बलिया

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग, बलिया के 11 स्कूल डिबार घोषित

बलियाः बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। पिछली बार पेपर लीक मामले से सबक लेते हुए इस बार कहीं ज्यादा इंतजाम किए जा रहे हैं। बोर्ड के द्वारा डिबार विद्यालयों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराई है ताकि कोई दागी विद्यालय परीक्षा केंद्र न बन पाएं।

प्रदेश में कुल 342 स्कूलों को डिबार किया गया है, जिसमें 11 स्कूल बलिया के हैं। 6 विद्यालयों को संयुक्त शिक्षा निदेशक की रिपोर्ट पर डिबार किया गया है वहीं 5 स्कूलों को हमेशा के लिए डिबार किया गया है। इसमें पिछले साल अंग्रेजी का पर्चा आउट करने अलावा इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाएं बरामद होने वाला विद्यालय और पर्चा आउट में शामिल 4 विद्यालय हैंं।

बलिया के जिन स्कूलों को डिबार किया गया है, उसमें श्री लंगटू बाबा इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज परानपुर बलिया, श्री पचैव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज, डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज सोहवल रतसर बलिया, कमला राज इंटर कॉलेज गौवापार बलिया, लीलावती देवी उमा विद्यालय बाहरपुर भीमपुरा नं.-1 बलिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय ढेकवारी नगरा बलिया, महराजी देवी स्मारण इंटर कॉलेज, मां लचिया मूरत यादव उमाविद्यालय पशुहारी,  डीआरआर उमा विद्यालय अवराई खुर्द बलिया, जय जगदीश इंटर कॉलेज शामिल हैं। अभी जिले के 214 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।

इसके अलावा यूपी बोर्ड से संबद्ध जिले के तीन विद्यालयों की मान्यता निरस्त कर दी गई है। वहीं, नौ विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जिला विद्यालय ताकि 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के दौरान इन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बलिया न बना दिया जाए।

जिले में कुल 607 इंटर कॉलेज संचालित नय हैं। इसमें 32 राजकीय, 92 वित्तपोषित और 483 वित्त माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इनमें अंबिका सिंह इंटर कॉलेज, बराई रघुनाथनगर, कर्णछपरा, ओमइंटर कॉलेज, डिहवा और स्व. धर्मदेव इंटर कॉलेज, रौराचवर रसड़ा की मान्यता वापस ले ली गई। नौ स्कूलों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की जा रही है।

के जिल विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई होनी है, उनमें से तीन विद्यालय 2022 की बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट अंग्रेजी का त्तियों प्रश्नपत्र आउट करने के मामले में आरोपी रहे हैं। यह तीन विद्यालय डीआरआर उमा विद्यालय, अवराई खुर्द, मां लचिया मूरत उमा विद्यालय, पशुहारी और महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज, किडिंहरापुर हैं।

अभी बोर्ड की तरफ से शरथ इंटर कॉलेज खैराखास तुतीपार, सूरज किसान इंटर कॉलेज चिलकहर बलिया, राम लखन इंटर कॉलेज, सुखपुरा पब्लिक इंटर कॉलेज, श्री पचेव देवी राजमुनी देवी इंटर कॉलेज, विशेन उमा विद्यालय बलिया, डीआरआर उमा विद्यालय अवराई खुर्द बलिया, मां लचिया मूरत उमा विद्यालय, महराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज स्कूलों पर कार्रवाई चल रही है।

डीआईओएस रमेश कुमार सिंह ने कहा है कि बोर्ड की ओर से विद्यालयों की सूची जारी की गई है। कुछ विद्यालयों की मान्यता वापस ले ली गई है तो वहीं कुछ विद्यालयों पर कार्रवाई प्रक्रिया चल रही है। कुछ के मामले अदालत में चल रहे हैं।

Ritu Shahu

Recent Posts

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

12 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

13 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

17 hours ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

21 hours ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

2 days ago

बलिया में नगर पालिका चेयरमैन समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, ये है मामला

बलिया जिले के छितौनी गांव में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों…

3 days ago