Connect with us

बलिया

पूर्वांचल के इन जिलों में सबसे ज्यादा बकायेदार, जानिए क्या है बलिया का हाल?

Published

on

बलिया। उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल में लोग बिजली का भरपूर इस्तेमाल तो कर रहे हैं लेकिन बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि अकेले बलिया में 400 करोड़ से अधिक बकायेदारी चुकी है। आजमगढ़, जौनपुर व कुशीनगर में सबसे ज्यादा बकायेदार हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम करीब 21 जिलों में बिजली की आपूर्ति करता है। गोरखपुर मंडल के चार जिलों में करीब 16.81 लाख बकायेदार हैं।

इसी तरह वाराणसी मंडल में 14.11 लाख, आजमगढ़ मंडल 10.51 लाख, बस्ती मंडल 9.16 लाख और मीरजापुर मंडल के तीन जिलों में 7.22 लाख उपभोक्ताओं को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है। वितरण खंडों में कुल 72.18 लाख उपभोक्ता बकायेदार है
इसके सापेक्ष अप्रैल 2022 से प्रभावी एकमश्त समाधान योजना से 10 जुलाई तक सिर्फ 9.23 फीसद उपभोक्ताओं ने संपूर्ण बकाया खत्म किया है। अब चूंकि योजना खत्म कर दिया गया है, अब वसूली में पिछड़े जनपदों में सघन अभियान चलाने की तैयारी हो रही है।

21 जिलों के 74 विद्युत सर्किल में पडरौना विद्युत वितरण खंड सबसे पीछे खड़ा है। यहां 1.08 लाख बकायेदार हैं, इसके सापेक्ष सिर्फ 5.06 फीसद लोगों ने पिछले दो महीने में बकाया जमा किया है। हालांकि प्रयागराज के फाफामऊ व बलिया प्रथम के उपभोक्ताओं ने पहली सजगता दिखाई है। बलिया प्रथम सर्किल में 65,527 उपभोक्ताओं पर पुराने बकायेदार थे, इसके सापेक्ष 13.08 प्रतिशत लोगों ने बकाया खत्म कर लिया है। वह बिल जमा करने के लिए आगे आए हैं।

जिलों में सर्वाधिक बकायेदार 5.49 लाख जौनपुर 5.41 लाख गोरखपुर 5.19 लाख आजमगढ़ 4.26 लाख कुशीनगर 3.87 लाख गाजीपुर 3.60 लाख देवरिया 3.51 लाख महाराजगंज 3.37 लाख बस्ती 2.87 लाख वाराणसी 2.80 लाख बलिया. मंडल वार
बकायेदार 16.81 लाख गोरखपुर 14.11 लाख वाराणसी 10.51 लाख आजमगढ़ 9.16 लाख बस्ती 7.22 लाख मीरजापुर . उपभोक्ताओं को बिल जमा करना चाहिए । बिल नहीं देंगे तो पावर प्लांट कैसे चलेंगे। टरबाइन को चलाने का खर्च बमुश्किल निकल पा रहा है। निगम के मुख्य अभियंता का कहना है कि बकाया खत्म करने की दिशा में नियमित पहल की जाएगी।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

code

बलिया

बलिया – पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, जमकर लाठी-डंडे, 8 लोग गिरफ्तार

Published

on

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जहां जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे के साथ ही ईंट-पत्थर चले। मामले में पुलिस ने 8 लोगों गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया बुधवार को सुबह चालान कोर्ट में पेश किया गया।

मामले को लेकर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि कोटवां गांव में तुरहा बिरादरी और मुस्लिम समाज के कुल 8 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर करवाई की गई है। एक पक्ष के जयराम तुरहा, माझिल तुरहा, गुंग तुरहा व एक अज्ञात तथा दूसरे पक्ष के मुंना मिया, रमजान मिया, हीरोज मिया व भीम तुरहा शामिल है।

सभी लोगों को मारपीट में चोटें भी आई है। प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं शरारती तत्वों द्वारा मामले को दोबारा तूल न दिया जाय, इसलिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसएचओ के अनुसार शराब के नशे में गाली गलौज के कारण मारपीट की घटना हुई।

Continue Reading

बलिया

बलिया- तेज तफ्तार कार ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, हादसे में एक छात्र की मौत

Published

on

बलिया। रसड़ा- कासिमाबाद-गाजीपुर रोड पर हादसा हो गया। जहां अखनपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में लोगों ने CHC रसड़ा पहुंचाया। डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 10वीं का छात्र अठिलापुरा गांव निवासी संस्कार सिंह (19) पुत्र बृजेश सिंह अपने साथी छात्र अंकित गुप्ता (20) निवासी सिंगही के साथ बाइक से स्कूल की ओर जा रहे थे। तभी अखनपुरा मोड़ के पास बोलेरो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों घायलों को लोग रसड़ा अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने छात्र संस्कार सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकित गुप्ता का उपचार चल रहा है। घटना के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Continue Reading

बलिया

बलिया- विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज प्रताड़ना का आरोप

Published

on

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के आरोप को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रीती राजभर पुत्री चुन्नू राजभर निवासी बालूपुर थाना खेजुरी की शादी 16 फरवरी 2022 को सन्नू राजभर पुत्र बिरेंद्र राजभर निवासी पिण्डहरा के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि प्रीती ने मंगलवार की देर शाम किसी बात को लेकर कमरे का दरवाजा बंद कर साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। मृतका का पति बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों को लगी तो इसकी सूचना बांसडीह पुलिस सहित मायके वालों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतका के पिता ने बांसडीह कोतवाली में दहेज हत्या की तहरीर दी है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। संबंध सुधारने के लिए कई बार कोशिश की गई। ससुराल वालों ने ही गला दबाकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!