बलिया स्पेशल

जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, हड़कम्प

बलिया: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध वृद्ध की मौत बुधवार की सुबह में हो गयी. बताया जाता है कि वृद्ध टीवी का मरीज था उसे सांस लेने में हो रही दिक्कतों के चलते कोरोना के लिए लगाए गये एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों की मानें तो उसका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा. सैंपल के बाद उसका अंत्य परीक्षण कराया जाएगा. हालांकि कोरोना के संदिग्ध की फिलहाल कोई पॉजिटिव केस होने की अभी तक कोई सूचना नही है.
बताया जाता है कि उभांव थाना क्षेत्र एक गांव का रहने वाला 65 वर्षीय वृद्ध राजस्थान में मछली मारने का कार्य करता था. पूरे देश में कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में उसका काम बंद हो गया और वह वहीं फंस गया. घर लौटने के लिए कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिलने के बाद वृद्ध अपने क्षेत्र के सात अन्य लोगों के साथ पैदल ही घर की ओर चल दिया. कई दिनों तक पैदल यात्रा करने के बाद मंगलवार की शाम सभी गांव पहुंचे। इस बीच उक्त वृद्ध की तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल तहसीलदार जितेंद्र सिंह को दी. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार ने एम्बुलेंस मंगवाकर वृद्ध को जिला अस्पताल भेजवाया. उसके साथ आए सातों लोगों को क्वारेंटिन सेंटर भेज दिया गया है. जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने वृद्ध का इलाज शुरू कर दिया. वृद्ध को तेज बुखार व खांसी के साथ ही सांस लेने में परेशानी थी. कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण को देखते हुए वृद्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाते हुए स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रिस्पॉन्स टीम को घटना से अवगत करा दिया. सूचना पर पहुंची टीम ने सेम्पल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया. सीएमएस डॉ बीपी सिंह के अनुसार वृद्ध पहले से टीबी का मरीज था. उसे बुखार, खांसी के साथ सांस लेने की परेशानी थी. चिकित्सक ने उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था. सैंपल लेकर जांच को भेजने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता

बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की।…

5 hours ago

बलिया में पराली जलाने की घटनाओं को लेकर प्रशासन सख्त, वसूला जाएगा जुर्माना

बलिया में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं में आर्थिक…

8 hours ago

समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद बलिया पहुंचे सनातन पाण्डेय, उमड़ा हुजूम!

लोकसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं और सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं। अलग…

9 hours ago

बलिया: गर्मी के बढ़ते कहर के बीच जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सुविधाएं, 10 बेड का AC वार्ड भी बनकर तैयार

बलिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से हालत काफी ज्यादा खराब है। गर्मी के…

10 hours ago

सलेमपुर लोकसभा: बसपा का वॉकओवर, सपा की मुश्किलें!

लोकसभा चुनाव चुनाव के लिए रवींद्र कुशवाहा को इस बार भी बीजेपी ने सलेमपुर सीट…

1 day ago

बलिया के बांसडीह में रिहायशी बस्ती में लगी आग, जलकर खाक हुई सवा सौ झोपड़ियां

बलिया के बांसडीह में आगजनी की गंभीर घटना सामने आई है। यहां खेवसर गांव के…

1 day ago