बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड में डाकबंगला व रामलीला मैदान के पास बनेगा कॉम्प्लेक्स!

बलिया: जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी ने शनिवार को बेल्थरारोड में जिला पंचायत की दुकानों और खाली पड़ी जमीनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण भवन के पास और कस्बे में रामलीला मैदान के पास जिला पंचायत की जमीन पर कॉम्प्लेक्स बनाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी और संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पंचायत की जो भी खाली जमीन है, उसका किस तरह से सदुपयोग हो, इस पर विशेष ध्यान देना है।
ऐसे कार्य करने हैं, जिससे जिला पंचायत की आय में भी वृद्धि हो और आम जनमानस को सुविधा भी मिल सके। डाक बंगला और रामलीला मैदान के पास प्रस्तावित कंपलेक्स भी इसी मुहिम का एक हिस्सा है। उन्होंने जिला पंचायत की संपत्तियों का रखरखाव से संबंधित विस्तृत जानकारी भी क्षेत्रीय जेई से ली। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव, हरेराम यादव, चंद्रभान राम, अमरनाथ यादव, अपर मुख्य अधिकारी अशोक सिंह, कर अधिकारी सुनील यादव, जेई सुशील सिंह यादव लिपिक राजीव सिंह आदि थे।




featured
बलिया के बेल्थरा रोड में दामाद ने ससुर को मारी गोली, हुई मौत

बलिया के बेल्थरा रोड में एक व्यक्ति ने अपने चचिया ससुर को गोली मार कर हत्या कर दी। घटना सोमवार रात 11 बजे की है। मृतक बलिया जिला के बांसडीह निवासी थे। वो बांसडीह नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन रेनू सिंह के प्रतिनिधि भी थे।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बेल्थरा रोड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित पन्नालाल कटरा की कॉलोनी में मनीष सिंह नामक व्यक्ति ने अपने चचिया ससुर शत्रुघन सिंह (55) पुत्र स्व. कामता सिंह को गोली मारी। आनन फानन में उनको इलाज के लिए मऊ ले जाया गया जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतक की पुत्री के लिखित तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिजनों के अनुसार आरोपी मनीष का मानसिक संतुलन अचानक बिगड़ जाने से घर के अंदर अनाप शनाप बोल रहे थे। इसी बीच अपनी पत्नी नेहा से विवाद कर लिया। नेहा के चिल्लाने पर पड़ोस के कमरे में सोए चचिया ससुर मृतक शत्रुधन सिंह आ गए। इस दौरान मनीष सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चचिया ससुर के सीने के नीचे दो फायर झोंक दिया जिसकी गोली कमर से ऊपर पीछे से निकल गई। सूचना पाकर आनन फानन में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र तथा पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
चोटिल हालत में शत्रुधन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के लिए मऊ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ मनीष सिंह की बाई पैर के पांव में पिस्टल की गोली लगी है जो आर-पार हो चुकी है। उसका भी प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम अहमद भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का विधिवत निरीक्षण किया।
featured
बलिया में किशोरी की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में एक 15 साल की किशोरी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की माने तो वह चारपाई पर लेटी हुई थी और उसकी गर्दन पर काला निशान था। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक और सीओ रसड़ा मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गए। हत्या और आत्महत्या में मामला उलझा है। प्रेम प्रसंग में ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्तिथि साफ होगी।
दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौवां निवासी अनिल की पुत्री प्रिया 15 का शव शनिवार की दोपहर अपने घर में चारपाई पर मिला। उसके गले पर रस्से का दाग दिखाई पड़ रहा था। उसके पिता ने इसकी सूचना डायल 112 पर देनी चाही लेकिन उसपर बात न हो सकी। जिसके बाद वह थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन करने लगे।
उसके कुछ समय बाद सीओ रसड़ा मो. फहीम भी मौके पर पहुँचकर मातहतों से जानकारी ली। किशोरी की मौत के कारणों की सच्चाई जानने के लिए शाम को फोरेंसिक टीम भी पहुँचकर जांच पड़ताल की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। ग्रामीण इसको प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे है। जानकारी के मुताबिक़ पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। सीओ रसड़ा मो. फहीम ने बताया कि मामला संदिग्ध है पीएम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
featured
बलिया की नगरा पुलिस ने 25,000 का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलिया पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल निर्देश में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस के बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने 25,000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। आज सुबह थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्रा मय टीम और स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फायर ब्रिगेड सेन्टर ने छुवाडीह के पास से 15 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
साल 2008 से थाना कोतवाली बलिया के हत्या के मुकदमे में और वर्ष 2012 से थाना सहतवार बलिया में पंजीकृत हत्या के मुकदमें में वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश जनपदीय पुलिस टीम द्वारा काफी समय से की जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी गिरफ्तारी में नगरा व स्वाट टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली थाना कोतवाली जिला बलिया पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस, 315 बोर का व एक अदद फर्जी आधार कार्ड प्रकाश के नाम का बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नगरा पर मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, धारा 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा, उपनिरीक्षक अजय यादव प्रभारी स्वाट जनपद बलिया, हेड कांस्टेबल कृष्णकुमार सिंह, विक्रान्त कुमार, रोहित कुमार, राकेश यादव, विनोद रघुवंशी समेत अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।
-
featured1 day ago
बलिया में धारा 144 लागू, इतने महीने तक जारी रहेगा प्रतिबंध!
-
featured1 week ago
सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक पर बलिया में केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
खराब प्रगति वाले अधिकारियों को बलिया डीएम ने लगाई फटकार, दी कड़ी हिदायत!
-
featured3 weeks ago
बलिया की आयुषी दुबे पहले प्रयास में बनी जज
-
Uncategorized3 weeks ago
बलिया में शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन !
-
फेफना3 weeks ago
बलिया के जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन
-
बलिया4 days ago
बलियाः जिला स्तरीय वॉलीबाल टीम में हुआ जमुनाराम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं का चयन
-
बलिया2 weeks ago
जमुनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन, स्वरोजगार के लिए किया गया प्रोत्साहित