बलिया

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वेः जल्द होगा भूमि का सीमांकन, इन गांवों के किसानों से खरीदी जाएगी भूमि

बलिया। गाजीपुर से मांझीघाट तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है। इसके लिए यूपीडा और राजस्व विभाग की टीम जल्द ही भूमि के सीमांकन का कार्य करेगी। इसके बाद किसानों से एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि की खरीद शुरू की जाएगी।बता दें कि पुराने एनएच-31 की जगह अब गाजीपुर से मांझीघाट तक चार लेन के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है। पुराने एनएच-31 को स्टेट के हवाले कर दिया जाएगा। करीब 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 118 किमी होगा और गोरखपुर-वाराणसी एनएच 29 पर गाजीपुर के जंगीपुर के पास से निकलेगा।

गाजीपुर के तहसील सदर और मोहम्मदाबाद से होते हुए बलिया की सीमा में प्रवेश करेगा।इसके साथ ही तहसील सदर के 72 और बैरिया के 16 गांवों से होकर गुजरेगा और मांझी घाट पुल से जुड़ेगा। मांझीघाट पर जयप्रभा सेतु से सटे एक और टू लेन का पुल का भी निर्माण होगा। विभाग की ओर से मार्च 2022 से पहले भूमि की खरीद पूरा करने का दावा किया गया था। अप्रैल 2022 से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरु करने की बात कही गई थी। तीन सालों में निर्माण पूरा होना था। लेकिन अप्रैल से कार्य शुरु होना मुश्किल है।इन गांवों से होगी भूमि खरीदः अभी शुरुआती तौर पर जमीन खरीदी जाएगी।

सदर और बैरिया तहसील के गांवों के किसानों से लगभग 765 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जाएगी। भूमि खरीद के लिए थ्री डी का प्रकाशन काफी पहले हो गया है। इस बीच पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ग्रीनफील्ड को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी कराया जाना है। यह भी फोरलेन होगा। इसके लिए यूपीडा भूमि खरीदेगी और एनएचएआई इसका निर्माण करेगी।इसके साथ ही ग्रीनफील्ड से जोड़ने को रिविलगंज में फोरलेन बाईपास बनेगा। इसके निर्माण के लिए लगभग 126 करोड़ भूमि अधिग्रहण के लिए स्वीकृत किया गया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है।

इस बाईपास के सिविल कार्य को वर्ष 2022-23 में सौंपने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बलिया में भी बाईपास बनेगा। इसकी जानकारी संसद में सांसद नीरज शेखर के जबाव में केंद्र सरकार में मंत्री वीके सिंह ने दी थी।ॉजिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए सीमांकन का कार्य जल्द शुरू हो सकता है। अभी इसके लिए टीम के आने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन कार्य जल्द शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

15 mins ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

3 hours ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

8 hours ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

1 day ago

बलिया में नगर पालिका चेयरमैन समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, ये है मामला

बलिया जिले के छितौनी गांव में नगर पालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल सहित 13 लोगों…

2 days ago

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारीयों के साथ की बैठक

भारतीय जनता पार्टी बलिया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित प्रत्याशी नीरज शेखर  की उपस्थिति में…

3 days ago