Connect with us

बलिया

बलिया में मीटर रीडिंग और बिलिंग में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, विभाग को भारी नुकसान

Published

on

बलियाः बिजली विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग और बिलिंग प्रकिया में करोड़ों की अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। लंबे समय से यह कहा जा रहा है कि उपभोक्ता बिल नहीं भर रहे लेकिन असलियत में उन्हें बिल ही नहीं भेजा रहा है। जिले में मीटर रीडिंग और बिलिंग का काम देखने वाली बेंगलुरु की कंपनी क्वेस कार्य लिमिटेड के कर्मचारी मीटिंग रीडिंग करने ही नहीं जाते।

न ही बिलिंग का कोई काम करते लिहाजा कई उपभोक्ताओं को बिल तक नहीं भेजे गए। बता दें कि कंपनी को ऊर्जा निगम प्रति बिल के बदले 15.98 रुपये का भुगतान करता है। कंपनी के लगभग 300 कर्मचारी जिले में कार्यरत हैं। इन पर उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की रीडिंग लेने और बिलिंग की जिम्मेदारी है लेकिन यह कर्मचारी लोगों के घर जाए बिना ही रीडिंग और बिलिंग की लिस्ट बना देते हैं। जब  70 उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग की जांच हुई तो बड़ी चोरी पकड़ में आई।

कंपनी के द्वारा अनिययमिता का खुलासा उस वक्त हुआ जब चार विद्युत वितरण खंड से 1,048 कनेक्शनधारक चयनित किए गए। ये वह लोग थे, जिन्हें बिल उपलब्ध कराने का दावा कंपनी ने किया था। एक से तीन अक्टूबर 2022 तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जांच की तो 441 लोगों ने बताया कि उन्हें बिल ही नहीं मिला। जबकि 577 ने बिल मिलने की बात कही। कर्मचारियों ने 39 उपभोक्ताओं के मीटर की आकस्मिक रीडिंग ली। उनके मीटरों पर 1,09,648 यूनिट स्टोर मिला यानी इतनी यूनिट बिजली की बिलिंग में शामिल ही नहीं किया गया।

इसके अलावा 31 उपभोक्ताओं के यहाँ 85,550 यूनिट स्टोर मिला, यानी इतनी यूनिट को रीडिंग ही नहीं ली। इसके अलावा भी कंपनी की दादागिरी के वाकये सामने आए हैं। बांसडीह की अजोरिया देवी पर 91,521 रुपये का बिजली बिल बकाया था। उनकी मौत हो गई थी। 28 दिसंबर, 2021 को परिवार के आत्मा राजभर ने नाम परिवर्तित कराने और सौ फीसद बकाएदारी खत्म करने को मोटर सैंडर अर्जुन पासशन को 25 हज़ार रुपये दिए। वह काम आज तक नहीं हुआ। सहतवार के राजेंद्र पासवान प 39,799 रुपए बकाया है। उनसे यह खत्म करने के लिए मीटर रीडर राजू रावत ने रुपये की डिमांड की। राजेंद्र से 25 हजार रुपये लिए और बकाया नहीं जमा करचोखाधड़ी करते हुए नया विद्युत संयोजन दिलवा दिया राजे का है। अब उपभोक्ता ने कार्रवाई लिए उपखड सहतवार में पत्र और बिल प्रस्तुत किया है।।

कई केसों में सामने आया कि कर्मचारियों के द्वारा खपत होने के बावजूद रीडिंग नहीं ली गई और करीब 1.95 लाख यूनिट चलते विभाग को करीब 9.75 लाख रुपये का राजस्व नहीं मिल सका। अब कंपनी को नोटिस जारी करते हुए अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निर्देशक को कंपनी के फर्जीवाड़े का विस्तृत रिपोर्ट भेजते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

बलिया विद्युत वितरण खंड अधीक्षण अभियंता आरके जैन का कहना है कि 70 उपभोगताओं का मामला सामने आया है। जांच होने पर लंबा गोलमाल सामने आएगा। उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। कोई लापरवाही नहीं होगी, यह विभाग के राजस्व का सवाल है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक फोरलेन के डिवाइडर पर लगेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम

Published

on

माल्देपुर से कदम चौराहा तक जल्द ही फोरलेन रोड बनी नजर आएगी। इस सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की मौजूदगी में ठेकेदारों द्वारा दाएं लेन के लिए जेसीबी से गिट्टी खोदाई के बाद गिट्टी भरने का काम शुरू हो गया है।

जिले के महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और ऐतिहासिक स्थलों के चित्र वाली LED तस्वीरें भी सड़कों पर लगेगी और बीच-बीच में स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। इससे रात में भी पूरी सड़क के साथ आसपास का इलाका भी जगमग होगा। शहर की सुंदरता बढ़ेगी।

इसके लिए करीब दो करोड़ का प्रस्ताव कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने शासन को भेजा है। एनएच 31 पर सड़क की लंबाई 4.455 किलोमीटर है। 48.95 करोड़ रुपये से यह परियोजना पूरी होगी। बरसात के कारण नाला निर्माण कार्य धीमा चल रहा है, लेकिन बहेरी तक सड़क के दोनों तरफ सीमेंटेड ढक्कन वाली नाली का निर्माण हो चुका है।

बता दें कि शहर के बीचो-बीच से होकर गुजर रहे एनएच पर ट्रैफिक बढ़ने के चलते ज्यादातर समय लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था। ऐसे में सड़क को चौड़ा करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। इस समस्या से निजात के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया था। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने माल्देपुर से कदम चौराहा तक सड़क को चौड़ा करने की मंजूरी दी। अब सड़क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। सड़क का निर्माण होते ही लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

Continue Reading

बलिया

बलियाः जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मिली मान्यता

Published

on

बलियाः चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल ट्रस्ट के तहत संचालित जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी को मान्यता मिल गई है। इसके बाद अब जिले के विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिल सकेगी।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने बताया कि जमुना राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भी अपना कदम रखा हैं। वर्तमान सत्र 2023-24 के प्रथम वर्ष के प्रवेश में डी-फार्मा के लिए वर्तमान में 60 सीटे है। इन सीटों पर प्रवेश शुरू हो गए है। फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया और प्राविधिक शिक्षा बोर्ड ने जमुना राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को इस बार नामांकन की मान्यता देते हुए कालेज कोड 4243 जारी किया है, जहां अब फार्मेसी की पढ़ाई होगी।

तुषार नन्द ने कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE UP) में सफल छात्रों का प्रवेश सरकार के द्वारा निर्धारित शुल्क पर किया जायेगा। इस अवसर पर जमुना राम पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अंगद गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद लॉ कॉलेज के प्राचार्य अभय श्रीवास्तव, जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य अब्रि बघेल, डॉ अरुणेन्द्र मिश्रा ने बधाई दी है।

Continue Reading

बलिया

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बलिया-शाहगंज पैसेंजर 3 से 5 अक्टूबर तक कैंसल, देरी से चलेंगी कई ट्रेन

Published

on

बलिया में रेल यात्रियों को आगामी दिनों में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बलिया से 2 से 5 अक्टूबर तक चलने वाली बलिया-शाहगंज (05171) पैसेंजर और शाहगंज से 3 से 5 अक्टूबर तक चलने वाली शाहगंज-बलिया (05172) अनारक्षित विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि
वाराणसी मण्डल के खुरहट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग और नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण बलिया से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

दरभंगा से 25 सितम्बर और 2 अक्टूबर को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद (09466) विशेष गाड़ी दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। छपरा से 26, 27, 29, 30 सितम्बर, एक, तीन, चार अक्टूबर को चलने वाली छपरा-सूरत एक्सप्रेस (19046) छपरा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

नियंत्रण कर चलाई जाने वाली ट्रेनों में दरभंगा से 25, 27, 30 सितम्बर, 2 और 4 अक्टूबर को चलने वाली दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19166) मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। अजमेर से 25, 26, 28 सितम्बर, 2 और 4 अक्टूबर को चलने वाली अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस (15716) मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

अमृतसर से 25, 27, 30 सितम्बर, 2 और 4 अक्टूबर को चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14650) मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। जयनगर से 26, 29 सितम्बर, एक और 3 अक्टूबर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी मार्ग में 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। सूरत से 25, 27, 28 सितम्बर, 2 और 4 अक्टूबर को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!