Connect with us

बलिया

बांसडीह को मिली 54 करोड़ की सौगात, विधायक केतकी सिंह ने दी विकासकार्यों की जानकारी

Published

on

बलिया में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र को 54 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात मिली है। जिसकी जानकारी रविवार को विधायक केतकी सिंह ने दी। कहा कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र को बाढ़ से मुक्ति दिलाने के साथ ही बालिका शिक्षा को और सुदृढ़ बनाने के साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की है।

विधायक ने कहा कि बालिकाओं के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (आवासीय छात्रावास) हुसैनाबाद का नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ 26 लाख रुपए से कराया जा रहा है। जिसकी क्षमता 490 बालिकाओं की है। जहां भोजन, आवास, वस्त्र, पुस्तके आदि संपूर्ण शिक्षा नि:शुल्क रहेगी। निर्माण इस सत्र में पूरा कराकर अगले सत्र से शैक्षणिक कार्य शुरू करना प्रथमिकता होगी।
वहीं, 28 करोड़ की लागत से तूर्तीपार श्रीनगर तटबंध के 62-65 किमी तक के कई स्थानों पर रेस्टोरेशन, परक्युपाईन, लांचिंग एप्रोन, स्लोप पीचिंग कार्य सहित कई स्पर निर्माण की परियोजना क्रियान्वित है। सभी निर्माण कार्य बरसात से पहले होगा। क्षेत्र के 33 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल, 200 दिव्यांगो को ट्राई साईकिल और 103 दिव्यांगजनो में कृत्रिम हाथ-पैर और अन्य उपकरण नि:शुल्क वितरित किए।

इसके अलावा बांसडीह और सहतवार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में क्षेत्र के 953 से अधिक कन्याओं का विवाह हुआ। वित्तीय वर्ष 2023 के जून माह में 1000 से भी अधिक जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य है। सुरहताल नहर की विभिन्न माईनरो के किनारे पटरियों के निर्माण एक करोड़ 26 लाख की लागत से कराया जा रहा है। 11 करोड़ की लागत से PWD की 25 सड़कों टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्यक्षेत्र भी हो रहा है।
10.3 करोड़ की लागत से विभिन्न गांवों में नई तकनीक से भूकंप रोधी स्कूल बनेगा। क्षेत्र के गरीब बालिकाओं के लिए 5 लाख रुपए की लागत से समाज कल्याण विभाग द्वारा सिलाई मशीन एव इंटर लाकिंग मशीन का वितरण हुआ। किसानों के लिए बेहतर सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने की दिशा में कई नए नलकूपों का निर्माण और मरम्मत कार्य हो रहे। क्षेत्र में 4535 नए वृद्धा पेंशन स्वीकृत हुए हैं। 87 लाख रुपए की लागत से रेवती क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल मुड़ीकटवा को पर्यटक स्थल बनाया जायेगा।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया- सेंगोल को लेकर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कही बड़ी बात, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Published

on

बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन करने के साथ ही सेंगोल को लोकसभा में स्थापित किया। सेंगोल को लेकर बलिया में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सेंगोल भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। नए संसद में अब सेंगोल धर्मदंड में रूप में मौजूद रहेगा जो की एतिहासिक कदम है।

साथ ही कहा कि देश की आजादी के समय सेंगोल प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी को दिया गया था। आजादी के 75 सालों बाद तक सेंगोल प्रयागराज के संग्रहालय में रखा रहा। धन्यवाद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने नए संसद के उद्घाटन के अवसर पर सेंगोल स्थापित किया। दलगत भाव से ऊपर उठकर सबको इस एतिहासिक क्षण का साक्षी बनना चाहिए था। सेंगोल के मस्तक पर भगवान नंदी विद्यमान हैं और अब वह संसद में पहुंच चुके हैं। अब जल्दी ही देश को गौ रक्षा कानून नंदी भगवान दिलाएंगे।

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि संसद के अंदर संतों की भीड़ ने मन को भावुक कर दिया। स्वामी करपात्री जी महाराज का सपना पूरा होता दिख रहा है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता के खिलाफ जो रहेगा उसका समापन हो जाएगा। संसद किसी पार्टी का नहीं है प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि पूरा देश सेंगोल के संसद में स्थापित होने से खुश है।

Continue Reading

बलिया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनन दुबे के परिवार को भेजी आर्थिक मदद, दिया 3 लाख का चेक

Published

on

बलियाः छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे की मौत के बाद से परिवार सदमे में है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन के परिवार से बातचीत की। उन्हें सांत्वना दी।

साथ ही अपनी प्रतिनिधि मंडल को मनन दुबे के घर भेज कर 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाई। अखिलेश यादव के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर फेफना विधायक संग्राम सिंह, जिलाध्याक्ष राजमंगल यादव, वरिष्ठ नेता अनिल राय, वरिष्ठ नेता शशीकांत चतुर्वेदी, छात्रनेता प्रवीण सिंह, छात्रनेता इम्तियाज अहमद, साजिद कमल, अटल पांडेय आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

बता दें कि मनन दुबे मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के महामंत्री और छात्रनेता रह  चुके थे। शनिवार को गड़वा रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

बलिया

बांसडीह तहसील में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन

Published

on

बलिया की बांसडीह तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 8 व्यक्तियों से 16 सौ रूपये की रिश्वत ली जा रही है वहीं अब वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

दरअसल वायरल वीडियो बलिया की बांसडीह तहसील का बताया जा रहा है। जहां तहसील पर कार्य कराने गया व्यक्ति निवेदन करते हुए दिख रहा है कि सर मेरे पास इतने पैसे नहीं है, फिर भी वहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि 200 से कम नहीं लेंगे। इस तरह 8 व्यक्तियों के हिसाब से 16 सौ देता हुआ वह व्यक्ति दिख रहा है। जिस पर दूसरा कर्मचारी आपत्ति भी कर रहा है कि केवल पांच का ही पैसा मिला है।

पैसा देने वाला व्यक्ति अपनी गरीबी की भी दुहाई देता हुआ सुना जा रहा है। बताया जा रहा है कि खतौनी वेरिफिकेशन के नाम पर ऑफिस में पैसा लिया जाता है। कार्यालय में रुपये देने वाले व्यक्ति ने ही यह वीडियो बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं वायरल वीडियो को लेकर जब एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि अभी हमने वीडियो नहीं देखा है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच के बाद निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि कब रिश्वतखोरी पर लगाम लगती है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!