उत्तर प्रदेश
बंगला छोड़ने के बाद रिवर फ्रंट पर क्रिकेट खेलते नज़र आये अखिलेश यादव

सरकारी बंगला खाली करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. रात गुजारने के बाद रविवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव साइकिल से लखनऊ की सैर को निकले. इस दौरान वीवीआईपी गेस्ट हाउस से वह अपनी साइकिल से ही गोमती नदी किनारे रिवर फ्रंट पहुंचे. यहां करीब एक घंटे साइक्लिंग के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले से क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ भी खूब इंज्वॉय किया. उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और खूब शॉट्स लगाए.
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शनिवार सुबह रिवर फ्रंट गया था. इस दौरान बच्चों के साथ क्रिकेट खेली. उन्होंने कहा कि अब मैं सपा कार्यकाल में किए गए विकास के कार्यों को देखूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे जाने से कम से कम सरकार कुछ तो काम करेगी. उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट में कई खामियां दिखीं, इस दौरान काफी लोगों से उन्होंने मुलाकात की.
अखिलेश यादव ने विदेशी पेड़ों को लेकर कहा कि जो पेड़ मेरे घर में थे, वे विदेशी नहीं हैं. मैं विलुप्त हो रहे पेड़ों को घर में संजो रहा हूं. जो पेड़ खत्म हो रहे, उनको घर में रखा, संजोया है. अखिलेश ने कहा कि मुझे पेड़ों के रखरखाव का शौक है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला 15 दिनों में खाली करने के आदेश के बाद आखिरकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने बंगले का मोह त्यागना पड़ा है. शनिवार दोपहर अखिलेश यादव अपने परिवार समेत सरकारी बंगले 4 विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 209 में शिफ्ट हुए. अखिलेश ने 4 जून तक गेस्ट हाउस में कमरा आरक्षित करवाया है.
यादव परिवार ने इसके बाद रहने के लिए शहीद पथ के पास स्थित अंसल गोल्फ सिटी में दो बंगले को किराया पर लिया है. जिसमें काम चल रहा है. इस बीच अखिलेश के विक्रमादित्य मार्ग स्थित प्लॉट पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. जिसके पूरा होने में एक साल का वक्त लगेगा.






featured
आज बलिया आएंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

बलिया में 27 मई को यानि आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बलिया में आ रहे हैं। वे ढ़ड़सरा थाना पकड़ी में छात्र नेता स्वर्गीय हेमन्त यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद रसड़ा अन्तर्गत अजीजपुर गांव में समाजवादी पार्टी युवाजन सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अरविन्द गिरी के स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार, सपा प्रमुख दोपहर बाद 1 बजकर 40 मिनट पर पकड़ी क्षेत्र के धड़सरा गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां से छात्रनेता स्व. हेमंत यादव को श्रद्धांजलि देंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे। यहां से 2 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर ढाई बजे रसड़ा क्षेत्र के खड़सरा अजीजपुर गांव पहुंचेंगे। यहां पूर्व सीएम समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि के पिता को श्रद्धांजलि देंगे। यहां वे तीन बजे तक रहेंगे। इसके बाद सपा अध्यक्ष दोपहर 3 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
20 मई को बलिया में दौरे पर आना था
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव को 20 मई को बलिया दौरे पर आना था। लेकिन उनकी ताई के अचानक निधन के कारण उन्हें दौरा रद्द करना पड़ा था।
अखिलेश यादव की ताई और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी समंद्रा देवी (84) का निधन 20 मई को हुआ था। उस समय बलिया दौरे पर निकलने को तैयार अखिलेश यादव को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सूचना मिलते ही सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बाद अखिलेश ताई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश
कर्नाटक के नतीजों पर जेडीयू के अवलेश सिंह बोले- नैरेटिव बनाने से चुनाव में कुछ नहीं होगा

बलिया। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
अवलेश सिंह ने कहा की कांग्रेस की जीत ये साबित करती है कि नैरेटिव बनाने से चुनाव में कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा, कर्नाटक का परिणाम देश के कई मायने में निर्णायक है.
यह उन लोगों को एक जोरदार और स्पष्ट संदेश दे रहा है, जो मुद्रास्फीति, मूल्यवृद्धि, बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए केवल नैरेटिव सेट करने, धार्मिक गुंडागर्दी करने और समाज में विभाजन पैदा करने में विश्वास करते हैं.”
“कांग्रेस पार्टी को जनादेश देने के लिए हम कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देते हैं. कर्नाटक के लोगों ने जिस तरह से फैसला किया है. यह देश के बाकी हिस्सों के लिए एक अच्छा संदेश है.”
featured
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे

बलिया । उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में संपन्न 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों के चेयरमैन/ चेयरपर्सन और वार्ड काउंसलर चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। रुझान आना शुरू हो गया है। यहाँ देखें बलिया के चुनावी नतीजे। गिनती जारी है जल्द ही इस लिंक को अपडेट किया जाएगा, बनें रहें बलिया खबर के साथ।
नतीजे:
निकाय चुनाव- नगर पंचायत बेल्थरा रोड
रेनू गुप्ता- 2414
भावना नारायण – 3306
आकांक्षा सिंह – 24
सीता देवी – 03
शबनम एजाज़- 05
संतरा राजभर – 06
-
featured3 weeks ago
Result Live : यहाँ देखें बलिया के हर सीट के रुझान/नतीजे
-
featured2 weeks ago
बलियाः माल्देपुर से कदम चौराहा तक 4 किमी लंबे फोरलेन का निर्माण हुआ शुरू
-
featured5 days ago
SSC जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, बलिया के नीरज सिंह का हुआ चयन
-
featured6 days ago
बलिया में 422 गांव हुए ब्रॉडबैंड से लैस!
-
featured1 week ago
बलिया में हादसों का दिन! नाव डूबने के बाद अब स्कॉर्पियो से जीप की टक्कर में 2 की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया- छितेश्वर नाथ के पोखरे की 50 फीसदी मछलियां अचानक मरी, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध !
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 3 साल की मासूम से रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
बलिया3 days ago
बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग