Connect with us

Uncategorized

करोड़ों के धान की फसल बर्बाद, नहीं मिल रहा मुआवजा

Published

on

बेल्थरा रोड में बाढ़ और ताल के पानी में लगभग 1800 एकड़ धान की फसल डूब चुकी है।

बलिया के बेल्थरारोड के किसानों की इन दिनों दुर्दशा हो गई है। सरयू नदी के बाढ़ ने किसानों का फसल बर्बाद कर रखा है। सरयू और ताल के पानी में पूरे धान की फसल डूब चुकी है। बाढ़ और ताल के पानी में लगभग 1800 एकड़ धान की फसल डूब चुकी है। जिसके चलते करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ रखी है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से किसानों को मुआवजा नहीं मिली है।

बिल्थरारोड के शाहपुर अफगां, तेलमा, पिपरौली, बहुता और हल्दीरामपुर तक के लगभग पचास गांव के खेत रतोई ताल और कोइली मुहान ताल और बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। सोनाडीह के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव का कहना है कि भगवानपुर राजस्व गांव में सोनाडीह के करीब नब्बे फीसदी लोगों का खेत है। लेकिन बाढ़ में हुई बर्बादी के बदले किसानों को कभी भी मुआवजा नहीं मिलता है।

यही शिकायत इंद्रानगर, मुबारकपुर, दोथ, बुद्धिपुर, बांसपार बहोरवां, बहाटपुर खेतहरी के लोग भी कर रहे हैं। शासन और प्रशासन इन नुकसानों पर पूरी तरह से आंखें मुंदे हुए है। क्षेत्र के किसानों को राहत देने के लिए कोई खास और ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। हर साल की कहानी यही है। सरयू और ताल का पानी इलाके के किसानों को आर्थिक तौर पर तोड़ चुका है।

बिल्थरारोड के किसानों की यह समस्या सिर्फ इसी साल की ही नहीं है। हर साल बरसात के मौसम में किसानों को बाढ़ और ताल की मार झेलनी पड़ती है। इसलिए अब इस समस्या के स्थाई समाधान की जरूरत है। ताकि बाढ़ के दिनों में किसानों की फसल ना डूबे और करोड़ों का नुकसान होने से बच जाए।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

बलिया:

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्कूल में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। ये आयोजन द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की उपस्थिति रही।

इस बेल्ट टेस्ट में कराटे की अलग अलग तकनीकों के बारे में बताया गया, इसमें येल्लो बेल्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश, प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमाराय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी पास हुए।

इसके अलावा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव हुए पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल और विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द सभी पास हुए।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द जी ने बताया कि बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है, इससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके अपर वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Uncategorized

dfghdfg

Published

on

dfgdfg

Continue Reading

Uncategorized

sdfasd

Published

on

asdasd

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!