Connect with us

Uncategorized

रानू मंडल को रातों रात स्टार बनाने वाला सामने आया, कुछ इस तरह हुआ चमत्कार …

Published

on

आज हम बात करेंगे उस इंसान के बारे मे जिसके कारण आज रानू मंडल की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है । दोस्तों रानू मंडल वही महिला है जो कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना “एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है ” गाते गाते रातो रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई । रानु का गाना जिसने भी सुना उसके मुंह से यही निकला कि इनकी आवाज तो बिल्कुल लता मंगेशकर जैसी है काश कोई इन्हें फिल्मों में गाना गाने का मौका दे दे ।

देखते ही देखते किसी ने उनके गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि खुद रानू मंडल को भी इस बात पर यकीन नहीं है कि आज वह एक सेलिब्रिटी बन चुकी है । सोशल मीडिया पर रानु मंडल की आवाज सुनकर उनके पास हजारों लोग आए और उन्हें तरह-तरह के ऑफर देने लगे उन्हीं लोगों में से एक हैं हिमेश रेशमिया जिन्होंने रानू मंडल को ना सिर्फ अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया बल्कि उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

दोस्तों भले ही आज आप हिमेश को रानू की जिंदगी बदलने वाला समझ रहे लेकिन रानु मंडल की जिंदगी में हिमेश रेशमिया से भी बढ़कर एक शख्स ऐसा है जिसने रानू के लिए फ़रिश्ते का काम किया ।आज रानू जो कुछ भी है वो सब उसी इंसान की देन है।जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं उस इंसान की जिसने रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला जिसके कारण रानु की आवाज को आज पूरी दुनिया सुन पा रही है ।

आपको बता दें कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के एक स्टेशन पर गाना गा कर अपना गुजारा करती थी। इससे पहले एक जमाने से रानू मंडल को बहुत सारे लोग गाना गाते देखते और सुनते थे लेकिन सबने उन्हें नजरअंदाज कर दिया । रानू मंडल हमेशा पुराने गाने ही गाया करती थी ।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उसमें भी रानु लता मंगेशकर का ही एक गाना “एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है” गा रही है।

दोस्तों आज जो सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो को बनाने वाले शख्स का नाम है “अतिंद्र चक्रवर्ती”।अतीन्द्र उस वक्त स्टेशन पर मौजूद थे जिस समय रानु गाना गा रही थी ।

अतिंद्र ने न सिर्फ रानू मंडल के गाने का वीडियो बनाया बल्कि इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया ।बस उसके आगे जो कुछ भी हुआ उसके बारे में तो आप सभी जानते ही हैं अतिंद्र चक्रवर्ती के इस एक छोटे से वीडियो ने राजू मंडल की जिंदगी बदल कर रख दी ।और र रातों-रात रानु मंडल एक सेलिब्रिटी बन गई। अब हालात ऐसे हैं की रानू से कांटेक्ट करने के लिए कई सिंगर और कई रियलिटी शो वाले परेशान है।

इतना ही नहीं रानू को अब स्टेज शो करने के लिए भी ऑफर आ रहे हैं । अब सोशल मीडिया पर चानु मंडल का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रानु मंडल का मेकओवर हो रहा है ।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

बलिया:

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्कूल में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प और कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। ये आयोजन द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुआ। इस मौके पर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव सेंसई एलबी रावत नेशनल रेफ्री कराटे इण्डिया ऑर्गनाइजेशन की उपस्थिति रही।

इस बेल्ट टेस्ट में कराटे की अलग अलग तकनीकों के बारे में बताया गया, इसमें येल्लो बेल्ट, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश गुप्ता, वेद गुप्ता, अमृतेश सिंह, शिव प्रकाश, प्रियल तिवारी, देवाशीष भूषण, अनुपमाराय, रणबीर कुमार, अनूप यादव, संध्या कुमारी पास हुए।

इसके अलावा ऑरेंज बेल्ट एन्डरीव बघेल, तनय यादव,अनमोल गुप्ता, श्रेयशी सिंह, जयवीर सिंह, ग्रीन बेल्ट स्मृति पाठक, अमित विक्रम मिश्रा, ब्लू बेल्ट अंकित यादव हुए पास हुए खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐब्री बघेल और विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नन्द सभी पास हुए।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर धर्मात्मा नन्द जी ने बताया कि बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग लेना बहुत जरुरी है, इससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के कराटे कोच सुनील यादव ने महासचिव एल बी रावत का स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके अपर वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक सरदार मुहम्मद अफजल, आनन्द मिश्रा, अरविन्द चौबे आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Uncategorized

dfghdfg

Published

on

dfgdfg

Continue Reading

Uncategorized

sdfasd

Published

on

asdasd

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!