फेफना
बलिया- फेफना में बागी हुए बीजेपी नेता अवलेश सिंह निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव !

बलिया में फेफना विधानसभा सीट पर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। क्योंकि बीजेपी से टिकट ना मिलने पर नाराज अवलेश सिंह अब बागी हो गए हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान किया है। वो किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दलीय अभी कुछ साफ नहीं है। अवलेश का कहना है कि बीजेपी को छोड़ सभी पार्टियों से बात चल रही है। जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें बीजेपी ने फेफना विधानसभा से राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। जिससे अवलेश कुमार नाराज हैं। वहीं अवलेश के एलान से राजनीतिक माहौल गर्म है।
संघर्ष का नहीं मिला फल- अवलेश कुमार का कहना है कि वह 2014 से बीजेपी में संघर्ष कर रहे हैं। 2017 में बीजेपी से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट नहीं मिला। फिर 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ मेहनत की और क्षेत्र में लगा रहा। गोरखपुर प्रांतीय क्षेत्र से टिकट का आश्वासन भी मिला था। जिसके चलते बलिया और गाजीपुर की 5 विधानसभाओं में कड़ी मेहनत भी की, लेकिन लोकसभा टिकट भी नहीं मिला। फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में लगातार मेहनत की। बावजूद बीजेपी ने टिकट नहीं दिया।
नाराज अवलेश लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव– अवलेश का कहना है कि पार्टी के लिए इतनी मेहनत की। बीजेपी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया फिर भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जिससे वह काफी दुखी हैं। इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया। आगे कहा कि मैंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है मैं पूरी ताकत के साथ फेफना विधानसभा सीट से लड़ूंगा। किस दल से चुनाव लड़ूंगा, अभी नहीं बताऊंगा, लेकिन चुनाव जरूर लड़ूंगा। 9 या 11 फरवरी को नामांकन दाखिल करूंगा।






फेफना
बलिया नाव हादसे में लापता युवक का शव बरामद

बलियाः फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर हुए नाव हादसे में एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक नाव हादसे में लापता था। जिसका शव आज एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया।
बता दें कि गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार के दौरान नाव हादसा हो गया था। नाव पर करीब 30 लोग सवार थे। तीन महिलाओं के शव बरामद हुए है, जिनकी पहचान हो चुकी है। घटना के तत्काल बाद डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंच गये।
हादसे के बाद कुछ लोग लापता थे, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम पहुंची। मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। थानाध्यक्ष फेफना रोहन राकेश ने बताया कि मंगलवार की सुबह बरामद शव की शिनाख्त नवानगर निवासी सुरेन्द्र यादव (32) पुत्र स्व. शिवपूजन यादव के रूप में हुई है।
इधर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना ऱहा। एनडीआरएफ टीम पहुंच कर लापता की तलाश में जुट गयी।
featured
चितबड़ागांव नगर पंचायत की मतगणना में धांधली का आरोप, अनशन पर बैठे चेयरमैन प्रत्याशी

बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत के निकाय चुनाव के बाद हुई मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हारे हुए प्रत्याशी नगर पंचायत कार्यालय परिसर के बाहर तीन दिवसीय अनशन पर बैठे गए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से की गई धांधली के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी।
चुनाव के बाद मतगणना के दिन प्रत्याशियों ने मतगणना में प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी भाजनी पड़ी थी।
चेयरमैन प्रत्याशी रहे बृज कुमार सिंह और राजू सिंह डब्बू ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को सत्ता और एक पूर्व मंत्री के दबाव में फर्जी तरीके से जीत दिलाने दिलाई गई है।
धरने पर बैठे बृज कुमार सिंह का कहना है कि हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से शुरू है। तीन दिवसीय अनशन के बाद आंदोलन की अगली रणनीति बना कर इस लड़ाई को और आगे ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सील टूटी मतपेटियों की जबरन गिनती कराई गई। भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला दी गई।
इस मामले पर एसडीएम प्रशांत का कहना है कि मतगणना के दौरान आपत्ति करने वाले उम्मीदवारों से बातचीत हुई थी। उस समय वह तय हुआ था कि न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे। कोर्ट का जो आदेश आएगा, जिला प्रशासन उसका पालन करेगा।
उत्तर प्रदेश
कर्नाटक के नतीजों पर जेडीयू के अवलेश सिंह बोले- नैरेटिव बनाने से चुनाव में कुछ नहीं होगा

बलिया। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
अवलेश सिंह ने कहा की कांग्रेस की जीत ये साबित करती है कि नैरेटिव बनाने से चुनाव में कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा, कर्नाटक का परिणाम देश के कई मायने में निर्णायक है.
यह उन लोगों को एक जोरदार और स्पष्ट संदेश दे रहा है, जो मुद्रास्फीति, मूल्यवृद्धि, बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए केवल नैरेटिव सेट करने, धार्मिक गुंडागर्दी करने और समाज में विभाजन पैदा करने में विश्वास करते हैं.”
“कांग्रेस पार्टी को जनादेश देने के लिए हम कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देते हैं. कर्नाटक के लोगों ने जिस तरह से फैसला किया है. यह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक अच्छा संदेश है.”
-
featured2 weeks ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured3 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured2 weeks ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया4 days ago
अच्छा काम करने वाले बलिया के 5 प्रधानों का लखनऊ में सम्मान, सीएम योगी ने दिया इनाम
-
बलिया3 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया1 week ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग