Connect with us

बलिया स्पेशल

रसड़ा- भाई ने आपत्तिजनक फोटो फसबुक पर पोस्ट की तो बहन ने की आत्महत्या

Published

on

बलिया के  रसड़ा में एक छात्रा के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । बताया गया है कि छात्रा अपने चचरे भाई से परेशान थी ।जिसके कारण एक छात्रा को अपनी जीवन लीला समाप्त करनी पड़ी है। मामला रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के मंदा गांव का है जहां चचेरे भाई की हरकत से तंग आकर बीए की  छात्रा ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली है ।

मृतक छात्रा के परिजनों ने मृतक छात्रा के चचेरे भाई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके द्वारा छात्रा की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर डालने से लोक लाज के डर से छात्रा ने आत्महत्या की है ।यह भी आरोप लगाया कि छात्रा ने अपने चाचा के लड़के की अश्लील आदतों से तंग और परेशान थी ।

लड़के की दबंगई और छेड़छाड़ करने की शिकायत शुक्रवार को ही छात्रा के परिजनों द्वारा रसड़ा कोतवाली में दिये जाने की बात कही जा रही है । पुलिस पर आरोप लगाया कि दबंग शोहदे पर अगर रसड़ा पुलिस कार्यवाई की होती तो मेरी बेटी आज जिंदा होती । वैसे चचेरे भाई द्वारा इस तरह के कृत्य से रिश्ता कलंकित और शर्मसार हुआ है ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

परिवारवादियों के ख़िलाफ़ देश का नौजवान एकजुट- रोहित

Published

on

गाजीपुर महमदाबाद पहुँचे युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की भारत माता को विश्वगुरु बनाने हेतु सबको मिलकर काम करना होगा।

श्री सिंह ने कहा की जी 20 के सफल आयोजन के बाद आज भारत विश्वशक्ति के रूप में उभरा है।श्री सिंह ने कहा की नारी शक्ति के संवर्द्धन हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एतिहासिक कार्य किया है।श्री सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी सहित विपक्ष में बैठी पार्टीयों ने देश का विनाश किया।

श्री सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक परिवार के रक्षा हेतु संघर्ष कर रही है।श्री सिंह ने कहा की मैं किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं हूँ परंतु भारत के प्रगति हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास नीतियों का समर्थक हूँ।श्री सिंह ने कहा की परिवारवादी शक्तियों के ख़िलाफ़ देश का युवा एकजुट है।

श्री सिंह ने कहा की भारत को विश्वगुरु बनाने हेतु हमे मिलकर लड़ना होगा।श्री सिंह ने कहा की सनातन धर्म के ख़िलाफ़ किसी को खड़ा होने की क्षमता नहीं है।श्री सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है।

श्री सिंह ने कहा की समाजवाद की आड़ में देश में कुछ लोगों ने परिवारवादी गिरोह खड़ा कर दिया है।श्री सिंह ने कहा की भारत को अमरीका और चीन से आगे ले जाना है तो घमंडिया गठबंधन के लोगों को सबक़ सिखाना होगा।श्री सिंह ने कहा की देश की जनता सनातन विरोधी घमंडिया गठबंधन के लोगों को सबक़ सिखाएगी।

श्री सिंह ने कहा की आज देश राजनीतिक भावनाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रगति हेतु पूरी शक्ति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में है।श्री सिंह ने कहा की 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार का गठन होगा।

Continue Reading

featured

बलिया में धारा 144 लागू, इतने महीने तक जारी रहेगा प्रतिबंध!

Published

on

बलिया में धारा 144 लागू कर दी गई है । बलिया जिलाधिकारी ने ये आदेश गणेश उत्सव एवं आगामी त्यौहार ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दशहरा, दीपावली, गोवर्द्धन पूजा व चित्रगुप्त जयन्ती को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया है
सुचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया है कि जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए 19 सितंबर से 15 नवंबर तक की अवधि के लिए धारा 144 लागू किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से
अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलायेगें जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। यह प्रतिबन्ध परम्परागत, सामाजिक या धार्मिक संस्कारों एवं रीति-रिवाज तथा जुमे की नमाज पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे लाठी, डण्डा, चाकू, भाला, फरसा, बन्दूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि आग्नेयास्त्र या अन्य धारदार हथियार एवं किसी- प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा। यह प्रतिबन्ध सिक्खों द्वारा परम्परागत रूप से धारण होने वाले कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

बूढे, बीमार, विकलांग, अपंग तथा अन्य व्यक्ति सहारे के लिए लाठी, डण्डे अथवा छड़ी का प्रयोग कर सकते है। कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद,गुरुद्वारा, चर्च, सड़क मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर, शीशा, बोतल व काँच के टुकड़े तथा विस्फोटक आदि एकत्र नहीं करेगें। कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिकता भड़काने वाले पोस्टर, बैनर, कटआउट आदि न तो लगायेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसी अफवाह अथवा ऐसा नारा नहीं लगायेगा और न ही ऐसा पर्चा छापेगा और न बटवायेगा जिससे किसी वर्ग विशेष की भावना को ठेस पहुचे। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सार्वजनिक संचार साधन तथा मार्ग पर अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा।

कोई भी व्यक्ति सड़क, जल मार्ग, रेलमार्ग, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि का घेराव नहीं करेगा, न ही यातायात के आवागमन में अथवा किसी प्रकार के सार्वजनिक संचार आदि व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करेगा। कोई भी व्यक्ति मार्केट, दुकान प्रतिष्ठान, कार्यालय, पेट्रोल पंप आदि को ना बंद कराएगा नहीं किसी सरकारी संपत्ति की क्षति तोड़फोड़ आदि करेगा ना ही किसी प्रकार का पुतला जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा भाषण या नारा नहीं लगाएगा नहीं इस प्रकार का प्रचार प्रसार करेगा। कोई भी व्यक्ति नई परंपरा अथवा गैर परंपरागत कार्य कार्यक्रम नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के अग्नेयास्त्र को किसी प्रकार के आयोजित होने वाले समारोह में उपयोग नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा ऐसा प्रचार नहीं करेगा और ना ही ऐसा भाषण देगा और ना ही ऐसा कैसेट बजाएगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।

Continue Reading

featured

बलिया की 4 लड़कियों का आज़मगढ़ वालीबॉल टीम में चयन !

Published

on

बलिया । खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वधान में आज यानी मंगलवार को महिला खेल के अंतर्गत महिलाओं का आज़मगढ़ मण्डलीय वालीबॉल चयन ट्रायल का आयोजन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आज़मगढ़ में हुआ,

जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बलिया के जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागाँव की  एंजेल बघेल, साक्षी यादव, अन्नया राय, इश्बा नौशाद का चयन आज़मगढ़ महिला वालीबॉल टीम में हुआ है।

जो  26 से 28 सितम्बर तक मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला वालीबॉल में आज़मगढ़ महिला वालीबॉल टीम से प्रतिभाग करेंगी।
चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रबंधक श्री तुषारनन्द ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुये आगे भी महिला वालीबॉल खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की आशा की। ये जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य एब्री कुमार बघेल ने दी।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!