बलिया
बलिया : बूस्टर डोज के नाम पर ठगी, मोबाइल पर लिंक या ओटीपी आए तो हो जाएं सावधान

बलिया: अगर आपके मोबाइल पर बूस्टर डोज़ की बुकिंग को लेकर कोई लिंक या ओटीपी भेजा जा रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इस लिंक पर क्लिक करते ही या ओटीपी शेयर करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। जी हां, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ के नाम पर जालसाजों ने ठगी करने का नया तरीका निकाला है। शातिर बदमाश अब बूस्टर डोज की बुकिंग करने के बहाने लोगों को चूना लगाने लगे हैं। पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी किया है। एएसपी विजय त्रिपाठी ने लोगों को बताया कि इस तरह से फर्जी कॉल और मैसेज से लोगों को सावधान रहना चाहिए और किसी भी व्यक्ति को फोन पर ओटीपी नहीं बतानी चाहिए।
कोविड से बचने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। इसी को बदमाशों ने अब लूट का पैंतरा बना लिया है। बदमाश फोन पर रजिस्ट्रेशन कराने और ओटीपी भेजने की बात कहकर लूट करते हैं। ऐसे करते हैं ठगी- ये ठग सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने के लिए साइबर ठग आम लोगों को फोन करते हैं। साइबर ठग अब बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन कराने को कहते हैं। वह फोन करके लोगों का खुद ही रजिस्ट्रेशन कर देने के बहाने उनके आधार, पैन आदि की जानकारी लेकर मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर पूछ लेते हैं और उसी के जरिए उनके खाते खाली कर देते हैं।
साइबर एक्टपर्ट रजनीकांत सिंह का कहना है कि साइबर अपराधी बहुत ही शातिर तरीके से इन घटनाओं का अंजाम देते हैं। ऐसे में लोगों को जागरुक रहना चाहिए। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि किसी से भी ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड शेयर न करें। स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी बताया कि बूस्टर डोज के लिए विभाग की ओर से कोई फोन नहीं किया जाता। लाभार्थी के फोन नंबर पर मैसेज भेजा जाता है, जिसके आधार पर लाभार्थी को वैक्सीन लगाई जाती है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कभी भी किसी से बैंक खाता, एटीएम, ओटीपी की जानकारी नहीं मांगते हैं।



featured
बलिया- जिस चोरी बुलेट को खोज ना सके उसी से तिरंगा जुलूस में निकले थानाध्यक्ष, जांच के आदेश

बलिया में एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक चोर नहीं बल्कि नरहीं थानाध्यक्ष को चोरी की बुलेट पर घुमते देखा गया। मीडिया में वीडियो आने के बाद से हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि ये वही बुलेट है जो 18 महीने पहले चोरी हो गई थी जिसे खोजने में पुलिस को सफलता भी नहीं मिली। पुलिस ने बुलेट चोरी की फ़ाइल भी बंद कर दी थी। अब इन तस्वीरों के सामने आने से कई सवाल उठ रहे हैं।
बता दें नगरा में पालचंद्रहा के ओमप्रकाश यादव की बुलेट यूपी 60 एएफ 7103 21 जनवरी 2021 को चोरी हो गई थी। काफी कोशिश के बाद नगरा पुलिस ने 27 जनवरी 2021 को मुकदमा पंजीकृत किया। जांच कर कुछ दिनों बाद फाइल बंद दी। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाकर भी उम्मीद छोड़ दी। तभी नरहीं क्षेत्र में 14 अगस्त को पुलिस ने तिरंगा जुलूस निकाला था। चोरी वाली बुलेट पर नरही थानाध्यक्ष मदन पटेल सवार थे। यात्रा की फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई तो बुलेट मालिक ने उसकी पहचान कर ली।
पुलिस को जब मामले की जानकारी लगी तो आनन फानन में बुलेट को थाने में मंगा लिया। हालांकि उक्त वाहन का नंबर गायब था। वाहन की पहचान होने के बाद जब बुलेट मालिक ओमप्रकाश यादव थाने में जाकर संबंधित से संपर्क किए तो उन्हें बताया गया कि उक्त वाहन के कागजात नहीं हैं। अब यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी आ
गया है। इससे संबंधित की परेशानी और भी बढ़ गई है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि बुलेट से थानाध्यक्ष के घूमने और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित इस प्रकरण की गहनता से जांच होगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बलिया
बलिया- अब विकास में रफ्तार पकड़ेगा सीयर ब्लॉक, 11 करोड़ की कार्ययोजना को मिली मंजूरी

बेलथरा रोड। बलिया जिले की सबसे विकसित ब्लाक सीयर ब्लॉक में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्थानीय विकास खंड सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में 11 करोड़ रुपये के विकास योजनाओं को मंजूरी मिली।
सभी बीडीसी की सहमति पर कार्ययोजना को स्वीकृत दी गई। जहाँ ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने सभी बीडीसी के सहयोग से क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराया। आलोक सिंह ने कहा कि, बीडीसी अपने- अपने क्षेत्र में सहयोग करें तो कई बड़ी योजनाओं पर अच्छा काम हो सकता है।
बैठक में बीडीओ मधुछंदा सिंह ने सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने पिछली सत्र के कार्यवाही की पुष्टि की। साथ ही आवास योजना, पेंशन, मनरेगा, स्वच्छ पेयजल, सामूहिक विवाह, पंद्रहवां वित्त की कार्य योजना आदि पर चर्चा की। बैठक में एडीओ पंचायत राजेश यादव, सीडीपीओ सरस्वती शाक्य, कामेश्वर सिंह, ज्ञानचंद्र, लेखाकार सुरेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
बलिया
बलिया- रिटायर्ड आर्मी हवलदार का झोला काटकर निकाले एक लाख, बैंक में मचा हड़कंप

बलिया। रसड़ा में आर्मी के रिटायर हवलदार का झोला काटकर एक बदमाश करीब एक लाख ले उड़ा। मामला स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा का है। जहाँ करीब 11 बजे बदमाशों ने आर्मी के रिटायर हवलदार के झोले से एक लाख रूपए उड़ा दिया। घटना से बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त बैंक परिसर में उत्तरी पुलिस चौकी के दीवान चेकिंग में पहुंचे थे। फरियादी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
दअरसल कोतवाली क्षेत्र के सिसवार खुर्द निवासी आर्मी से रिटायर हवलदार शिवबचन ने स्टेट बैंक की स्थानीय ब्रांच में अपने एकाउंट से एक लाख रूपए निकाला। काउंटर से रूपए लेकर कपड़े की झोले में रख लिए। और फिर पासबुक प्रिंट करने के लिए बैंक परिसर में ही प्रिंटर मशीन के पास पहुंचे। इस दौरान पहले से बैंक में उनके पीछे लगे उचक्कों ने झोले में ब्लेड मारकर एक लाख रूपए उड़ा लिये और वहां से फरार हो गए।
वहीं जब शिवबचन अपनी पासबुक प्रिंट करके झोले में रखने लगे तो उसमें से रूपए गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि झोले में ब्लेड से चीरा लगा हुआ है। इसकी जानकारी बैंक के सुरक्षा गार्ड को दी। सूचना पाकर प्रशिक्षु सीओ उस्मान, इंस्पेक्टर योगेश यादव भी बैंक पहुंच कर छानबीन में जुट गए। घटना के दौरान बैंक चेकिंग में पहुंचे दीवान ने बैंक मैनेजर के रूम में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।फिलहाल पुलिस उचक्कों की तलाश में जुटी हुई है।
-
featured2 weeks ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
बलिया3 days ago
बलिया में अब नहीं होगी बिजली कटौती, हिमाचल से आया पावर ट्रांसफार्मर
-
featured4 days ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, थप्पड़ मारने पर युवती की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
-
featured2 weeks ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
featured1 week ago
बलिया- सड़क से लेकर अस्पताल तक खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम
-
बलिया2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस की निर्माण प्रक्रिया शुरू, खत्म होंगे कई चक मार्ग
-
बलिया1 day ago
बलियाः सड़क किनारे युवती का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस