बेल्थरा रोड
बेलथरा रोड में दिवरात्रि क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन 28 अप्रैल से,16 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

बलिया के बेल्थरा रोड में स्वर्गीय अशफाक अहमद ‘चुन्नू भाई’ दिवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। प्रतिगोयिता 28 अप्रैल को तहसील के कुण्डैल नेमत अली स्थान पर होगा। यहां के लोगों में खेल के प्रति काफी सदभावना है।
इस प्रतियोगिता में बलिया, मऊ , देवरिया , गाजीपुर, गोरखपुर , आजमगढ़, वाराणसी की के अलावा और दूसरे जिले की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता टीम को इनाम के तौर पर मोटरसाइकिल दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के संयोजक जका अख्तर और ताहिर अली हैं। प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष नौशाद अहमद रहेंगे।






featured
गाजीपुर- तुर्तीपार मार्ग के लिए 10 करोड़ मंजूर, नवीनीकरण के लिए टेंडर जारी

बलिया। गाजीपुर और बलिया को जोड़ने वाले गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग की मरम्मत जल्द होने वाली है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मरम्मत के लिए शासन ने PWD को 10.14 करोड़ दिए हैं। विभाग ने 30.606 किलोमीटर मार्ग की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है।
बता दें गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग कठवां मोड़ से कासिमाबाद, रसड़ा, नगरा, बेल्थरारोड होते हुए तुर्तीपार तक जाता है। यह मार्ग गाजीपुर और बलिया को जोड़ता है। इस मार्ग से होकर लोग देवरिया, गोरखपुर और बिहार के सिवान जाते है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बलिया वृत्त के PWD अधीक्षण अभियंता, सीपी गुप्ता ने बताया कि गाजीपुर-तुर्तीपार मार्ग के करीब 30 किमी के सामान्य मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य होना है। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।
बलिया
बलिया में सीएम की फोटो को प्लास्टिक से ढका, शिकायत पर प्रशासन ने लगवाया फोटो

बलिया में अराजक तत्वों की करतूत के बाद अब प्रशासन की सूझबूझ से बीजेपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश कम हुआ है। प्रशासन ने शनिवार को मुख्यमंत्री के फोटो पर चिपकाया गया प्लास्टिक निकाल दिया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शांत हुए। बता दें कि अराजक तत्वों ने कई जगह पर सीएम की फोटो पर प्लास्टिक लगाया था।
दरअसल नगरा- गड़वार मार्ग पर गोठाई चट्टी और नगरा-रसड़ा मार्ग पर मलप मोड़ के पास क्षेत्रीय सुभासपा विधायक हंसू राम की पहल पर विधायक निधि से ने प्रवेश द्वार बनवाया है। इस द्वार पर एक तरफ उन्होंने अपनी और दूसरे तरफ सीएम योगी के साथ सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर की फोटो लगवाई थी। प्रवेश द्वार पर सीएम के साथ ओमप्रकाश राजभर की फोटो लगाएं जाने से पहले से ही दोनों दलों के नेताओं में तनाव था।
इस बीच रातोंरात अराजकतत्वों ने क्षेत्र के अखोप, तुर्तीपार, नरला हल्दीरामपुर, बरौली इब्राहिमपट्टी, कोठिया, नगरा रसड़ा मार्ग समेत सभी छ प्रवेश द्वार पर लगे सीएम और सुभासपा अध्यक्ष के फोटो पर सफेद प्लास्टिक चिपकाकर फोटो को ढक दिया। अराजक तत्वों की करतूत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया। भाजपा आईटी सेल के जयप्रकाश जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की।
हालांकि शिकायत मिलते ही शनिवार को मुख्यमंत्री के फोटो पर चिपकाया गया प्लास्टिक निकाल दिये जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ता व अगला पदाधिकारी शांत हुए। हालांकि पुलिस मामले में कार्रवाई की बात भी कर रही है। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगरा और सीयर ब्लाक के सभी प्रवेश द्वार से सीएम की फोटो पर चिपकाई गई प्लास्टिक को हटवाया। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने उक्त सभी प्रवेश द्वार से सुभासपा अध्यक्ष और विधायक की फोटो हटवाने के भी निर्देश दिए है।
बता दें कि बेल्थरारोड विधानसभा के विभिन्न मार्ग के प्रवेश द्वार पर छ अलग अलग महापुरुषों के नाम से प्रवेश द्वार बनवाएं गए है। प्रदेश में भाजपा और सुभासपा के बीच गठबंधन को लेकर अटकले भले ही तेज है लेकिन अब तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है बावजूद स्थानीय विधायक निधि से बनवाएं गए प्रवेश द्वार पर सीएम और सुभासपा अध्यक्ष की फोटो लगाएं जाने से दोनों दलों के नेताओं में तनातनी की स्थिति बनी हुई है।
बलिया
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल हैं उर्स – क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के अजगैब पीर औलिया ज़मीन पड़सरा के सालाना उर्स मेला बड़े कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ। दरगाह में बड़े कुल की रस्म पर अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई तो वहीं जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर अपने और अपने परिवार की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगी।
इस दौरान दरगाह में मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे और मोहब्बत के लिए भी दुआएं मांगी गई। उर्स में मुख्य अतिथि के रूप के रसड़ा के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने फीता काटकर शुरुआत की। वही भीड़ को नियंत्रित करने और उर्स को सकुशल बनाने के लिए थानाध्यक्ष नगरा अतुल मिश्रा, प्रभारी भीमपुरा अजय कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार एवं उभाव पुलिस अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
उर्स में पुरुष के साथ महिलाएं, बच्चे, युवतियां ने शिरकत करने के बाद गृहस्थी, साजसज्जा, खानपान, सौंदर्य प्रसाधन जैसे सामानों की खरीदारी की। बच्चों का हुजूम खेल-खिलौने की दुकानों से लेकर मनोरंजन के संसाधनों तक विशेष रुप से रहा। उर्स को संपन्न कराने में मो. रब्बानी, नजरुल्लाह फारूक पप्पू राजेन्द्र प्रसाद गुड्डू आरिफ सोनू सुधीर यादव, नबीउल्लाह जमील अहमद मसरूर अहमद, संतोष श्रीवास्तव, रविन्द्र यादव का सहयोग सराहनीय रहा।
-
featured3 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured5 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured6 days ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
featured1 week ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 3 साल की मासूम से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
बलिया3 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग