Categories: Uncategorized

इंदौर से अंजना ओम कश्यप की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट, बोहरा समाज का वोट किसको?

दोस्तों मध्य प्रदेश में चुनाव की आहट है दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बोहरा समाज की मस्जिद में गए थे वहां पर औरतें भी मौजूद थी मीडिया की औरतों के पास पहुंची और उनसे कुछ बातचीत की आइए आपको बताते हैं उनसे बातचीत में कौन सी बात सामने निकल कर आई दोस्तों जब उन महिलाओं से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोहरा समाज की मस्जिद में आए तो उससे उन पर क्या असर पड़ेगा क्या वोट पर कोई असर पड़ेगा तो एक महिला ने जवाब दिया कि नहीं इससे वोट पर कोई असर नहीं पड़ेगा यह तो उनकी धार्मिक चीजें हैं जिस में वह शामिल हुए और वह हमारे सैयद साहब से मिलने आए थे लेकिन इसका कोई भी असर वोट पर नहीं पड़ेगा.

जब उनसे पूछा गया कि वह क्या सोच कर वोट करेंगे इस बार तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने इस बारे में अभी सोचा नहीं है दोस्तों आपको बता दे की वोटर कभी अपने वोट के बारे में खुलकर नहीं बताता वह बूथ में जाता है और जो उसे करना होता है वह करो गुजरता है मतलब कि जिस को वोट करना होता है वह कर देता है दोस्तों को ही पी कुछ महिला है यह कहती हुई नजर आई कि हम ने बीजेपी के टाइम भी भरोसा किया और कांग्रेस के टाइम भी भरोसा किया था.

लेकिन हमारे लिए कोई महत्व नहीं रखता कि सरकार किसकी बनी बल्कि जो चीजें हैं वह आसान और सही तरीके से होनी चाहिए यही चीज हम देखते हैं दोस्तों कुछ महिलाओं ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सैयदना साहब से मिलने आए थे वह उनका लव अफेक्शन था लेकिन सैयदना साहब यह कहते हैं कि जिस मिट्टी में रहो उसका वफादार बन के रहो यानी जिस देश में रहो उसके वफादार बनो उन्होंने यह नहीं कहा कि नरेंद्र मोदी आए थे तो उन्हीं को वोट दो दोस्तों मिट्टी की वफादारी का मतलब यह नहीं कि किसी राजनीति पार्टी की वफादारी करो बल्कि उसका मतलब यह है कि जिस देश में रहो उसकी वफादारी करो.

दोस्तों बोहरा समाज की औरतों का यह कहना है कि उनको जो सही लगेगा वह उन्हें ही वोट देंगी दोस्तों में महिलाओं का कहना है कि 3 साल में जो इंदौर था उसके बाद जो चेंज दिखती हुई नजर आ रही है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि शिवराज जी ने बहुत ही अच्छा काम किया है और इंदौर को दो अवॉर्ड मिल चुके हैं अब तीसरा मिलने की बारी है दोस्तों आपको बता दें कि बोहरा समाज की महिलाओं का साफ कहना है कि उनको जो सही लगेगा वह उसे ही वोट देंगे ना कि वह बीजेपी या किसी और पार्टी को वोट करेंगे वह किसी की प्रेशर में आकर किसी को वोट नहीं करेंगे बल्कि जो उन्हें सही लगेगा वह उन्हें ही वोट करेंगी।। आगे देखें वीडियो में।।

बलिया ख़बर

Share
Published by
बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया: चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 40 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया का प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को सकुशल…

2 hours ago

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

16 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

16 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

20 hours ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

24 hours ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

2 days ago