Connect with us

featured

बलिया में बग़ावत से सपा परेशान, नगर पालिका से नगर पंचायत तक रार, कौन है जिम्मेदार ?

Published

on

बलिया अपनी बाग़ी तेवर के लिए जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का महा संग्राम जारी है. शहर की सरकार की लड़ाई में बलिया का मैदान कुरुक्षेत्र बना हुआ है. इस कुरुक्षेत्र में समाजवादी पार्टी यानी सपा के बाग़ी योद्धाओं ने पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. बलिया नगर पालिका से लेकर रतसर कलां नगर पंचायत तक सपा बग़ावत की आग में झुलस रही है.

दो खेमों में बंटी समाजवादी पार्टी:

पहले आपको बताते हैं बलिया में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की लड़ाई में सपा कैसे दो खेमों में बंटी हुई है. टिकट मिलने से पहले तीन नेता ऐसे थे जो सपा से टिकट चाहते थे. लक्ष्मण गुप्ता, संजय उपाध्याय और निषिद्ध श्रीवास्तव. संजय उपाध्याय को सपा से टिकट नहीं मिला. तो संजय बाग़ी हो गए. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना पर्चा दाखिल कर दिया. फिर नाम आता है निषिद्ध श्रीवास्तव का. निषिद्ध का भी टिकट कट गया. वो नाराज़ हुए और पार्टी से बग़ावत कर बैठे. निषिद्ध श्रीवास्तव ने बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा का दामन थाम लिया. बसपा ने उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट भी दे दिया.

सपा ने लक्ष्मण गुप्ता को नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अपना उम्मीदवार बनाया. अब मुश्किल ये है कि ज़िले के कद्दावर सपा नेता नारद राय और लक्ष्मण गुप्ता की ख़ास बनती नहीं है. ज़िले में दोनों की अदावत हर किसी को मालूम है. ऐसे में नारद राय खुले तौर पर सजय उपाध्याय के लिए ही समर्थन मांग रहे हैं,  पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के विरुद्ध प्रचार करने के आरोप में सपा के जिलाध्यक्ष ने तीन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया है. लेकिन नारद राय पर कोई कारवाई नहीं करके जिला जिलाध्यक्ष खुद सवालों के घेरे में हैं।

पंचायत लेवल पर भी रार:

बलिया में इस बार रतसर कलां नया नगर पंचायत है. इस सीट पर पहली बार पंचायत चुनाव  होने जा रहा है. रतसर कलां नगर पंचायत से दो नेता टिकट मांग रहे थे. अमित यादव और नईम अख्तर. दावेदारी दोनों की ही मजबूत थी. सपा तय नहीं कर पाई कि टिकट किसे दिया जाना चाहिए. इसलिए सपा ने किसी को भी टिकट नहीं दिया. दोनों दावेदारों को चुनाव लड़ने के लिए आजाद कर दिया.

सपा के इस फैसले ने ज़िले में पार्टी को दो खेमे में बांट दिया. खुद रतसर कलां फेफना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से सपा के विधायक हैं संग्राम सिंह यादव. इस बीच नईम अख्तर के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान संग्राम सिंह यादव और बलिया सपा के अध्यक्ष राजमंगल यादव ने नईम अख्तर को समर्थन दिया. नईम अख्तर के लिए लोगों से वोट देने की अपील भी की. यहाँ भी पार्टी में गुटबाजी खुलकर दिखाई दे रही है।

कुछ यही आलम बांसडीह नगर पंचायत सीट पर है. सपा ने सुनील सिंह बब्लू को टिकट दिया है लेकिन सपा के नेता बब्लू सिंह के बजाए एक निर्दलीय प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं. जिन्होंने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बग़ावत कर दी है.

सिकंदरपुर में तकरार:

सिकंदरपुर नगर पंचायत में सपा विधायक और पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी और सपा के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव के बीच का टकराव भी खुलकर सामने आ गया है. रिजवी ने आरोप लगाया है कि टिकट के लिए पहले भीष्म यादव का नाम तय हुआ था. लेकिन दिनेश चौधरी टिकट मिल गया.

सपा ने दिनेश चौधरी को टिकट दिया जिसके बाद भीष्म यादव बाग़ी हो गए. उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया. अब पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने के बावजूद रिजवी दिनेश चौधरी का समर्थन नहीं कर रहे. बल्कि खुलकर भीष्म यादव के लिए वोट मांग रहे हैं.

देखना दिलचस्प होगा कि सपा निकाय चुनाव में बलिया में इस बग़ावत की जाल से कैसे खुद को बचाती है. अपने ही नेताओं की खेमेबाज़ी का कितना नुकसान सपा को उठाना होगा ये आने वाले दिनों में पता चलेगा. बता दें कि बलिया में दूसरे चरण में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. यहां 11 मई को मतदान होगा.

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

सुरहा ताल के ईको सेंसेटिव जोन में बनें कूड़ा निस्तारण केंद्र को NGT ने भेजा नोटिस

Published

on

बलिया में अधिकारियों और विभाग के बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले में एक के बाद एक विकास की योजनाएं विवादों में फंसती जा रही है। पहले सुरहा ताल के ईको सेंसेटिव जोन में बन रही जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के निर्माण पर एनजीटी ने रोक लगाई थी लेकिन अब ताल क्षेत्र में नगर पालिका बलिया की ओर से कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग सेल से इस पर रिपोर्ट तलब की है। जिसके बाद तीन करोड़ की ज्यादा की लागत से तैयार हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र पर भी खतरा मंडराने लगा है।

सुरहाताल के इको सेंसेटिव जोन (एक किमी) के दायरे में निर्माण को लेकर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मार्च में जननायक चंद्रशेखर विवि के निर्माण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी थी। इसके साथ ही जिलाधिकारी और काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर को निर्देशित किया था कि ईको सेंसेटिव जोन का चिह्नांकन कर इसके दायरे में किए गए अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट तलब की थी। एनजीटी के निर्देश पर जिला प्रशासन और काशी वन्य जीव प्रभाग की टीम की ओर से ईको सेंसेटिव जोन का चिह्नांकन किया था। अभी ये मामला चल ही रहा है। इस बीच जनपद के सरनी निवासी एवं हाईकोर्ट के अधिवक्ता धमेंद्र सिंह ने वन विभाग से नगर पालिका बलिया के कूड़ा निरस्तारण केंद्र के बारे में सूचना मांगी।

वन विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार कूड़ा घर सुरहा ताल क्षेत्र में है। इसी को लेकर धमेंद्र सिंह ने एनजीटी में याचिका दाखिल की। इस पर सुनवाई करते हुए 30 मई को न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल ने मानीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही ईओ नगर पालिका को नोटिस जारी कर दो माह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा।

 

Continue Reading

featured

बलिया – नवनिर्वाचित चेयरमैन क्रासडैम नाले के काम कराया शुरू, अब बारिश में नहीं होगा जलभराव!

Published

on

बलिया में निकाय चुनाव के बाद अब विकासकार्यों में तेजी भी देखने को मिल रही है। जहां नगर के सतीश चंद्र कॉलेज चौराहे पर सालों से लंबित क्रासडैम नाले के कार्य का शुभारंभ बुधवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल ने शुरू कराया। इस दौरान नाले को बनाने के लिए सड़क को बीच से खोदा गया।

चेयरमैन ने कहा कि नाले का निर्माण होने से नाले का पानी सुचारू रूप से जाने लगेगा, जिससे बरसात के दिनों में सतीश चंद्र कॉलेज और काजीपुरा के आस पास के लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े़गा। यहां नाले का निर्माण नहीं होने से हर साल बरसात में जलजमाव होता था जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हालांकि बारिश से पहले काम पूरा हो जाएगा।


साथ ही उन्होंने एससी कॉलेज से मालगोदाम तक और आसपास की नालियों की सफाई का भी निर्देश दिया।
कहा कि इस बार बरसात में कहीं भी जलजमाव न हो इसके लिए अभी से हरसंभव कोशिश की जाए। नगर के सभी नालों की साफ-सफाई की विस्तृत रुपरेखा बनाई गई है। कहा कि मेरा सपना स्वच्छ बलिया सुंदर बलिया का है जिसे हरहाल में पूरा किया जाएगा। इस दौरान संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

featured

बलिया की बिपाशा चौबे ने पास की SSC CGL की परीक्षा, बनीं एक्साइज इंस्पेक्टर

Published

on

बलिया। स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर II संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा या CGL 2022 की फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। जिसमें बलिया की बिपाशा चौबे का सिलेक्शन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।

बलिया की हरपुर बस्ती की रहने वाली बिपाशा चौबे का चयन CGST और एक्साइज इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है। बता दें बिपाशा चौबे ने केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट किया है ग्रेजुएशन इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पूरा किया है। और एग्जाम की तैयारी उन्होंने अपनी बड़ी बहन के यहां रहकर की थी।

वहीं बिपाशा चौबे ने सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया है। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं।  

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!