featured
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा

बलिया। यूपी सरकार के 6 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। लेकिन बलिया के विकास से सम्बन्धी कोई भी 5 काम के बारे में मंत्री नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री असमर्थ दिखे और बुकलेट का हवाला देने लगे। हालांकि डीएम रवींद्र कुमार ने पुस्तक विमोचन की बात कहते हुए मोर्चा संभाल लिया।
दरअसल पहले तो प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने प्रदेश के तमाम विकास के बारे में बताया। फिर मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया ने जिला अस्पताल की चर्चा करते हुए कई सवाल किए जिसका जवाब मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बखूबी दिया।
लेकिन एक सवाल का ज़बाब देने में मंत्री उलझ गये। सवाल ये रहा कि प्रदेश के बारे में जानकारी मिल गई।
अब बलिया के 5 कोई काम बता दीजिए लेकिन मंत्री असमर्थ दिखाई दिए। हालांकि डीएम रवींद्र कुमार ने पुस्तक का विमोचन करने की बात कहते हुए मोर्चा संभाल लिया।






featured
सुरहा ताल के ईको सेंसेटिव जोन में बनें कूड़ा निस्तारण केंद्र को NGT ने भेजा नोटिस

बलिया में अधिकारियों और विभाग के बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले में एक के बाद एक विकास की योजनाएं विवादों में फंसती जा रही है। पहले सुरहा ताल के ईको सेंसेटिव जोन में बन रही जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के निर्माण पर एनजीटी ने रोक लगाई थी लेकिन अब ताल क्षेत्र में नगर पालिका बलिया की ओर से कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सेल से इस पर रिपोर्ट तलब की है। जिसके बाद तीन करोड़ की ज्यादा की लागत से तैयार हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी खतरा मंडराने लगा है।
सुरहाताल के इको सेंसेटिव जोन (एक किमी) के दायरे में निर्माण को लेकर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मार्च में जननायक चंद्रशेखर विवि के निर्माण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही जिलाधिकारी और काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर को निर्देशित किया था कि ईको सेंसेटिव जोन का चिह्नांकन कर इसके दायरे में किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट तलब की थी। एनजीटी के निर्देश पर जिला प्रशासन और काशी वन्य जीव प्रभाग की टीम की ओर से ईको सेंसेटिव जोन का चिह्नांकन किया था। अभी ये मामला चल ही रहा है। इस बीच जनपद के सरनी निवासी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता धमेंद्र सिंह ने वन विभाग से नगर पालिका बलिया के कूड़ा निरस्तारण केंद्र के बारे में सूचना मांगी।
वन विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार कूड़ा घर सुरहा ताल क्षेत्र में है। इसी को लेकर धमेंद्र सिंह ने एनजीटी में याचिका दाखिल की। इस पर सुनवाई करते हुए 30 मई को न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने मानीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही ईओ नगर पालिका को नोटिस जारी कर दो माह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।
featured
बलिया – नवनिर्वाचित चेयरमैन क्रासडैम नाले के काम कराया शुरू, अब बारिश में नहीं होगा जलभराव!

बलिया में निकाय चुनाव के बाद अब विकासकार्यों में तेजी भी देखने को मिल रही है। जहां नगर के सतीश चंद्र कॉलेज चौराहे पर सालों से लंबित क्रासडैम नाले के कार्य का शुभारंभ बुधवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने शुरू कराया। इस दौरान नाले को बनाने के लिए सड़क को बीच से खोदा गया।
चेयरमैन ने कहा कि नाले का निर्माण होने से नाले का पानी सुचारू रूप से जाने लगेगा, जिससे बरसात के दिनों में सतीश चंद्र कॉलेज और काजीपुरा के आस पास के लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े़गा। यहां नाले का निर्माण नहीं होने से हर साल बरसात में जलजमाव होता था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हालांकि बारिश से पहले काम पूरा हो जाएगा।
साथ ही उन्होंने एससी कॉलेज से मालगोदाम तक और आसपास की नालियों की सफाई का भी निर्देश दिया।
कहा कि इस बार बरसात में कहीं भी जलजमाव न हो इसके लिए अभी से हरसंभव कोशिश की जाए। नगर के सभी नालों की साफ-सफाई की विस्तृत रुपरेखा बनाई गई है। कहा कि मेरा सपना स्वच्छ बलिया सुंदर बलिया का है जिसे हरहाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
featured
बलिया की बिपाशा चौबे ने पास की SSC CGL की परीक्षा, बनीं एक्साइज इंस्पेक्टर

बलिया। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर II संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGL 2022 की फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बलिया की बिपाशा चौबे का सिलेक्शन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
बलिया की हरपुर बस्ती की रहने वाली बिपाशा चौबे का चयन CGST और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। बता दें बिपाशा चौबे ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट किया है ग्रेजुएशन इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरा किया है। और एग्जाम की तैयारी उन्होंने अपनी बड़ी बहन के यहां रहकर की थी।
वहीं बिपाशा चौबे ने सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं।
-
featured3 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured7 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured1 week ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
featured2 weeks ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया6 days ago
SSC क्रैक कर जूनियर इंजीनियर बने बलिया के सुनील कुमार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया5 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग