश्वासन पर बच्चों ने शिक्षकों को बंधन से मुक्त किया। इस दौरान बैरिया खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

Continue Reading

बलिया

बलियाः बैरिया में सामुदायिक भवन का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

Published

on

बैरिया डेस्क: बलिया की बैरिया नगर पंचायत में रविवार  खाकी बाबा के पोखरे के निकट वार्ड-1 में वीरांगना महारानी दुर्गावती गौड सामुदायिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नगर पंचायत बैरिया अध्यक्ष शांति देवी, अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा(मंटन ) ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार ओझा की उपस्थिति भी रही। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकूमार वर्मा मंटन ने बोलते हुए कहा कि नगर पंचायत में इसी तरह आम जनता की सेवा करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निमार्ण हमारी नगर पंचायत के आम जनता को राहत देगा, कई मायने में ये भवन बहुत महत्वपूर्ण है, हमारी कोशिश है आने वाले दिनों में और भी तमाम तरह की सुविधाएं आम लोगों तक पहुंचाई जाए और इस सेवा में मैं तन मन धन से लगा हुआ हूं।

बता दें कि इस भवन का भूमिपूजन 18 अक्टूबर 2020 को शांति देवी के द्वारा किया गया था। लगभग 2 सालों के इंतजार के बाद अब भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ।  गौरतलब है इस सामुदायिक भवन से नगरवासियों को विवाह आदि कार्यक्रमों में समारोह स्थल को लेकर  आने वाले  दिक्कतें अब दूर हो जाएगी ।

Continue Reading

featured

निकाय चुनाव की जंग: शिवमंगल वर्मा और हरी सिंह की इस तस्वीर ने गर्मा दी बैरिया की सियासत?

Published

on

बलिया में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी देखने को मिल रही है। बैरिया नगर पंचायत में पिछली बार एक दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले अब साथ में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। ये हम नहीं बल्कि ऐसा दावा करती हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें  की अपने आप को संभावित दावेदार के रूप पेश कर रहीं संगीत देवी के पति शिव मंगल वर्मा के नाम से बने फेसबूक अकाउंट से एक फोटो शेयर की गई है। हालांकि इस  फेसबूक अकाउंट की सत्यता की पुष्टि बलिया खबर नहीं करता हैं । फोटो में शिव मंगल वर्मा और हरी सिंह साथ में नजर आ रहे हैं। साथ ही एक साथ चुनाव लड़ने की भी बात लिखी है। बता दें कि शिवमंगल वर्मा की पत्नी संगीत देवी इस बार अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रही हैं।  इस तस्वीर के सामने आने के बाद नगर पंचायत बैरिया की सियासत गरमा गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

 

फोटो सामने आने के बाद नगर में तरह तरह की चर्चा है। वहीं चर्चा तो इस बात की भी हैं कि इस बार एक ही घर से दो प्रत्याशी भी आमने सामने आ सकते हैं। हालांकि फोटो के बारे में जब हमने शिवमंगल वर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, वहीं बलिया खबर की टीम ने नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी के प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। मैं उस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर पाऊँगा। 

गौरतलब है कि 2017 में बैरिया की पहली नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी बनी थीं। उनके प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन हैं। साथ ही शिव मंगल वर्मा  शांति देवी के देवर भी हैं। जिनकी पत्नी संगीत देवी खुद इस बार चुनावी मैदान में दिख रही हैं। 2017 के नतीजों में दूसरे नंबर पर रही निर्दलीय उम्मीदवार पूनम सिंह थीं। पूनम सिंह के पति हरी सिंह इस बार चुनावी रण में दिख रहे हैं।
  दूसरी तरफ नगर पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशी शिवकुमार वर्मा मंटन भी लगातार प्रचार प्रसार करते दिख रहे हैं। अगर फोटो में जरा भी सच्चाई है तो क्या हरी सिंह और शिवमंगल की पत्नी में से कोई एक निवर्तमान अध्यक्ष  के सामने मैदान में होगा या फिर चाचा- भतीजे चुनावी मैदान में आमने सामने दिखेंगे। ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। 

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!