Uncategorized
BSP प्रत्याशी बोले- मैं बेल्थरारोड का बेटा, करूंगा विकास

बलिया में विधानसभा चुनाव की जंग अब बिल्कुल आखिरी मोड़ कर है ऐसे में नेता सभी हथकंडे अपना रहे हैं और अपनी सुनिश्चित करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। बेल्थरारोड से बसपा प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश ने भी जनता का दिल जीतने की कोशिश की। उन्होंने प्रचार के दौरान कहा कि मैं बेल्थरारोड विधानसभा का बेटा हूं। मैं हमेशा आपके पास ही रहूंगा। अन्य दलों के प्रत्याशी जहां से आए हैं वह चुनाव बाद वहीं चले जाएंगे। मैं हमेशा आपके बीच रहूंगा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए।
बता दें भाजपा छोड़ बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश उतरे हैं। और वह स्थानीय बस स्टेशन पर मंगलवार को आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर परेशान करने का आरोप भी लगाया। कहा- उन्हें प्रचार से रोका जा रहा है। पिछले 10 सालों से जो यहां की स्थिति थी वह आज भी बहाल है। सभी लिंक सड़कें बदहाल हैं। बहन मायावती के समय जो कानून व्यवस्था की स्थिति थी वह कहीं नजर नहीं आ रही। गरीबों का हर जगह शोषण जारी है। कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो बेल्थरारोड में विकास की गंगा बहेगी।
वहीं नुक्कड़ सभा को विधानसभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश जायसवाल, चंद्रदेव राम, विनोद सेहरा, असलम वारसी, विक्रमा मौर्य, भोला भाई, लल्लन राम पूर्व प्रधान, चंद्रदेव राम, विजय नाथ गोंड, अनूप गुप्ता, लोकगीत कलाकार रविंदर यादव, वीरेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, सूबेदार, सिद्धू गौतम, रितेश कुमार गौतम दुर्गेश अंबेडकर अनिकेत उर्फ डीके मनोज कुमार सब्बू, गौतम, अशफाक हसन, विक्रमा प्रसाद मौर्या, दीपक कुमार, रमेश मिश्र, श्रीप्रकाश भारती, संजय भारती, रविंदर यादव आदि ने सम्बोधित किया।
Uncategorized
86 लाख की लागत से गंगा कटान से बचाव की तैयारी, बनिया और सोनारटोला में होंगे रिवेटमेंट कार्य

बलिया के गंगा किनारे बसे गांवों में बारिश के समय हालात काफी खराब हो जाते हैं। गंगा का तेज बहाव मैदानी इलाकों को काटने लगता है। कटान से रामगढ़ इलाके के बनिया और सोनार टोला गांव सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। ऐसे में अब विभाग ने इन गांवों को गंगा की कटान से बचाने के लिए तैयारी शुरु कर दी है।
विभाग के द्वारा 86 लाख खर्च कर कटान से बचाव किया जाएगा। इसके तहत पिछले साल के कटान में धाराशायी 100 मीटर लंबाई के बीच रिवेटमेंट कार्य किए जाएंगे। इसकी प्रकिया शुरु कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार कार्य अल्पकालीन निविदा के तहत होगा, यानि कि ठेकेदार को तय समय में ही कार्य पूरा करना होगा, ऐसा नहीं होने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं बाढ़ खंड के अवर अभियंता प्रशांत गुप्ता ने बताया, बनिया व सोनार टोला के पास पिछले वर्ष कटान में क्षतिग्रस्त कार्य के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर डाले जा चुके हैं। यहां करीब 86 लाख की लागत से अल्पकालीन निविदा के तहत बचाव कार्य कराए जाएंगे। टेंडर खुलने के साथ ही बचाव कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
बता दें कि बलिया में बारिश के समय लोगों का काफी ज्यादा परेशानी होती है। जरा सी ही बारिश में शहरों के अंदर पानी भर जाता है, तो वहीं नदियां भी रौद्र रुप में नजर आती है। ज्यादा बारिश होने पर बाढ़ की स्थिति बन जाती है। करीब 4 महीनों में हर साल बाढ़ और कटान से लोगों को काफी नुकसान होता है। फसलें चौपट हो जाती हैं तो वहीं कई जगह खेत तक बह जाते हैं। इन परेशानियों को देखते हुए इस बार विभाग ने बचाव कार्य शुरु कर दिया है।
Uncategorized
बलियाः पेपर लीक कांड में आरोपी शिक्षक पर लगी रासुका

बलिया पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर रासुका लगाई है। मामले में अब तक 5 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है। सभी आरोपी जेल में है। वहीं मामले में उच्च अधिकारियों की टीम लगातार जांच कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक नगरा पुलिस ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छिब्बी निवासी अविनाश गौतम पर रासुका की कार्रवाई की है। अविनाश, सुभाष इंका ताड़ीबड़ा गांव में अंग्रेजी के शिक्षक थे। आरोपी ने अंग्रेजी का पेपर साल्व किया था। इस मामले में पुलिस ने मां लचिया देवी मूरत यादव इंटर कालेज पशुहारी के केंद्र व्यवस्थापक अक्षयलाल यादव के साथ ही मास्टर माइंड समेत चार आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था।
इसमें मास्टर माइंड महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज भीमपुरा के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह व नकल माफिया राजू प्रजापति निवासी मऊ, रविद्र नाथ सिंह पुत्र स्व. रामाधार सिंह निवासी अवराई खुर्द थाना भीमपुरा के खिलाफ रासुका की धारा में बढ़ाई जा चुकी है। अब अविनाश गौतम पर भी रासुका लगाई गई है। जिसके बाद संख्या पांच हो गई है।
पेपर लीक कांड में कुल 52 लोगों को गिरफ्तारी हुई थी जिसमें डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा भी शामिल थे। कुछ आरोपियों को जमानत मिल चुकी हैं। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। बता दें कि 30 मार्च को भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थित परीक्षा केंद्र महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक ने ही प्रश्नपत्र को समय से पहले ही निकाल लिया। कंप्यूटर कार्य करने वाले राजू प्रजापति ने फोटो कापी कर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम तक पेपर पहुंचाया। अविनाश ने पेपर हल कर वापस निर्भय सिंह को उपलब्ध कराया था।
Uncategorized
जिला कारगार में नहीं होगा जलभराव, जलनिकासी के लिए बनेगा पंप हाउस

बलिया में जिला कारगार जल्द ही पंप हाउस और आरसीसी वाटर चैनल का निर्माण किया जाएगा। जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके लिए 104.44 लाख की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसका काम यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। इस निर्माण कार्य के लिए 26 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है।
बता दें कि बलिया जेल में जल निकासी की समस्या बहुत ज्यादा है। बरसात के दिनों में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। क्योंकि बरसात के दिनों में जेल में जलभराव हो जाता है। स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि बंदियों को जेल से स्थानांतरित कर दूसरी जेल भेजना पड़ता है। पिछले साल भी जलभराव के कारण करीब 900 कैदियों को आजमगढ़ और अंबेडकरनगर की जिला जेलों में भेजना पड़ा था।
2018 में भी ऐसी ही स्थिति हुई थी। इससे पहले भी जिला कारगार वाले क्षेत्र में जलनिकासी के लिए PWD की ओर से पहले ही नाला बनाया जा रहा है। लेकिन सड़क से जिला कारगार काफी नीचे है। जिसके कारण जलनिकासी नाले तक होना मुश्किल है। अब समस्या को देखते हुए पंप हाउस बनाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो जेल के अंदर पंप हाउस बनाकर दो पंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बैरकों से नाली बनाकर पानी को पंप हाउस तक लाया जाएगा। यहां बनाए गए टैंक में पानी एकत्र होगा और पंप के सहारे में पानी रो ड्रेन तक पहुंचाया जाएगा।
जेल कारागार जेलर राजेंद्र सिंह का कहना है कि जिला कारागार से पंप हाउस का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अभी स्वीकृति का जानकारी नहीं है। प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।
-
बलिया5 days ago
बलियाः मेंहदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया लिंक एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट निरस्त, इसकी जगह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को किया जाएगा विकसित
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वेः इन गांवों के किसानों से जल्द खरीदी जाएगी जमीन
-
featured1 week ago
बलिया-वसूली के लिए बिजली विभाग ने निकाला नया तरीका!
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः विवाह कर लौटे प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने किया विरोध, अब गांव के बाहर रहेंगे दंपति
-
बलिया4 days ago
बलिया : शादी के तीन साल बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पाई पत्नी, पति ने कराई दोनों की शादी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया से लखनऊ जाने के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू, जानिए किराया और शेड्यूल
-
बलिया1 week ago
बलियाः स्कूल बस में चढ़ कर बदमाशों ने लहराया तमंचा, की फायरिंग, छात्र को पीटा