Connect with us

Uncategorized

मनीयर- काजल हत्याकांड में बड़ा ख़ुलासा, पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया

Published

on

मनीयर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के पास तीन दिनों पहले किशोरी की लाश मिलने की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा है कि लड़की की हत्या परिवार के ही लोगों ने गला दबाकर करने के बाद लाश को दह ताल के किनारे फेंक दिया था। इस मामलें में पुलिस ने पांच में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया। कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने अगले दिन किशोरी की पहचान दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी 14 वर्षीय काजल पुत्री राजकुमार सिंह के रुप में हुई। इस मामलें में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब मृतका की सौतेली मां सुमिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपने श्वसुर, सास, देवर, सौतेले पुत्र व टेम्पों चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पहले किशोरी के जहर खाकर आत्महत्या करने तथा लाश को बगैर पुलिस को खबर दिये ठिकाने लगाने की चर्चा थी।

हालांकि पुलिस का कहना है कि बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम रिर्पोट पहुंची जिसमेंं किशोरी की गला दबाकर हत्या करने की बात प्रकाश में आयी है। इसके अधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज केस को हत्या में तरमीम करते हुए दादा राजनरायन सिंह, भाई विनीत सिंह गोलू व टेम्पों चालक मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसओ मनियर चंद्रभान यादव का कहना है कि बाकि आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

बलिया: बीयर दूकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर ठगे 30 लाख, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Published

on

बांसडीह में बीयर की दुकान का लाइसेंस दिलाने के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक़ बकवा निवासी अवधेश पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि वर्ष 2020 में बांसडीह महाविद्यालय पर रहने वाले एक व्यक्ति राजन सिंह उर्फ गोलू सिंह निवासी ताखा थाना गड़वार से उनकी जान पहचान होने के बाद दोस्ती हुई। उसने बताया था कि बीयर की दुकान का लाइसेंस व सिक्योरिटी मनी के रूप में 30 लाख रुपये खर्च करने पर वे बीयर बार का लाइसेंस दिलवा सकते हैं।

अवधेश ने राजन को फरवरी 2021 में 10 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद अगस्त माह में 11 लाख 30 हजार रुपये दे दिए। इसके एक सप्ताह बाद 7 लाख 2 हजार रुपये दिए। इसके बाद अलग अलग मौकों पर 22 हजार 400 , 77 हजार, 53 हजार 10 हजार व 15 हजार रुपये अलग अलग लोगों के खाते में मोबाइल से ट्रांसफर किया गया।

पैसे लेने के बाद राजन सिंह ने लाइसेंस को लेकर टालमटोली शुरू कर दी। अवधेश ने जब पैसे वापस मांगे तो उसने पैसा देने से इंकार करते कहा कि पैसा नहीं देंगे जो करना है कर लो। पीड़ित की तहरीर पर जांच कर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छलपूर्वक पैसे लेने और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

Uncategorized

निकाय चुनाव- बलिया में संवेदनशील स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी ने किया दौरा

Published

on

बलिया। नगर निकाय चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने सिकंदरपुर स्थित बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारियों और बूथों पर लगे कर्मियों से बातचीत की और कल के चुनाव के संबंध में उनकी तैयारियों के के बारे में जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके अतिरिक्त सिकंदरपुर के संवेदनशील स्थलों का भ्रमण किया और वहां पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देखी। इस संबंध में उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और वहां पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए सभी तैयारियां पहले से कर ली गई है।

जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान वाले दिन सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। पुलिस अधीक्षक राजकरण नजर ने भी बताया कि सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे साथ ही संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की मोबाइल टीमें सक्रिय रहेंगे किसी भी प्रकार की अपने घटना होने पर तुरंत कार्रवाई होगी।

Continue Reading

Uncategorized

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम आदेश जारी

Published

on

उत्तर प्रदेश नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आदेश जारी कर दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अप्रैल महीने के पहले दिन निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

इसमें नगरीय निकाय चुनाव को लेकर ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन से लेकर अंतिम प्रकाशन तक का कार्यक्रम तय किया है। अलग-अलग तारीख अवधि के बीच प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। एक अप्रैल को निर्वाचक नामावलियों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद निकाय चुनाव को लेकर आयोग से आचार संहिता लागू होगी।

निकाय चुनाव को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च, ड्राफ्ट के रूप में निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियों का प्राप्त करना 11 से 17 मार्च तक, दावा एवं आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों पंडुलपियों की तैयारी तथा पूरक सूची-1 में समाहित करने की तिथि 23 से 31 मार्च तक अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों के लिए प्रकाशन एक अप्रैल को होगा। बता दें कि नगर निकाय में आरक्षण को लेकर दिसंबर 2022 में चुनाव टल गया था।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!