Connect with us

बलिया

बलिया में अब नो पॉवर कट, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 62 गांवों में बदले गए जर्जर तार व पोल

Published

on

बलियावासियों के लिए अच्छी खबर है। अब जिलेवासियों को बार बार पावर कट और लॉ वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। निर्बाध बिजली आपूर्ति की दिशा में काम करते हुए 926 गावों के जर्जर तार व पोल बदले जाने लगे हैं। क्षतिग्रस्त हो चुकी बिजली लाइनों को बदलकर नई लाइनें बिछाई जाएंगी।

इस काम की जिम्मेदारी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी पर है। कंपनी ने पांच टीमें बनाकर काम शुरु कर दिया है। सबसे पहले जर्जर तार हटाने पर फोकस किया जा रहा है। जर्जर तारों की जगह एरियल बंच कंडक्टर लगाया जा रहा है। क्षतिग्रस्त पोल भी पहले जा रहे हैं। काम इतना तेजी से हो रहा है कि करीब 62 गांवों में जर्जर तार व पोल बदल दिए गए हैं। 16 और गांवों जिनमें लक्ष्मणपुर (भरोली), हरखरा (रतसर), परशुरामपुर (नगरा), संवरूपुर (गड़वार), पियरा कला (सोहांव), निपनियां (मनियर), सीवानकला (नवानगर), ककरसों (सियर) व आसमानदुहा (रेवती) शामिल हैं, इनमें इसी हफ्ते में कार्य पूरा हो जाएगा।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के इंजीनियर इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। निगम ने 70 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की है। 350 जर्जर पोल की आमद हो चुकी है। इसके लिए कंपनी ने 20 हजार से अधिक केबिल बाक्स भी मंगा लिए हैं। करीब साढ़े नौ सौ किलोमीटर लाइनें बिछाई जानी है, इसके अनुपात में 220 किलोमीटर एबीसी की आमद हो चुकी है। कार्य पूरा होने के बाद बिजली की ट्रिपिग की समस्या खत्म होगी। साथ ही जर्जर तार व पोलों से बिजली चोरी व दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे, तहसील पर 20 और गांवों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का निर्देश है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। जर्जर पोल, बिजली चोरी के कारण निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद अब विभाग ने इस परेशानी को दूर करने कदम उठाया है। जिससे बिजली संकट दूर होगा। वहीं आपको बता दें कि चिलकहर में 06 ब्लॉक, मनियर में 02, नगरा में 08, नवागनर में 13, पंदह में 14, रसड़ा में 14, सीयर में 01, सोहांव में 04 ब्लॉक का काम पूरा हो गया है।

वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अधिशासी अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 926 मजरों के तार बदले जाने हैं। हैदराबाद की कंपनी को टेंडर मिला है। एक हजार से अधिक आबादी वाले गांव चयनित किए गए हैं। बिजली चोरी रोकने को केबिल बाक्स भी लगेंगे, वह हमेशा लॉक रहेगा। सारे कनेक्शन इसी बाक्स से दिए जाएंगे। चाबी जेई के पास होगी।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

सलेमपुर सीट से प्रत्याशी रमाशंकर राजभर पहुंचे बलिया, भाजपा पर बोला जमकर हमला

Published

on

बलिया के बेल्थरारोड़ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सलेमपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने पत्रकारों से बातचीत की और भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे मुद्दे फेल हो चुके हैं, सिर्फ टीवी पर भाजपा जीत रही है। इंडिया गठबंधन बूथों पर जीत रहा है। उन्होंने कहा इस बार भाजपा का 400 का सपना पूरा होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह प्रचारित कर रही है कि विपक्षी दल के लोग रामजी की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या नहीं पहुंचे। कहा कि जब यह कार्यक्रम ऋषि मुनियों द्वारा किया गया होता तो हम अवश्य वहां पहुंचते। सभी जानते हैं कि यह कार्यक्रम भाजपा द्वारा प्रायोजित था। कहा कि श्रीराम हम सब के आराध्य हैं, वह सिर्फ भाजपा के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कितनी विडम्बना की बात है कि 10 वर्ष सरकार चलाने के बाद भाजपा महंगाई, बेरोजगारी पर बहस को तैयार नहीं है। वह केसीसी पर किसानों एवं व्यापारियों को जीएसटी पर छूट को भी तैयार नहीं है। कहा कि अब भाजपा के झूठ को नौजवान, किसान, मजदूर जान चुका है।

इसके अलावा मीडिया से बातचीत करते हुए रमाशंकर राजभर ने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। रमाशंकर ने कहा कि सांसद बनते ही वो पहला कार्य वर्तमान सांसद के घर से शुरू करेंगे। उनकी टंकी में पानी नहीं आ रहा है, वो सही करवाने का काम करूंगा। इसके अलावा घाघरा नदी पुल पर जीवन रक्षक जाली लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित बेल्थरा रोड – बकुल्हां रेल मार्ग की फ़ाइल को कूड़ेदान से बाहर निकलवाना भी उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा रामशंकर ने अपनी जीत का दावा भी किया।

इस अवसर पर सपा के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव, मतलूब अख्तर, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, शमशाद बासपारी, बब्बन यादव, राजनाथ यादव, आनन्द यादव, रामाश्रय यादव, अमरजीत चौधरी, पिंटू यादव, फाइटर, राजाराम यादव, कांग्रेसी नेता अशोक सिंह, अमलेश कन्नौजिया, शाहिद समाजवाद, मिर्धा, संजय यादव, संजय राजभर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Continue Reading

featured

बलिया में नए सिरे से होगी गंगा पुल निर्माण में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच, नई टीम गठित

Published

on

बलिया में गंगा पुल के निर्माण में हुए घोटाले के मामले से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। अब निर्माण में हुए करोड़ों के घपले की जांच के लिए नई समिति गठित की जाएगी। समिति नए सिरे से पूरे मामले की जांच करेगी। बता दें कि विधानसभा में प्रकरण उठने के बाद पुनः जांच समिति गठित करने के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि ड्राइंग के मद में 16.71 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल था या नहीं, यह शासन ही स्पष्ट कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक, बलिया में श्रीरामपुर घाट पर गंगा पर करीब 2.5 किमी लंबे पुल का निर्माण कराया गया है। यह काम वर्ष 2014 में मंजूर हुआ था। साल 2016 में संशोधित एस्टीमेट और 2019 में पुनः संशोधित एस्टीमेट मंजूर किया गया। कुल 442 करोड़ रूप का एस्टीमेट रखा गया, जबकि ये नियमानुसार 424 करोड़ रूपये होना चाहिए था। दोबारा संशोधित स्वीकृति में बिल ऑफ क्वांटिटी में 16.7 करोड़ का डिजाइन चार्ज के मद में अतिरिक्त प्रावधान किए जाने से निगम और शासन को यह नुकसान हुआ। जीएसटी लगाकर यह राशि करीब 18 करोड़ रुपये बनती है।

जब इस मामले में जांच हुई तो पता चला कि डिजाइन चार्ज से संबंधित दस्तावेज आजमगढ़ में मुख्य परियोजना प्रबंधक के कार्यालय से उपलब्ध नहीं कराए गए हैं और न ही कोई दस्तावेज सेतु निगम मुख्यालय में उपलब्ध हैं। ऐसे में इस मामले में अब गहराई से जांच की जायेगी।

बता दें कि सेतु निगम की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यय वित्त समिति को प्रस्तुत किए जाने से पूर्व किसी भी परियोजना की लागत दरों का मूल्यांकन, परियोजना मूल्यांकन प्रभाग करता है। इसलिए इस संबंध में वास्तविक स्थिति प्रभाग ही स्पष्ट कर सकता है। यह भी बताया गया है कि पुनः जांच समिति की जांच प्रक्रियाधीन है।

Continue Reading

बलिया

जानें कौन है बलिया से बसपा के प्रत्याशी लल्लन यादव?

Published

on

लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय बाकी है। सभी प्रदेशों में अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टियां क्रमबद्ध तरीके से सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी ने बलिया लोकसभा सीट से लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा है। आईए जानते हैं लल्लन सिंह के बारे में।

लल्लन सिंह यादव गाजीपुर सदर विधानसभा के नोनहरा थाना अंतर्गत चौरही ग्राम सभा के निवासी हैं। लल्लन सिंह यादव पूर्व सैनिक हैं। लल्लन सिंह ने इंटर तक की पढ़ाई मेरी इंटर कॉलेज खालिसपुर गाजीपुर से की थी। इसके बाद वे सेना में शामिल हो गए थे। उन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध में लड़ाई लड़ी थी और वे घायल हुए थे। 2009 में वे सेना से सेवानिवृत्त हो गए थे। उन्होंने 2017 में बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की और गाजीपुर सदर से टिकट मांगा था, लेकिन टिकट नहीं मिला। अब इस बार के लोकसभा चुनाव में BSP ने उन पर भरोसा जाता है। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में आने का अवसर मिला है। पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करूंगा।

बीएसपी प्रत्याशी लल्लन सिंह यादव ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ही नहीं बल्कि मिशिनरी पार्टी भी है। यही वजह है कि मैं बसपा से जुड़ा। चुनाव में मेरा मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, आरक्षण है। बीएसपी के अलावा ऐसी कोई पार्टी नहीं जो समाज के बारे में सोचती हो।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!