Uncategorized
बलिया के 39223 बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी, 31 दिसंबर तक भरें बकाया

बलिया में विद्युत विभाग की ओर से संचालित एकमुश्त समाधान योजना फेल होती नजर आ रही है। अधिकांश बकायेदारों ने अभी तक बिल जमा नहीं कराया। लिहाजा अब विभाग ने अपनी ओर से कार्यवाही शुरु कर दी है।
विभाग की ओर से 39223 बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया है। जिनके ऊपर 10 हजार से अधिक का बकाया है। विभाग का कहना है कि यदि अब भी इन बकायेदारों की ओर से 31 दिसंबर तक बकाया नहीं जमा कराया गया तो इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
बता दें कि जिले में 2 लाख 55 हजार 952 लोगों पर बिजली विभाग का लाखों रुपए बकाया है। इनमें से केवल 30 हजार 503 बकायेदारों ने ही बिल जमा कराया है। बाकी बकायेदार विभाग को चूना लगाने में लगे हुए हैं। बकाया भुगतान न होने से बिजली विभाग घाटे में है। आर्थिक बोझ बहुत ज्यादा हो रहा है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि धन के अभाव में विकास कार्य प्रभावित होते हैं। बकायेदारों को सुविधा देने के लिए विभाग की ओर 20 अक्तूबर से एकमुश्त समाधान योजना संचालित है। योजना के तहत अलग-अलग तरह के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग छूट देने का प्रावधान है। लेकिन बकायेदार बिल भरने को तैयार नहीं है।
ऐसे में एक लाख से अधिक राशि के बकायेदारों की आरसी जारी की गई। इसके बाद 50 हजार से अधिक 25202 बकायेदारों को अंतिम नोटिस दी। अब 10 से अधिक के 39223 बकायेदारों से वसूली को लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी बकायेदार एकमुश्त समाधान योजना में शामिल होकर बकाया जमा कर सकते हैं इसलिए उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया है। अगर फिर भी बकायेदारों के द्वारा 31 दिसंबर तक बकाया जमा नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
Uncategorized
बलिया डीएम और एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश!

बलिया। जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बैरकों की साफ सफाई देखी और वहां रहने वाले कैदियों से हालचाल पूछा। बातचीत के दौरान उन्होंने कैदियों से उन्हें मिलने वाले भोजन और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार में अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कैदियों को दिए जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया और उसकी साफ-सफाई तथा गुणवत्ता का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उन्होंने जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह को निर्देश दिया कि जेल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बारिश के समय जेल में किसी प्रकार का जलभराव ना होने पाए बताते चलें कि पिछले वर्ष जेल में जलभराव होने के कारण कैदियों को आजमगढ़ और मऊ जेल में शिफ्ट किया गया था।
Uncategorized
86 लाख की लागत से गंगा कटान से बचाव की तैयारी, बनिया और सोनारटोला में होंगे रिवेटमेंट कार्य

बलिया के गंगा किनारे बसे गांवों में बारिश के समय हालात काफी खराब हो जाते हैं। गंगा का तेज बहाव मैदानी इलाकों को काटने लगता है। कटान से रामगढ़ इलाके के बनिया और सोनार टोला गांव सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। ऐसे में अब विभाग ने इन गांवों को गंगा की कटान से बचाने के लिए तैयारी शुरु कर दी है।
विभाग के द्वारा 86 लाख खर्च कर कटान से बचाव किया जाएगा। इसके तहत पिछले साल के कटान में धाराशायी 100 मीटर लंबाई के बीच रिवेटमेंट कार्य किए जाएंगे। इसकी प्रकिया शुरु कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार कार्य अल्पकालीन निविदा के तहत होगा, यानि कि ठेकेदार को तय समय में ही कार्य पूरा करना होगा, ऐसा नहीं होने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
वहीं बाढ़ खंड के अवर अभियंता प्रशांत गुप्ता ने बताया, बनिया व सोनार टोला के पास पिछले वर्ष कटान में क्षतिग्रस्त कार्य के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर डाले जा चुके हैं। यहां करीब 86 लाख की लागत से अल्पकालीन निविदा के तहत बचाव कार्य कराए जाएंगे। टेंडर खुलने के साथ ही बचाव कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
बता दें कि बलिया में बारिश के समय लोगों का काफी ज्यादा परेशानी होती है। जरा सी ही बारिश में शहरों के अंदर पानी भर जाता है, तो वहीं नदियां भी रौद्र रुप में नजर आती है। ज्यादा बारिश होने पर बाढ़ की स्थिति बन जाती है। करीब 4 महीनों में हर साल बाढ़ और कटान से लोगों को काफी नुकसान होता है। फसलें चौपट हो जाती हैं तो वहीं कई जगह खेत तक बह जाते हैं। इन परेशानियों को देखते हुए इस बार विभाग ने बचाव कार्य शुरु कर दिया है।
Uncategorized
बलियाः पेपर लीक कांड में आरोपी शिक्षक पर लगी रासुका

बलिया पेपर लीक मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर रासुका लगाई है। मामले में अब तक 5 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की जा चुकी है। सभी आरोपी जेल में है। वहीं मामले में उच्च अधिकारियों की टीम लगातार जांच कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक नगरा पुलिस ने रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छिब्बी निवासी अविनाश गौतम पर रासुका की कार्रवाई की है। अविनाश, सुभाष इंका ताड़ीबड़ा गांव में अंग्रेजी के शिक्षक थे। आरोपी ने अंग्रेजी का पेपर साल्व किया था। इस मामले में पुलिस ने मां लचिया देवी मूरत यादव इंटर कालेज पशुहारी के केंद्र व्यवस्थापक अक्षयलाल यादव के साथ ही मास्टर माइंड समेत चार आरोपितों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया था।
इसमें मास्टर माइंड महराजी देवी स्मारक इंटर कालेज भीमपुरा के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह व नकल माफिया राजू प्रजापति निवासी मऊ, रविद्र नाथ सिंह पुत्र स्व. रामाधार सिंह निवासी अवराई खुर्द थाना भीमपुरा के खिलाफ रासुका की धारा में बढ़ाई जा चुकी है। अब अविनाश गौतम पर भी रासुका लगाई गई है। जिसके बाद संख्या पांच हो गई है।
पेपर लीक कांड में कुल 52 लोगों को गिरफ्तारी हुई थी जिसमें डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा भी शामिल थे। कुछ आरोपियों को जमानत मिल चुकी हैं। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। बता दें कि 30 मार्च को भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थित परीक्षा केंद्र महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक ने ही प्रश्नपत्र को समय से पहले ही निकाल लिया। कंप्यूटर कार्य करने वाले राजू प्रजापति ने फोटो कापी कर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम तक पेपर पहुंचाया। अविनाश ने पेपर हल कर वापस निर्भय सिंह को उपलब्ध कराया था।
-
featured3 weeks ago
बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, कई और पर लटकी तलवार!
-
featured3 weeks ago
बलिया-सिकंदरपुर और फेफना-मऊ एसएच बने नेशनल हाईवे, होगा जीर्णोद्धार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पहुंची पूर्व PM चंद्रशेखर की मूर्ति, 22 लाख की लागत से बनी है 11 फुट ऊंची प्रतिमा
-
featured6 days ago
बलियाः ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का रकबा घटा, अब 726 नहीं, 460 हेक्टेयर भूमि ही ली जाएगी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के तीन पूर्व प्रधान और 4 सचिव पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी
-
featured3 weeks ago
सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा, 4 की मौत, बलिया का रहने वाला था परिवार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बिना अनुमति के नहीं खुल सकेंगे स्कूल और कोचिंग संस्थान, DIOS ने जारी किए आदेश
-
बलिया1 week ago
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बलिया-वाराणसी मेमो अब प्रयागराज रामबाग तक चलेगी