Connect with us

featured

बेल्थरारोड विधायक का रिपोर्ट कार्ड, जनता से जानिए कैसा रहा कार्यकाल ?

Published

on

dhananjay kanaujia MLA Belthara Road Vidhansabha

बेल्थरारोड डेस्क : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बलिया ख़बर की टीम अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मौजूदा विधायक के कार्यकाल के बारे में जनता से जान रही है। इसी क्रम में  हमारी टीम ने बेल्थरारोड विधानसभा की जनता से बातचीत की और मौजूदा विधायक धनंजय कन्नौजिया के कार्यकाल के बारे में जानकारी जुटाई।  तो चलिए देखते हैं कैसा रहा विधायक धनंजय कन्नौजिया का पांच साल का कार्यकाल और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को क्या सौगातें दी।

बेदाग छवि के नेता हैं कन्नौजिया– बीजेपी के धनंजय कन्नौजिया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी हासिल की थी। 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई विकास कार्य किए। धनंजय कन्नौजिया साफ छवि वाले नेता हैं। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्सज (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में उन्हें बेदाग छवि वाला नेता बताया है। कन्नौजिया के खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। सूबे में सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हैं। धनंजय कन्नौजिया कि  कुल संपत्ति ही केवल 3 लाख 77 हजार है। यह चल संपत्ति है जबकि धनंजय कन्नौजिया के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है।

बेल्थरारोड निवासी रजत कन्नौजीया ने बताया कि “आमतौर पर विधायक बनने के बाद राजनेता अपनी संपत्ति का विस्तार करते हैं लेकिन धनंजय कन्नौजिया सूबे के विकास पर फोकस रखते हैं। सादगी के साथ वह विकास कार्यों की इबारत लिखते हैं। उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई सारे विकास कार्य करवाए। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए। बात सड़कों के जाल बिछाने की हो तो कन्नौजिया के कार्यकाल में अच्छे काम हुए। आंकड़ों के मुताबिक लखुबरा बराईच संपर्क मार्ग का नवीनीकरण हुआ।”

चौकिया मोड से देवेंद्र पी.जी. कॉलेज तक का कार्य चल रहा। बिहर माल्दा संपर्क मार्ग से मऊरहा होते हुए देवकली माल्दा संपर्क मार्ग का कार्य और क्षेत्र में 120 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण भी विधायक कन्नौजिया ने 60 करोड़ की लागत से करवाया। इधर बातचीत के दौरान कुछ लोग चौंकिया-तेंदुआ मार्ग के अधूरे निर्माण को लेकर भी नाराज दिखे। क्षेत्र के सूरज चौहान ने बताया कि “विधायक के कार्यकाल के दौरान चौंकिया-तेंदुआ मार्ग का निर्माण अगर हो जाता तो जनता को परेशान नहीं होना पड़ता।”

असलम खान ने बताया कि “शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में विधायक कन्नौजिया का काम सराहनीय है। उन्होंने क्षेत्र के अखोप ग्राम सभा में राजकीय इंटर कॉलेज का नव निर्माण करवाया। दो भव्य रोजगार मेले के माध्यम से क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ा।” वहीं कुछ और क्षेत्रीय नागरिकों ने बातचीत में बताया कि बिजली, पानी पर भी विधायक का फोकस रहा। विधायक कन्नौजिया ने बेल्थरा रोड के ग्रामसभा दिलमन मधुकीपुर और ग्राम सभा रनाऊपुर में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया। नगरा व सीयर ब्लॉक के 185 गांव में जर्जर तारों को बदलकर केबलिंग का कार्य करवाया।

ये भी पढ़ें- रसड़ा विधायक का रिपोर्ट कार्ड, जनता से जानिए कैसा रहा कार्यकाल, पास रहे या फेल?

इसके अलावा बेल्थरा रोड विधानसभा के गांवों में दो सौ हैंडपंपों का अधिष्ठान विधायक निधि से कराया गया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के 35 सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेय जल के लिए आर ओ प्लांट विधायक निधि के द्वारा लगवाया गया।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विधायक कन्नौजिया का विशेष जोर रहा। उन्होंने कोरोनाकाल में जनता की मदद करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अंतर्गत विधायक निधि के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट और 30 ऑक्सीजन बेड स्थापित किए गए।

नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर लगवाए। मास्क, सैनिटाइजर के लिए लाखों का अनुदान किया। हमारी टीम से बातचीत में महिला सुमन ने बताया कि “सामाजिक व धार्मिक महत्व के कार्यों को लेकर विधायक कन्नौजिया हमेशा सजग रहते हैं। वह सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह के जरिए सैंकड़ों युवाओं की जिंदगी संवारी।

