बैरिया
गर्मी शुरू होते ही बलिया में बढ़ी आगजनी की घटनाएं, 5 रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख

बलिया। गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर में शनिवार को अज्ञात कारणों से 5 रिहायसी झोपड़ियों में आग लग गई। इस दौरान घर में रखा घर गृहस्थी का सामान, नगदी, जरूरी प्रपत्र सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से सरस्वती देवी पत्नी बृजेश यादव की रिहायसी झोपड़ी में आग लग गई। बेकाबू आग की लपटों ने पार्वती देवी पत्नी राजेश यादव, दीनानाथ यादव, उमाशंकर यादव, अवधेश यादव आदि के रिहायशी मड़हे को चपेट में ले लिया।
आग लगने के कारण पूरे गांव में भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग अपने-अपने रिहायसी मड़हे पर पानी डालने लगे। दर्जनों ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चलाकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेखपाल राजू यादव ने बताया कि नुकसान का जायजा ले लिया गया है। तहसील से सहायता के लिए तत्काल रिपोर्ट भेजी जा रही है।






बलिया
विधायक ने बाढ़ की समस्या को लेकर उठाए सवाल, कहा- बलिया में कटानरोधी काम नहीं हो रहा

बलिया। बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने शनिवार को बाढ़ की समस्या को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कटानरोधी कार्य के लिए बड़ी कार्ययोजना स्वीकृत नहीं की है। दूबेछपरा को छोड़ कही भी कटानरोधी काम नहीं हो रहा है। अगर गंगा व घाघरा नदियों में बाढ़ आई तो दर्जनों गांवों की 50 हजार से अधिक की आबादी तबाह हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ विभाग के अधिकारियों को एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन कर कटान प्रभावित गांवों का सर्वे कराकर बारिश से पहले कटानरोधी कार्य कराना चाहिए। गंगा पार नौरंगा, चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा, उदईछपरा के अलावे इस तरफ के प्रसाद छपरा, गोपालपुर, सुघर छपरा आदि गांव कटान की जद में हैं। दूबेछपरा में कन्हई ब्रह्म के स्थान पर कटानरोधी कार्य हो रहा है।
जबकि बारिश में उक्त स्थान नदी में विलिन हो जाने की आशंका है। घाघरा नदी के कटान के जद में आकर तिलापुर, गोपालनगर टाड़ी, शिवाल मठिया, मानगढ़, चांददियर, इब्राहिमाबाद नौबरार पर कटान का खतरा है। इन गांवों को बचाने के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है। उन्होंने गोपाल नगर टाड़ी आदि जगह पर हुए कटानरोधी कार्य में धन का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।
बलिया
बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत, BJP नेता ने घायलों को पहुचाया अस्पताल!

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 1 बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिखमपुर गांव निवासी रजनीश पाठक व सुमित सिंह बाइक से शुक्रवार की देर रात अपने मित्र के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप पहुंचते ही, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार 41 वर्षीय रजनीश पाठक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 30 वर्षीय सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त बीजेपी नेता और नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए फौरन घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया। उसी रास्ते से गुजर रहे वर्मा ने जब देखा की घायल अवस्था में पड़े दो व्यक्ति तड़प रहे हैं तो तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। बीजेपी नेता के इस काम की काफी सराहना हो रही है।
वहीं घायल की गंभीर हालत को देखकर सोनबरसा सीएचसी के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज चल रहा है।
बलिया
बलिया- पूर्व जिपं सदस्य जलेश्वर सिंह हत्याकांड में आरोपी हरी सिंह ने किया सरेंडर

बलिया के बैरिया में लगभग दो साल पूर्व जिला पंचायत सदस्य जलेश्वर सिंह उर्फ बलवीर सिंह की हत्या के मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। हत्या के मामले में 2 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
सरेंडर करने वाले आरोपियों में हरि सिंह उर्फ हरेराम और सबल सिंह उर्फ अमृतेश सिंह शामिल हैं। दोनों के अदालत में पेश न होने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। सोमवार को दोनों ने अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या चार महेशचंद्र वर्मा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों ही आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि सात जुलाई 2021 को बलवीर सिंह उर्फ जलेश्वर सिंह की बैरिया के चिरैया मोड़ के निकट एनएच 31 पर फिल्मी स्टाइल से गोलियों से छलनी कर दिया गया था। हरि सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने पर मृतक जलेश्वर के भाई नितेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की घोषणा की थी, इसके बाद पुलिस हरकत में आई। कुर्की का नोटिस चस्पा किया उसके बाद 12 दिसम्बर को बैरिया थाना की पुलिस ने हरि सिंह पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। इस मामले में अब तक कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
-
featured1 week ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured1 week ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया7 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग
-
बलिया3 weeks ago
मनियर में नवनिर्वाचित चेयरमैन की कुर्सी पर फंसा पेंच, फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप