बलिया
सात करोड़ की लागत से होगा बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, मिलेगी कई सुविधाएं !

बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संवारा जाएगा। इस योजना के तहत वाराणसी मंडल के जिन 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, उसमें बेल्थरारोड स्टेशन शामिल हैं।
योजना के तहत बेल्थरारोड शहर की कला और संस्कृति को समाहित करते हुए स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। पार्किंग, एप्रोच, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज में वांछित सुधार किए जाएंगे। स्टेशन के मेकओवर पर कुल 07.83 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसमें 30 लाख रुपये की लागत से बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, सम्पर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथवे का निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा 50 लाख रुपये से नई दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग तथा शौचालय का निर्माण किया जायेगा।
वाराणसी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 15 लाख रुपये की लागत से पोर्च का निर्माण होगा। 65 लाख रुपये की लागत से मुख्य स्टेशन भवन के स्वरूप का सुन्दरीकरण कर उसे और अधिक सुविधाजनक बनाया जायेगा। 56 लाख की लागत से प्लेटफॉर्म पर शेड विस्तार, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर लो कास्ट पीपी शेड का कार्य, 5 लाख रुपये से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल का निर्माण के साथ 1.50 करोड़ रुपये की लागत से अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 19 लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कर आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाया जायेगा। बताया कि इसके अलावा 1.12 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार गैलन क्षमता की नई पानी की टंकी का निर्माण होगा। 1.94 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, हाई मास्ट, साइनेज, एल टी पैनल, लाइटिंग एवं पंखे की व्यवस्था, 85 लाख रुपये की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट एवं अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउन्टरों में सुधार कराया जाएगा। 2 लाख रुपये की लागत से स्टेशन परिसर के सुन्दरीकरण के लिए आकर्षक पौधरोपण किया जायेगा।
इसके अलावा बेल्थरारोड स्टेशन प यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए निविदाएं मंगाई गई है। निविदाओं के निस्तारण के उपरान्त उक्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा किया जाएगा।






बलिया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनन दुबे के परिवार को भेजी आर्थिक मदद, दिया 3 लाख का चेक

बलियाः छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे की मौत के बाद से परिवार सदमे में है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन के परिवार से बातचीत की। उन्हें सांत्वना दी।
साथ ही अपनी प्रतिनिधि मंडल को मनन दुबे के घर भेज कर 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाई। अखिलेश यादव के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर फेफना विधायक संग्राम सिंह, जिलाध्याक्ष राजमंगल यादव, वरिष्ठ नेता अनिल राय, वरिष्ठ नेता शशीकांत चतुर्वेदी, छात्रनेता प्रवीण सिंह, छात्रनेता इम्तियाज अहमद, साजिद कमल, अटल पांडेय आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
बता दें कि मनन दुबे मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के महामंत्री और छात्रनेता रह चुके थे। शनिवार को गड़वा रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
बलिया
बांसडीह तहसील में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन

बलिया की बांसडीह तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 8 व्यक्तियों से 16 सौ रूपये की रिश्वत ली जा रही है वहीं अब वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
दरअसल वायरल वीडियो बलिया की बांसडीह तहसील का बताया जा रहा है। जहां तहसील पर कार्य कराने गया व्यक्ति निवेदन करते हुए दिख रहा है कि सर मेरे पास इतने पैसे नहीं है, फिर भी वहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि 200 से कम नहीं लेंगे। इस तरह 8 व्यक्तियों के हिसाब से 16 सौ देता हुआ वह व्यक्ति दिख रहा है। जिस पर दूसरा कर्मचारी आपत्ति भी कर रहा है कि केवल पांच का ही पैसा मिला है।
पैसा देने वाला व्यक्ति अपनी गरीबी की भी दुहाई देता हुआ सुना जा रहा है। बताया जा रहा है कि खतौनी वेरिफिकेशन के नाम पर ऑफिस में पैसा लिया जाता है। कार्यालय में रुपये देने वाले व्यक्ति ने ही यह वीडियो बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं वायरल वीडियो को लेकर जब एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि अभी हमने वीडियो नहीं देखा है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच के बाद निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि कब रिश्वतखोरी पर लगाम लगती है।
बलिया
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग

बलिया में एक शादी समारोह में उस समय बवाल हो गया। जब वर पक्ष ने गुरहथी के समय आर्टिफिशियल गहना चढ़ा दिए। जिससे विवाद हो गया इतना ही नहीं वधू पक्ष के लोगों का आक्रोश देख वर पक्ष बिना शादी किए भाग गए।
दरअसल लालगंज के शिवपुर कपूर दियर में शुक्रवार को रायबरेली से बारात आई थी। बारात की संख्या कम होने पर वर पक्ष ने ज्यादा लग्न और दूर का हवाला देकर मामला शांत किया। फिर द्वारपूजा की रस्म अदा हुई। लेकिन गुरहथी के समय आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर वधू पक्ष के लोगों ने हंगामा कर बारातियों को बंधक बना लिया।
तभी वर पक्ष ने डायल 112 सूचना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष को बंधक से छुड़ाया। उन्होंने शादी के बदले लड़की वालों को पैसा देने का आरोप लगाया। पुलिस ने वर और वधू का आधार कार्ड से जन्मतिथि देखा तो वधू नाबालिग निकली।
मामला बिगड़ता देख वर पक्ष अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की की मां सौतेली है। उसी ने नाबालिग लड़की की शादी तय करने की चर्चा है।
-
featured2 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured1 week ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured2 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured6 days ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
featured3 days ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
बलिया1 week ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 3 साल की मासूम से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
मनियर में नवनिर्वाचित चेयरमैन की कुर्सी पर फंसा पेंच, फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप