Connect with us

featured

बलिया में जीएसटी टीम का खौफ़, दुकानें बंद कर भाग रहे संचालक!

Published

on

उत्तरप्रदेश में जीएसटी की टीम लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में टीम बलिया के कई तहसील क्षेत्रों में दुकानों का निरीक्षण किया। वहीं जांच के दौरान दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग गए। बता दें कि शनिवार को जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर रविन्द्र कुमार व रामकुमार यादव अपनी टीम के साथ बेल्थरारोड नगर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कई दुकानों के स्टाक रजिस्टर के अलावा अन्य दस्तावेजों की विधिवत जांच की। जीएसटी की टीम को देखकर दुकानदार घबरा कर भागने लगे।

जिसके बाद रविन्द्र कुमार ने बातचीत में बताया कि  जीएसटी के सम्बन्ध में व्यापारियों से समय समय पर मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है, ताकि वह इस प्रक्रिया को आसानी फॉलो कर सकें। इस समय यह एक अभियान चल रहा है। इसके तहत कुछ लोगों के नाम आए हैं जिसकी जांच की जा रही है। कहा कि व्यापारियों को हमसे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।  वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में जीएसटी टीम की ओर से दुकानों पर की जा रही छापेमारी से व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है। नगरा, इब्राहिमपट्टी और रसड़ा क्षेत्र में टीम आने की अफवाह शनिवार से दुकानदारों के होश उडा रही है।

रविवार को जीएसटी टीम की छापेमारी की अफवाह से बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लापता हो गए। बाद में कुछ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं। वहीं, बड़े कारोबारियों ने दुकानें दिन भर बंद रखीं। जनपद में जीएसटी विभाग की टीम दुकानों पर छापेमारी कर संबंधित कागजातों की जांच और दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। इससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कई बार तो बाजार में टीम के आने की अफवाह भी उड़ने से व्यापारियों में दहशत का माहौल साफ नजर आ रहा है। रविवार को भी ऐसा ही हुआ। बाजार में सुबह ही अफवाह फैल गई कि जीएसटी की टीम दुकानों पर छापेमारी कर रही है।

फिर क्या था, दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंदकर गायब हो गए।मुख्य रूप से बाजार में कपड़े, रेडीमेड, कापी-किताब दुकानों पर ताले लटके रहे। दुकानदार दिनभर अपनी दुकानों का शटर गिराकर गायब रहे। इब्राहिमपट्टी, बरौली, भीमपुरा, उधरन, कसेसर आदि बाजार भी जीएसटी टीम की छापेमारी की अफवाह से बंद हो गए। रसड़ा नगर में रविवार को उस समय व्यापारियों में अफरातफरी मच गई, जब व्यापारियों को जीएसटी टीम आने की सूचना मिली।

featured

बलिया – कार एक्सीडेंट में SSB जवान की मौत, छुट्टियों में अपने घर आए थे संतोष सिंह

Published

on

बलिया में शनिवार को सड़क हादसे में एसएसबी जवान की मौत हो गई। जहां रानीगंज बाजार से अपने घर रामनगर लौटते समय सोनबरसा-दलनछपरा मार्ग पर एसएसबी जवान की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जवान का शव कर से बाहर निकाला।

बताया जा रहा कि एसएसबी जवान संतोष कुमार सिंह छुट्टी पर अपने घर आये थे। शनिवार को वे अपने पालतू कुत्ते को कार में बैठाकर बाजार आये थे। बाजार में खरीदारी कर वापस लौटते समय उनकी कार बेकाबू होकर भगवानपुर गांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे संतोष सिंह और उनके पालतू कुत्ते की मौके पर मौत हो गई थी।

वहीं मौके पर पहुंची दोकटी पुलिस ने जेसीबी बुलाकर गाड़ी को पेड़ से अलग कराया। फिर कटर से काटकर संतोष सिंह और कुत्ते का शव बाहर निकाला। संतोष सिंह अपने मां बाप की इकलौते थे। संतोष सिंह की तैनाती एसएसबी गोरखपुर में थी। संतोष सिंह की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Continue Reading

featured

बलिया में बनाया जाएगा नाइट वेंडिंग जोन, कवायद में जुटा प्रशासन

Published

on

बलिया में अब नाइट वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। चंद्रशेखर उद्यान के सामने के इनाके को नाइट वेंडिंग जोन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। प्रशासनिक अमला इस जोन को बनाने की कवायद में जुट गया है।

यहां चार जोन बनाएं जाएंगे। एक को फूड, दूसरे को फ्रूट, तीसरे को वेजीटेबल और चौथे को साइकिल जोन के तौर पर विकसित किया जाएगा। पहले और दूसरे जोन में जहां खाने-पीने के चीजों की दुकाने लगेंगी तो वहीं तीसरे जोन में लोगों को हरी व ताजी सब्जियां मुहैया कराई जाएंगी। जबकि चौथे जोन में आगंतुकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टैंड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें कि नगर में फिलहाल इस प्रकार का कोई पार्क नहीं है, जहां लोग परिवार के साथ मस्ती के साथ-साथ खाने-पीने की चीजों का लुत्फ उठा सकें। जिसके चलते लोग बच्चों के साथ कहीं भी मनोरंजन करने नहीं जा पाते है। ऐसे में अब जिले में नाइट वेंडिंग जोन बनाया जाएगा।यहां बच्चों के लिए मस्ती के अलावा फुटपाथ पर खाने-पीने की चीजों की दुकानें लगेगी। जहां लोग परिवार के साथ मौज-मस्ती कर सकेंगे। चंद्रशेखर उद्यान में बच्चों के खेलने कूदने का पूरा इंतजाम किया जाएगा। इतना ही नहीं, पार्क में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जाएगा। आकर्षक लाइटों से पार्क को सजाया- संवारा जाएगा। जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका प्रशासन योजना को मूर्तरूप देने की कवायद में जुटा हैं।

बलिया नगर पालिका परिषद इओ प्रकाश सिंह का कहना है कि शहर में नाइट वेंडिंग जोने बनाने के लिए शासन से पहले से ही निर्देश प्राप्त है। इसे मूर्त रूप देने की कवायद तेजी से चल रही है।

Continue Reading

featured

निर्माण के 6 साल बाद शुरू होगा बलिया का ट्रामा सेंटर

Published

on

बलिया में 6 साल पहले बनकर तैयार हुए ट्रामा सेंटर को जल्द करने की कवायद तेज हो गई है। इस ट्रामा सेंटर में अब जल्द ही गंभीर मरीजों का इलाज होगा। इससे जिले के रहवासियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगा।

बता दें कि शासन ने बलिया सहित 10 जिलों में बने ट्रामा सेंटरों को शुरू करने का फैसला किया है। इस फैसले के अनुसार काम भी शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल परिसर में साल 2016 में बनकर तैयार ट्रामा सेंटर में हड्डी, सर्जन और फिजिशियन, मनोरोग चिकित्सक की ओपीडी चल रही है।इस ट्रामा सेंटर में आधुनिक उपकरण हैं, लेकिन आईसीयू वार्ड और अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं है। इधर पूरे जिलेभर में डॉक्टरों की भारी कमी है। लिहाजा अस्पताल प्रशासन विशेषज्ञ चिकित्सकों और कर्मचारियों की कमी का रोना रो रहा है।

इस परेशानी को देखते हुए अब ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी व पीएचसी पर तैनात एनेस्थीसिया (बेहोशी), सर्जन व हड्डी रोग चिकित्सक, नर्स व अन्य कर्मचारियों की तैनाती ट्रामा सेन्टर पर की जाएगी। कुछ माह पूर्व शासन द्वारा ट्रामा सेंटर के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गौरव राय व डा. मल्ल व एक ईएमओ डा. पंकज कुमार सहित चार चार डॉक्टर मिले हैं।

सीएमओ स्तर से 13 स्टाप नर्स, 10 वार्ड ब्वाय, एक डीआरए, दो एक्स-रे टेक्निशियन को जिला अस्पताल को दिया गया हैं। अन्य व्यवस्था मिलते ही ट्रामा सेंटर शुरू हो जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने ट्रामा सेन्टर में 24 घंटे गम्भीर मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए आईसीयू वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सक, एनेस्थीसिया व अन्य स्टाप की मांग शासन को भेजा है।इस ट्रामा सेंटर के शुरू हो जाने से सड़क दुर्घटना और अन्य गंभीर मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी व अन्य महानगरों में जाने से छुटकारा मिलेगा। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार का कहना है कि ट्रामा सेंटर शुरू करने के लिए अस्पताल प्रशासन के पास प्रर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ मौजूद है। अगर और चिकित्सक व कर्मचारियों की कमी है तो मांग करें, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला अस्पताल सीएमएस डॉक्टर दिवाकर सिंह का कहना है कि ट्रामा सेंटर को आंशिक रूप से संचालित किया जा रहा हैं। शासन से आईसीयू व अन्य संसाधन व कर्मचारी बढ़ाने की मांग की गई है। मिलते ही सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिलने लगेगी।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!