बलिया
बलिया में डाक्टरों की कमी, नाराज मरीजों ने किया हंगामा

बलिया जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी से मरीज परेशान हैं। बीते कुछ समय में ही अस्पताल के कई चिकित्सकों का तबादला हो चुका है जिससे ओपीडी में डॉक्टरों की कुर्सियां खाली रहती हैं और मरीज बिना इलाज के लौट जाते हैं।
इन्हीं अव्यवस्थाओं से नाराज मरीजों का गुस्सा फूट पड़ा। ओपीडी में डॉक्टर से इलाज के लिए मरीजों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल परिसर में डॉक्टरों का घेराव भी किया। मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रंबधन ने ओपीडी में ताला लगा दिया। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।
बता दें कि जिला अस्पताल में सीएमओ स्तर से तैनात डॉक्टरों की संबद्धता समाप्त करते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक लखनऊ ने उनकी मूल तैनाती पर भेजने का फरमान जारी किया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सर्जन डॉ सौरभ सिंह, डॉ अंशुमान राय, डॉ वीपी सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ रितेश सोनी, डॉ पंकज कुमार और एकलौते चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्त की संबद्धता समाप्त करते हुए उन्हें अपनी मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश जारी कर दिया।
सुबह जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तो आदेशों का जानकारी मिली। जिसके बाद डॉक्टर ओपीडी से निकलने लगे। लेकिन सुबह से ही ओपीडी में इलाज कराने के लिए सैंकड़ों मरीजों की भीड़ लग गई थी। जैसे ही डॉक्टर बाहर निकले मरीजों ने इलाज के लिए हंगामा करना शुरु कर दिया। इससे अस्पताल परिसर में गहमागहमी की स्थिति बन गई। मरीजों की परेशानी को देखते हुए सीएमएस डॉ दिवाकर सिंह ने उन्हें अन्य डॉक्टर से इलाज कराने व्यवस्था बनाई। लेकिन चर्म रोगियों को इलाज नहीं मिल पाया।






बलिया
बलिया – बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे ने चालक की मौत

बलिया में NH-31 पर मंगलवार को टेंगरही के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बाइक सवार बाल-बाल बचा।
दरअसल बैरिया थाना क्षेत्र के दया छपरा निवासी विवेक पासवान 18 साल पुत्र बच्चा पासवान नौरंगा घाट के सामने गंगा तट से ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर बैरिया की तरफ जा रहा था। तभी NH-31 पर टेंगरहीं स्थित हनुमान मंदिर के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिससे विवेक पासवान ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दब गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे कुछ युवकों ने विवेक पासवान को ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे से बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोन बरसा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बैरिया अतुल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बलिया
बलिया-छात्रों ने JNCU प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बलिया। जनपद के विभिन्न कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जननायक चंद्रशेखर विवि प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और कुलपति का घेराव किया। साथ ही मांगे पूरी न होने पर लड़ाई को बड़ा रूप देने की चेतावनी दी।
छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों में लगातार सभी छात्रों को किसी विषय में फेल कर देना, बैक परीक्षा के बाद भी छात्रों के रिजल्ट में सुधार न होना, परीक्षा की तिथि आने के बाद भी छात्रों का प्रवेश पत्र न आना जैसी मांगों को रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया।
टीडी कॉलेज के छात्र संघ महामंत्री अमित सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से ही छात्रों में खुशी की जगह हताशा और निराशा की भावना उत्पन्न हो रही। कुंवर सिंह कॉलेज के पूर्व महामंत्री प्रशांत पांडे ‘रिंशु’ ने बताया कि विश्वविद्यालय और कुलपति के प्रति छात्रों की विश्वसनीयता समाप्त हो रही है।
अगर प्रशासन ने मांगों पर तुरंत विचार कर कार्रवाई नहीं की तो विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए छात्र बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान मुख्य रूप से अभिनव सिंह ‘चंचल’, सौरभ सहयोगी, हिमांशु सिंह, अनीश किशन,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अमर कुमार, हेमंत, मौरिश, मौजूद रहे।
बलिया
बलिया में संविदा विद्युत कर्मी से मारपीट, 6 लोगों पर आरोप

बलिया में एक युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। जहां युवक के साथ 6 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। उसे जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में अब युवक ने कार्रवाई की मांग की है।
युवक का नाम अमरजीत चौहान है, जिन्होंने इस मामले में शिकायती आवेदन दिया। शिकायती पत्र में अमरजीत ने बताया कि मैं ग्राम कोदा गालिब पट्टी उर्फ भाऊपुर थाना नगरा के निवासी हूँ और बलिया, 33/11 के० वी० विद्युत उपकेन्द्र तुर्की दौलतपुर पर संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत हैं।21 मार्च को परिचालन ड्यूटी पर काम कर रहा था। इस दौरान लगभग 7 बजे मुन्ना यादव पुत्र बाबूलाल यादव उपकेंद्र पर पहुंचे और विद्युत सप्लाई के बारे में पूछताछ करने लगे। जिसके बाद युवक के द्वारा मुख्य विद्युत लाइन ब्रेक डाउन होने की बात बताई।
इसके बाद जब युवक ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर जा रहा था तो रास्ते में रनऊपुर गांव के बाहर सुनसान जगह पर उपरोक्त व्यक्ति और अन्य 6 व्यक्तियों ने उस पर हमला कर दिया।
प्रार्थी को बुरी तरह मारने के साथ धारदार हथियार से जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी के गले को चैन व अंगुठी छीन ली गई। ऐसे में अब युवक ने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।
-
Uncategorized3 weeks ago
Tyler Perry Shuts Down Rumors That ‘House of Payne’ Actress Cassi Davis Died
-
बलिया6 days ago
बलियाः कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज
-
featured1 week ago
1853 लाख की लागत से होगा बलिया के इन दो मार्गों का नवीनीकरण
-
बलिया3 days ago
बलिया के सुधांशु ने पहले प्रयास में पास की SSC CGL की परीक्षा
-
बलिया2 weeks ago
बलियाः सहतवार थाना गोलीकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया4 days ago
बलियाः काम से नदारद मिले 12 विद्युतकर्मी बर्खास्त, कई पर केस दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हुए पथराव मामले में 2 के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस
-
featured6 days ago
विद्युत कटौती से बेहाल बलिया!