महिलाओं-बेटियों के विषय को लेकर विधायक ने हमेशा आवाज उठाई है।” जनता से बातचीत में हमारी टीम ने विधायक के कार्यकाल के बारे में जाना। बेहरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव क्या जनता एक बार फिर विधायक कन्नौजिया पर विश्वास जताएगी और उन्हें विधायक बनाएगी यह देखने वाली बात होगी।

To be Continued..  (जारी)

featured

बलिया में सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

Published

on

बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक युवक पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने एक युवती के अश्लील वीडियो बना रखे हैं और बार बार उन्हें वायरल करके किशोरी को बदनाम कर रहा है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती को टकरसन निवासी पवन वर्मा कई दिनों से परेशान कर रहा है। युवती का आरोप है कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो और वीडियो डालकर बदनाम करने की कोशिश की है। पीड़िता का कहना है कि अब तक तीन बार विवाह तय हो चुका है, लेकिन पवन के चलते हर बार वह ससुराल पक्ष के लोगों के व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो व वीडियो भेजकर शादी तुड़वा चुका है।

तीन बार युवती का रिश्ता टूट चुका है। युवती का कहना है कि आरोपी युवक किसी भी तरह से मेरी शादी नहीं होने दे रहा है। इस सम्बंध में एसओ अखिलेश चंद्र पांडेय का कहना है कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इधर युवती के परिवारवालों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Continue Reading

featured

बलिया में नक्सलियों के 11 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा

Published

on

बलिया में एनआईए ने नक्सलियों के 11 ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा, जहां से तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। एनआईए ने यह कार्रवाई पिछले साल यूपी एटीएस द्वारा बलिया में पकड़े गए पांच नक्सलियों पर दर्ज केस को टेकओवर करने के बाद की है।

बता दें कि यूपीएटीएस ने 15 अगस्त, 2023 को बलिया से नक्सली संगठनों में नई भर्तियां करने में जुटी तारा देवी के साथ लल्लू राम, सत्य प्रकाश वर्मा, राम मूरत राजभर व विनोद साहनी को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के कब्जे से नाइन एमएम पिस्टल भी बरामद हुई थी। जांच में सामने आया है कि तारा देवी को बिहार से बलिया भेजा गया था। वह वर्ष 2005 में नक्सलियों से जुड़ी थी और बिहार में हुई बहुचर्चित मधुबन बैंक डकैती में भी शामिल थी।

इसके अलावा लल्लू राम उर्फ अरुन राम, सत्य प्रकाश वर्मा, राममूरत तथा विनोद साहनी की गिरफ्तारी हुई थी। ये सभी बिहार के बड़े नक्सली कमांडरों के संपर्क में थे।

एनआईए की अब तक की जांच के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत उत्तरी क्षेत्र अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि भाकपा (माओवादी) के नेता, कार्यकर्ताओं और इससे सहानुभूति रखने वाले, ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) इस क्षेत्र में संगठन की स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Continue Reading

featured

कोलकाता-वाराणसी जलमार्ग शुरू, लेकिन बलिया के उजियार घाट पर नहीं रुकता जहाज, लोग निराश

Published

on

केंद्र सरकार ने कोलकाता-वाराणसी जलमार्ग को शुरू कर दिया है, लेकिन इसका फायदा बलिया वासियों को नहीं मिल पा रहा है। चितबड़ागांव के उजियार घाट पर कोई भी मालवाहक जहाज नहीं रुक रहे हैं। लोग दूर से ही जहाजों को निहार रहे हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रारंभ वाराणसी कोलकाता मार्ग के उजियारघाट में गत 11 नवंबर 2022 को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सात जेटी का एक साथ लोकार्पण किया।

कोलकाता से वाराणसी तक गंगा नदी में जल परिवहन शुरू करने के लिए बलिया में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए पहला जेटी सरयां उजियार गंगा तट पर स्थापित किया गया। इस तट पर बड़ी तैयारी की गई थी। सरकार और अधिकारियों की ओर से कहा गया था कि जेटी स्थापित होने के बाद यहां पर क्रूज और मालवाहक जहाज रूकेंगे और उजियार घाट पर रौनक लौट आएगी, पर ऐसा नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, 13 जनवरी 2023 को वातानूकुलित गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया लेकिन गंगा विलास क्रूज बक्सर के रामरेखा घाट के पास रूका। गुरुवार को भी एक मालवाहक जहाज उजियार गंगा तट से वाराणसी के तरफ निकल गया, लेकिन ये उजियार घाट पर नहीं रुका। इससे जनता में घोर निराशा है। लोगो का कहना है कि पहले सरकार ने उजियार घाट पर जहाज रुकने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इससे काफी ज्यादा परेशानी हो रही है और लोगों को कुछ लाभ भी नहीं मिल रहा है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!