बलिया
1.59 करोड़ से सुधरेगी बलिया की बिजली व्यवस्था, बदलेंगे जर्जर तार और ट्रांसफार्मर

बलिया की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शासन ने 1.59 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई है। जिसकी मदद से विभाग के द्वारा अलग-अलग कामों को पूरा किया जाएगा।
विभाग के द्वारा बनाए गए प्लान के मुताबिक अलग-अलग विद्युत उपकेंद्रों के तहत कुल 57 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम के अलग-अलग स्थानों पर छह, द्वितीय में 17, तृतीय में 19 व विद्युत वितरण खंड तृतीय के क्षेत्र में 16 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा विद्युत वितरण खंड प्रथम के क्षेत्र में पांच, द्वितीय में तीन, तृतीय में दो नए ट्रांसफार्मर लगेंगे।
कहा जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक काम पूरा कर लिया जाएगा। ट्रांसफार्मर लगाने के अलावा विभाग ने जर्जर तारों को बदलने की योजना बनाई है। विभाग ने कुल 75 किलोमीटर जर्जर तार बदलने की तैयारी कर ली है। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम में 10 किमी, द्वितीय में 30 किमी, तृतीय में 20 किमी व विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के क्षेत्र में 15 किमी नंगे तारों के स्थान पर एबीसी केबल लगाए जाएंगे। 58 किलोमीटर जर्जर एबीसी केबल को बदलने की तैयारी विभाग ने कर ली है।बिजली विभाग की योजना धरातल पर उतरती है तो विद्युत वितरण खंड प्रथम में आठ किमी, द्वितीय में 20 किमी, तृतीय में 16 किमी व विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के क्षेत्र में 12 किमी जर्जर एबीसी केबल बदले जाएंगे। नगरा स्थित उपकेंद्र के जर्जर 11 केवी स्विच गियर भी बदले जाएंगे।







बलिया
बलिया – परिवहन सुविधा में होगा इजाफा, 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे मंत्री दयाशंकर सिंह

बलिया में लोगों के लिए परिवहन सुविधा में इजाफा होने वाला है। सोमवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जनपद बलिया में 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। परिवहन मंत्री जीरावस्ती कार्यशाला, बलिया डिपो का भूमि पूजन भी करेंगे।
जानकारी के मुताबिक परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह 27 मार्च को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, जीरावस्ती कार्यशाला बलिया डिपो का सुबह 11 बजे भूमि पूजन करेंगे और राज्य सड़क परिवहन निगम की 10 नई बसों का भी हरी झंडी दिखाएंगे। जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधाएं होंगी।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, बलिया ने बताया कि जीरावस्ती कार्यशाला बलिया के उद्घाटन से सम्बंधित समस्त तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि 10 नई बसों को हरी झंडी दिखाने की सभी व्यवस्था हो चुकी है।
बलिया
बलियाः चर्चित व्यापारी हत्याकांड में 11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज

बलिया में चर्चित व्यापारी नंदलाल आत्महत्या प्रकरण में 11 आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ शनिवार की रात उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
नगर कोतवाल राजीव सिंह ने 11 के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। देवनारायण सिंह पूना, अजय सिंह सिंघाल, रणजीत उर्फ हनुमान सिंह, शैलेन्द्र सिंह पप्पू, आलोक सिंह पिंटू, सहजानंद सिंह, अनिल चौबे, राहुल चौबे, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील मिश्र व राजू मिश्र आदि आरोपियों में शामिल है।बता दें कि शहर के स्टेशन – मालगोदाम रोड निवासी गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता ने एक फरवरी को लाइव वीडियो बनाते हुए गोली से खुद को उड़ा लिया था। इस मामले में 12 नामजद, चार-पांच अज्ञात तथा कानपुर की दो फर्मों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा साहूकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। एक को छोड़कर 11 नामजद तथा विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर कुल 12 जेल भेज दिये। कुछ दिनों पहले सात को कोर्ट ने जमानत दे दिया।
बलिया
अग्निवीर बनाने का झांसा देकर हजारों की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बलिया। भारतीय सेना में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपये की ठगी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं।
बता दें कि बलिया जिले के रेपुरा गांव का रहने वाला अंशू कुमार यादव बीते वर्ष नवंबर महीने में बनारस में सेना भर्ती रैली में शामिल हुआ था। वह दौड़ में सफल हो गया लेकिन मेडिकल टेस्ट में बाहर हो गया। उसने फिर से भर्ती करने के लिए आवेदन करने का सोचा। जब वह इस संबंध में जनसेवा केंद्र पहुंचा तो पता लगा कि उसकी आईडी और पासवर्ड बनारस स्थित सेना भर्ती कार्यालय से बंद कर दिया गया है। बीते 2 मार्च को वे सेना भर्ती कार्यालय आया था। इस दौरान उसे जयशंकर मिला। जयशंकर ने अंशू को बताया कि वे सीओ का ड्राइवर है।इस दौरान जयशंकर ने अंशू को आश्वस्त किया कि वे उसका चयन सेना में करा देगा। इसके साथ जयशंकर ने अंशू से उसके शैक्षणिक दस्तावेज ले लिए। इसके बार धीरे-धीरे अंशू से एक लाख 70 हजार रुपये जयशंकर अपने अकाउंट में मंगवाया। इसके बाद 30 हजार रुपये और मांग रहा था तो अंशू को शक हुआ और उसने कैंट थाने में इसकी शिकायत की।
इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों की पहचान सिंधौरा क्षेत्र के कटौना के जयशंकर, गरथवा के विकास मौर्य और गजोखर परसरा के चंदन कुमार के रूप में हुई है। तलाशी में तीनों के पास से 70 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद हुए।
पुलिस की पूछताछ में जयशंकर ने बताया कि वह और उसके दोनों दोस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। सेना भर्ती के नाम पर बेरोजगारों के साथ होने वाली ठगी के बारे में वह समाचार पत्रों में लगातार पढ़ता रहता था। उसी से प्रभावित होकर उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अपने दो दोस्तों के साथ ठगी की योजना बनाई। इसके बाद अंशू को अपना निशाना बनाया।
-
बलिया1 week ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया1 week ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
featured4 days ago
ईयरफोन लगाकर ट्रैक पर टहल रहा था बलिया का युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
-
featured23 hours ago
बलिया के विकास के 5 काम नहीं बता पाए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र!, डीएम ने संभाला मोर्चा
-
बलिया1 week ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured1 day ago
बलियाः हत्या के मामले में दोषी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा