बलिया स्पेशल

बलिया- फर्जी गेहूं क्रय केंद्र पकड़े जाने से हड़कंप, हर तरफ अफरा-तफरी

सिकंदरपुर (बलिया) बुधवार को फर्जी क्रय केंद्र पकड़े जाने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली कुछ किसान मौके पर पहुंच गए और अपना अपना गेहूं होने का दावा करने लगे जिसके बाद प्रशासन ने उनको भी हिरासत में लेकर थाने भेज दिया ज्ञात हो कि एक तरफ किसान अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेचने के लिए परेशान व हैरान है क्रय केंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा नंबर अभी नहीं है कह कर लौटा दिया जा रहा है वही इन बिचौलियों के माध्यम से गेहूं सीधे एफसीआई बलिया के गोदामों तक पहुंच जा रहा है।

सूत्रों की माने तो बिचौलियों द्वारा अपने चहेतों किसानों का रजिस्ट्रेशन पहले ही क्रय केंद्रों पर मिलजुल कर करा दिया जाता है और उनके नाम पर गेहूं खरीदारी दिखाकर सीधे एफसीआई के गोदामों तक पहुंचा दिया जाता है उसमें कुछ चहेते किसान कुछ केंद्र पर तैनात अधिकारी और बिचौलिए आपस में मिल जुलकर लाभ उठा लेते हैं और असली किसान अपना गेहूं बेचने के लिए इधर-उधर मारा फिरता है पिछले दिनों सुखपुरा में जिलाधिकारी के औचक छापामारी में भी यह मामला सामने आया था और जिलाधिकारी द्वारा सख्त हिदायत भी दिया गया था लेकिन अब तक केंद्रों पर तैनात अधिकारियों द्वारा अमल नहीं किया जाना सीधे-सीधे शासन की मंशा को चुनौती देना है।

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए लाख दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है आज भी किसान बिचौलियों के हाथों बिकने के लिए मजबूर है बुधवार को इसका जीता जागता उदाहरण तब मिला जब थाना क्षेत्र के संडवापुर गांव के समीप राइस मिल पर फर्जी क्रय केंद्र खोलकर किसानों का गेहूं खरीदारी किया जा रहा था जैसे ही इसकी सूचना उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव को मिली वह मौके पर पहुंच गए और जब वहां का हालात देखा तो वह भी हैरत में पड़ गए वहां एक ट्रक गेहूं मशीन से सिलाई कर ट्रक पर लदा हुआ था वही करीब 300 बोरी गेहूं भरकर रखा गया था और जमीन पर भी गेहूं रखे हुए थे पर्याप्त मात्रा में सरकारी बोरी भी उपलब्ध थी उपजिलाधिकारी ने मौके पर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी को भी बुला लिया और मौके से ही राइस मिल मालिक रिंकू राय को हिरासत में थाने भेज दिया।

वही मंडी व विपणन केंद्र के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके बाद विपणन केंद्र के पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर गेहूं लदे ट्रक को थाने भेज दिया वही और भी रखे गेहूं को भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी।

सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के संडवापुर गांव के समीप राइस मिल पर फर्जी क्रय केंद्र पकड़े जाने के बाबत उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने बताया कि राइस मिल मालिक रिंकू राय द्वारा किसानों का गेहूं कम भाव में खरीदा जाता था और उसे सरकारी बोरी में भरकर मशीन से सिलाई कर सरकारी दर पर बेचा जाता था पकड़े गए गेहूं को कब्जे में ले लिया गया है जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया में चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 40 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया का प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को सकुशल…

6 hours ago

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

20 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

21 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

1 day ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

1 day ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

2 days ago