बलिया स्पेशल

अपनी बदहाली की कहानी बयान कर रहा रसड़ा बस स्टेशन !

बलिया-  रसड़ा बस अड्डा अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर मजबूर  है. रोडवेज परिसर में सुविधाओं का टोटा है, वहीं परिसर में गंदगी का साम्राज्य स्वच्छ भारत मिशन भारत पर  मुंह चिढ़ा रहा  है. परिसर में स्थापित मात्र एक रूम है, जहां के कर्मचारी महोदय नदारद ही रहते हैं.

रोडवेज बसें अन्दर न जाकर बाहर ही सड़क पर यात्रियों को उतारते एवं चढ़ाती हैं. बसें कब आयेगी कब जायेंगी कोई बताने वाला नहीं है. यात्री भी स्टेशन के अन्दर न जाकर सड़क पर ही बसों को आने जाने का इन्तजार करते हैं. स्टेशन परिसर में गंदगी का साम्राज्य है. देर शाम होते ही सुनसान एवं अन्धेरा होने के कारण असमाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह जाता है.

रसड़ा बस अड्डा प्रशासनिक व राजनीतिक उपेक्षा का शिकार होकर अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसकी दुर्दशा देखकर क्षेत्रीय लोगों सहित आम यात्रियों में आक्रोश है।

गंदगी व र्दुव्‍यवस्था इस स्टेशन की पुरानी परंपरा में शुमार है। 1वर्षों से इसकी साफ-सफाई न होने से यह बस अड्डा धीरे-धीरे जंगल का रूप धारण कर चुका है। इस बस स्टेशन को डिपो का दर्जा प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा इसके कायाकल्प को कई बार विधान सभा में आवाज बुलंद की गई किंतु शासन ने आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।

पिछले महीने ही श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर इस बस स्टेशन की दुर्दशा बताते हुए पत्रक सौंपा, बावजूद इसके शासन-प्रशासन द्वारा इसके कायाकल्प के लिए कोई भी कदम न उठाये जाने से यह बस अड्डा बदहाली का शिकार हो गया है। वर्तमान में पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि सभी सुविधाएं यहां नदारद हैं।

वहीं चारों तरफ झाड़-झंखाड़ का रूप ले चुका यह बस अड्डा अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। शिक्षक नेता मुजतबा हुसैन ने कहा कि इस बस अड्डा से विभाग को प्रतिमाह लाखों की आमदनी होती है किंतु यह विभागीय उदासीनता का शिकार है। समाजसेवी व व्यापारी नेता हाजी नुरूल बशर अंसारी ने कहा कि वर्षों से इस स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार रहता है।

1व्यापारी सोनू सिंह ने इस बस अड्डा को आदर्श बस अड्डा बनाए जाने की मांग की। प्रधान प्रतिनिधि देवेश तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि लाखों की आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला रसड़ा क्षेत्र का बस अड्डा अपनी दुर्दशा से आंसू बहा रहा है।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया में चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे 40 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया का प्रशासनिक अमला लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को सकुशल…

7 hours ago

बलिया पहुंचे सनातन पांडेय, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

बलिया के चुनावी गलियारों में इन दिनों हलचलें तेज हैं। अलग अलग पार्टियों से चुनावी…

21 hours ago

बलिया की बेटी रिवा को कियारा आडवाणी से मिला अवार्ड

बलिया की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। जिले की…

22 hours ago

बलिया में दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने के चक्कर में पुलिया से जा टकराई कार, चालक की मौत

बलिया में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सामने आया है…

1 day ago

बलिया में पारा 40 के पार, प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जारी की गाइडलाइन

बलिया में इस वक्त सूरज अपना कहर बरपा रहा है। पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा…

1 day ago

नेपाली लड़के ने किया बलिया की किशोरी का अपहरण, 3 माह तक किया शारीरिक शोषण

बलिया के एक गांव से 15 वर्षीय लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है।…

2 days ago