Connect with us

बलिया

Ballia- थाने में जमा कराने होंगे शस्त्र, नहीं तो होगी कार्यवाही, इस क्षेत्र में इतने लाइसेंस धारी

Published

on

बलियाः आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। चुनाव में किसी भी तरह का माहौल न बिगड़े इसलिए शस्त्र जमा करवाने की प्रकिया शुरु कर दी गई है। इसके तहत जनपद के सभी लाइसेंसधारी बंदूकधारियों को अपने असलहे क्षेत्रीय थाने में जमा कराने होंगे।  लाइसेंस मालिकों को खुद थाने में जाकर अपने असलहे जमा करने होंगे। इसके अलावा आयुध की दुकानों पर भी शस्त्र जमा करवा सकेंगे। आदेश के बाद भी अगर कोई असलहे जमा नहीं कराता तो उनके ऊपर पुलिसिया कार्यवाही की जाएगी।

हालांकि सुरक्षा गार्ड और अपराध पीड़ितों को इसमें रियायत का प्रावधान है। शासन का मानना है कि कुछ लोगों को सुरक्षा की सख्त जरूरत है। इसको देखते हुए उन्हें चुनाव के दौरान अपने पास असलहा रखने की छूट दी जाएगी। इसके लिए डीएम को प्रार्थना पत्र देना होगा। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद ही संबंधित व्यक्ति अपने पास लाइसेंसी असलहा रख सकता है। हालांकि इसके गलत इस्तेमाल पर लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है।

बता दें कि जिले में लगभग 9000 लोगों के पास असलहा लाइसेंस है। इसमें बंदूक, राइफल व रिवाल्वर-पिस्टल के लाइसेंस दिए गए हैं। थानावार असलहों का सूची पहले ही तैयार कर इसे थानों को भेजी जा चुकी है। पुलिस की ओर से इस पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अभी तक 40235 असलहे जमा कराए जा चुके हैं।  सर्वाधिक लाइसेंस की बात करें तो  कोतवाली नगर में 2094 असलहों के लाइसेंस हैं जबकि सबसे कम दोकटी थानाक्षेत्र में 146 लाइसेंस हैं। इससे अधिक दोकटी में 146 और खेजुरी थाना क्षेत्र में 154 लाइसेंस जारी किए गए है।
पकड़ी थाना क्षेत्र में 171, बैरिया में 517, बांसडीह रोड में 484 तो वहीं बांसडीह में 281 असलहों के लाइसेंस हैं। वहीं दुबहर में 218, हल्दी में 445, भीमपुरा थाना क्षेत्र में 230 लाइसेंस हैं। इसके अलावा चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में 186, मनियर में 240 , नगरा में 309, गड़वार में 373,  सहतवार में 233 नरही में 269, फेफना में 356, रसड़ा में 586 , रेवतीथानाक्षेत्र में 231, और सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 254 लाइसेंस धारी हैं।

एएसपी विजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में असलहा रखने की छूट मिलेगी। इसके लिए उन्हें प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराना होगा। जांच के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित हैं। कुल 9702 लाइसेंस जमा कराने हैं। इसमें 4235 जमा कराए जा चुके हैं। एक सप्ताह का समय जमा कराने के लिए दिया गया है।

बलिया

बलिया के चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में आगजनी, लपटों से घिरा भवन

Published

on

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बसंतपुर में प्रशासनिक भवन के पीछे आग लगने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। हालांकि तेज हवा चलने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग प्रशासनिक भवन में काम कर रहे थे, तभी किसी ने आकर सूचना दिया कि प्रशासनिक भवन के पीछे आग लग गई है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के झोंके के कारण आग बुझाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी। हवा की वज़ह से आग की लपटें काफी तेजी से आगे बढ़ रही थी।

विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी ने आग बुझाने की कोशिश की, दमकल के आने की बाद आग पर तेजी से काबू पाया गया। राहत की बात ये रही कि इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Continue Reading

बलिया

अखिलेश यादव के नामांकन में पहुंचे बलिया के समाजवादी नेता

Published

on

सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आज उत्तरप्रदेश की कन्नौज सीट से पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा। अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और पर्चा भरा।

इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री रामगोविन्द चौधरी और बलिया के वरिष्ठ नेता अवलेश सिंह भी शामिल रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान जेडीयू छोड़ कर सपा में आए अवलेश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। क्षेत्रीय जनता भी पार्टी पर भरोसा जता रही है। पार्टी के प्रत्याशी भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के काम करेंगे। इसके अलावा अवलेश सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन में वोट देने की अपील की।

गौरतलब है कि सपा ने दो दिन पहले तेज प्रताप यादव को कन्नौज सीट से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन कार्यकर्ताओं की मांग पर अखिलेश ने खुद कन्नौज के चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया।

Continue Reading

बलिया

बलिया के बैरिया में बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 की मौत

Published

on

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के NH-31 पर स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज़ रफ्तार बोलेरो ने 2 बाइक पर सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के सामने जयप्रभा सेतु पर ओवरटेक के दौरान अचानक 2 बाइक आ गई। इससे बोलेरो और बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बाइक सवार 3 लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे। इसमें मांझी के जैतपुर उच्च विद्यालय में तैनात शिक्षक और बिहार प्रान्त के बक्सर जिले के रघुनाथपुर निवासी फहीमुद्दीन अहमद, बक्सर के मदहां गांव निवासी विनायक सिंह और दूसरी बाइक पर सवार सिवान के हुसेनगंज ब्लॉक में अमीन के पद पर तैनात व बक्सर निवासी सचिन कुमार साहनी गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।

सूचना पर पहुंची माझी पुलिस ने तीनों घायलों को माझी सीएचसी उपचार के लिए ले जा रहे थे जिसमें फहीमुद्दीन अहमद की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान सचिन साहनी की भी मौत हो गई। माझी पुलिस ने दोनों साहू को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया

इधर सड़क हादसे के बाद बोलेरो में सवार बराती व चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर भाग निकले। बराती व बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं। यूपी के बैरिया थाना के चौकी चांददीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक व बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!