featured
सपा नेता व छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे का आकस्मिक निधन

बलिया में समाजवादी नेता और छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री रहे मनीष दुबे मनन का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बिजली का करंट लगने से ये हादसा हुआ।
मनीष दुबे युवा नेता थे। वह समाजवादी पार्टी में सक्रिय राजनीति में थे। वह प्रदेश सचिव बने और राष्ट्रीय सचिव के पद पर रहे। छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री रहे मनीष दुबे हमेशा छात्रों से जुड़े मुद्दे उठाते रहते थे। वह छात्रसंघ चुनाव को लेकर हुए प्रदर्शनों में भी शामिल हुए।
मूलतः गाजीपुर के रहने वाले मनीष दुबे ने सपा पार्टी में मुख्य तौर से काम किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा को बलिया से लखनऊ तक निकाली। उनका स्वभाव मिलनसार था और सपा-बसपा समेत कई राजनैतिक पार्टियों से उनके मधुर संबंध थे। मनीष के आकस्मिक निधन से उनके चाहने वाले बेहद दुखी हैं।



featured
गणतंत्र दिवस पर बम विस्फोट की धमकी देने वाले बलिया निवासी युवक समेत 4 गिरफ्तार

गुजरात में गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद शहर में विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में बलिया निवासी युवक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय को दो दिन पहले एक पत्र मिला जिसमें गणतंत्र दिवस पर अहमदाबाद में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी।इस मामले में तीन लोगों को अहमदाबाद से हिरासत में लिया गया था, जबकि ओम प्रकाश नाम के चौथे व्यक्ति को बलिया जिले से हिरासत में लिया है। उसकी हिरासत लेने के लिए एक टीम को यूपी भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बलिया का ओम प्रकाश इस धमकी भरे पत्र को भेजने का मुख्य आरोपी है, जो फर्जी निकला। उन्होंने कहा कि हमें अभी तक इस कृत्य के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है।
featured
बलिया में ‘तीसरी आंख’ का अभाव, अपराधी नहीं हो पाते बेनकाब !

बलिया। अपराध होने के बाद सबसे पहले किसी भी जगह का CCTV देखा जाता है लेकिन अगर CCTV लगा ही न हो तो अपराधी तक पुलिस को पहुंचने में मुश्किल होती है। CCTV की इतनी अहमियत होने के बाद भी बलिया जनपद में लापरवाही बरती जा रही है। शहर के तमाम प्रमुख स्थलों और कई बड़े कस्बों में अब भी CCTV कैमरे नहीं लगे हैं।
यहां तक कि शहर में प्रवेश करने के कई रास्तों पर भी अभी CCTV कैमरे नहीं लगे हैं। कुछ जगहों पर पहले से लगे CCTV कैमरे खराब हो चुके हैं, जिन्हें ठीक कराने की बजाए अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोपने में जुटे हैं। पुलिस नगर पालिका को जिम्मेदार मानती है तो नगरपालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि CCTV की देखरेख और मरम्मत का काम पुलिस विभाग का है।
इन जगहों पर नहीं तीसरी आंख- सबसे प्रमुख स्थल कटहल नाला पुल है, जहां से होकर जिले ही नहीं दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से आने वाले सभी लोग गुजरते हैं। ऐसे ही एनसीसी तिराहा, कुंवर सिंह चौराहा और रोडवेज तिराहा से होकर उत्तर पश्चिम से आने वाले लोगों पर भी निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा नगरा, सिकंदरपुर, मनियर, रेवती क्षेत्र से आने वाले रास्ते पर कोई कैमरा नहीं लगा है। उधर, बिहार की तरफ से महावीर घाट के रास्ते आकर शहर में प्रवेश करने वाले रास्ते पर कोई कैमरा नहीं मिलेगा। इसके अलावा कचहरी में इक्का-दुक्का जगह छोड़कर कहीं CCTV नहीं हैं।
वहीं एएसपी डीपी तिवारी का कहना है कि CCTV कैमरे की उपयोगिता और जरूरत को देखते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया है। चूंकि इसके लिए पुलिस के पास अभी कोई बजट नहीं आता है। इसलिए संपन्न नागरिकों, समाजसेवियों, व्यापारियों को इसमें आगे आने की अपील की जा रही है। वे अपने प्रतिष्ठानों, घरों में ही कैमरे लगवा लें। उनसे यह भी कहा जा रहा है कि जो कैमरे लगवाएं, उनमें एक-दो कैमरों की दिशा सड़क की तरफ भी हो। बड़ी संख्या में लोगों ने कैमरे लगवाए भी हैं।
featured
राष्ट्रीय बाल-विज्ञान कांग्रेस में यूपी की ओर से बलिया के 3 बाल वैज्ञानिक लेंगे भाग

बलिया। उत्तरप्रदेश का बलिया जिला हर क्षेत्र में आगे रहा है। और अब बलिया के 3 छात्र राष्ट्रीय स्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद की 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राष्ट्रीय आयोजन 27 से 31 जनवरी तक गुजरात के गांधी नगर में होना है। जिसमे तीनों छात्र भाग लेंगे।
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जनपद से 3 बाल वैज्ञानिक बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस से रवाना भी हो चुके हैं। इनमें अर्सलान वाहिद, स्वप्निल यादव और साक्षी राय शामिल हैं। ये बाल वैज्ञानिक उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
जिला समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आयोजन में बाल वैज्ञानिकों को अपने देश के साथ-साथ एशियन देशों के चयनित बाल वैज्ञानिकों के साथ अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस दौरान तमाम बड़े वैज्ञानिकों के साथ मिलकर फेस टू फेस उनके अनुभव भी जान सकेंगे।
तीनों बाल वैज्ञानिकों को एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, सनबीम स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. अर्पिता सिंह, सेंट पाल स्कूल के प्रबंधक सुनील राय, इन्विट्स स्कूल की डायरेक्टर सोनिया सिंह, शिव प्रकाश राय, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बलिया की सचिव व प्रिंसिपल सेवा सदन स्कूल कथरिया सुमन सिंह, राजनारायण सिंह, नीतेश उपाध्याय, अविनाश पाण्डेय ने शुभकामनाएं दी।
-
featured2 weeks ago
नेपाल विमान हादसे में बलिया लोकसभा के 5 लोगों की मौत, सांसद ने कहा- मदद के लिए प्रयास जारी
-
featured3 weeks ago
बलियाः जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत
-
बलिया5 days ago
कोर्ट ने बलिया DM-SP और प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई के दिए निर्देश !
-
बलिया1 day ago
बलियाः तहसीलदार के पेशकार व रजिस्ट्रार कानूनगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश जारी
-
featured3 days ago
बलिया में 480 लाख की लागत से बनेगा पहला मिनी स्टेडियम
-
बलिया5 days ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक का इलाज जारी
-
featured2 weeks ago
बलियाः फर्जी नियुक्ति मामले में 100 से ज्यादा कर्मचारी जांच के घेरे में
-
बलिया3 weeks ago
बलिया- उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की जिला जेल में मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद तोड़ा दम