खेल कूद
स्टेट चैम्पियनशिप में बलिया की सुरभि सिंह का कमाल, कुश्ती में जीता कांस्य पदक

बलिया। राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में बलिया की सुरभि सिंह ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। सुरभि ने 68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।उन्होंने मथुरा की पूजा को 6-3 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद में 28 से 30 जुलाई तक आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कांस्य पदक जीतकर सुरभी ने बलिया का मान बढ़ाया है।
विकास खंड सोहांव के कथरिया गांव की रहने वाली सुरभि ने 2017 में कुश्ती से अपने सफर की शुरुआत की थी। किसान कन्हैया सिंह और गृहणी नीलम की बेटी सुरभि ने कम समय में ही अपनी प्रतिभा की बदौलत कुश्ती में अपनी पहचान बनाई। अब तक 4 जूनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप और खेलो इंडिया में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सुरभि जनपद को गौरवान्वित कर चुकी हैं। पहलवान विनेश फोगाट को अपना आदर्श मानने वाली सुरभि ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का संकल्प लेकर कुश्ती के मैट पर प्रतिदिन कठिन अभ्यास करती हैं।
स्टेट चैंपियनशिप में पदक विजेता होने पर सुरभि को उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मारूति नंदन राय, प्रभुनाथ यादव, धनंजय मौर्या आदि ने बधाई दी है। सुरभि बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत है कुश्ती में जिले का नाम रोशन करने वाली सुरभि लड़कियों के लिये प्रेरणास्रोत है। गांव की पगडंडी से निकलकर यह मुकाम हासिल करने वाली सुरभि ने कड़ा संघर्ष किया है। वह पढ़ाई के साथ-साथ पहलवानी करती रही। इसमें उसकी मदद परिवार के साथ ही स्कूलों के शिक्षक भी करते रहे हैं।



Uncategorized
बलिया- इन खेलों के खिलाडि़यों को मौका, इस दिन होगा ट्रायल

बलिया। यह खबर खेल जगत से जुड़ी है। हास्टल में रहकर खेल की तैयारी करने का सपना संजोए खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें एक बार फिर से हास्टल के लिए ट्रायल देने का मौका मिल रहा है। ट्रायल में सफल होने वाले खिलाड़ी विशेष प्रशिक्षकों द्वारा स्टेडियम में वर्ष भर प्रशिक्षित किए जाएंगे। उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा। साथ ही उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।
उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने बताया है कि वर्ष 2022-23 में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु आयोजित किये गये केन्द्रिय प्रशिक्षण शिविरों के अंतिम चयन / ट्रायल्स उपरान्त प्राप्त मेरिट सूची के अनुसार खिलाड़ियों का प्रवेश हास्टल में किये जाने के बाद भी कुछ खेलों में रिक्त रह गये स्थानों के दृष्टिगत बालिका वर्ग में टेबल-टेनिस, बास्केटबाल एवं तीरंदाजी तथा बालक वर्ग में कबड्डी खेल के राज्य स्तरीय कम्बाइन्ड चयन / ट्रायल्स दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2022 को के०डी०सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में प्रातः 07:00 बजे से किया जायेगा।
जिला स्तरीय बालिका वर्ग में टेबल-टेनिस, बास्केटबाल एवं तीरंदाजी तथा बालक वर्ग में कबड्डी खेल हेतु चयन/ट्रायल का आयोजन दिनांक 08 जुलाई, 2022 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में प्रातः10.00 बजे से किया जायेगा। दिनांक 01 अप्रैल, 2022 को 15 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी उपरोक्त चयन/ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 12 जुलाई, 2022 को सुखदेव पहलवान स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित मण्डलीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे।
चयन / ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक / बालिका निर्धारित तिथियों में चयन/ट्रायल्स प्रारम्भ होने से पूर्व अपना आवेदन पत्र उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में जमा करके चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास खेल निदेशालय उ०प्र० द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है । इसके अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश देकर विभिन्न खेलो मे नियमित रूप से खेलों के विशेष प्रशिक्षण के साथ ही पढ़ाई, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।
जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में सराहनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु चयन / ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, बलिया में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
खेल कूद
नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में बलिया के नीरज को यूपी की कमान!

बलिया। उत्तर प्रदेश यूथ पुरुष टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी बलिया के नरहीं निवासी नीरज राय को मिली है। टीम भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के तत्वावधान में रुद्रपुर (उत्तराखंड) में आगामी 11 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाली ’23वीं राष्ट्रीय यूथ वॉलीबॉल चैम्पियनशिप’ में भाग लेने वाली है। बता दें नीरज राय वॉलीबॉल एसोसिएशन बलिया की तदर्थ समिति के सदस्य हैं और बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक के पद तैनात हैं। जिन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने नीरज राय को नामित किए जाने की सूचना दी है।
गौरतलब है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के समन्वय से उत्तर प्रदेश यूथ पुरुष और महिला वॉलीबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 1 से 10 अप्रैल तक स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत में संचालित हो रहा है। जहां से चयनित वॉलीबॉल टीम 10 अप्रैल को रुद्रपुर के लिए रवाना होगी।वहीं नीरज राय को मैनेजर बनाए जाने पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन का आभार जताया।नीरज की इस उपलब्धि पर बलिया खेल अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, उप्र वॉलीबॉल एसोसिएशन के उपाध्याय बीएन मिश्रा, प्रयागराज वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, स्वैग कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय, अजय प्रताप साहू, संजय सिंह, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शोएब, प्रदीप कुमार आदि ने बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश यूथ वॉलीबॉल टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।
खेल कूद
16 खेलों में अपनी कला दिखा सकेंगे बलिया के खिलाड़ी, इस तारीख से शुरु होगा ट्रायल

बलिया के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। जिले के खिलाड़ियों को 16 खेलों में अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। जी हां, खेल निदेशालय उत्तरप्रदेश के द्वारा संचालिक बलिया के आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में खिलाड़ियों के चयन का कैलेंडर जारी हो गया है।इसमें जिले के खिलाड़ी प्रदेशीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। इसके लिए चयन ट्रायल के जरिए कुल 16 खेलों के लिए 705 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। खिलाड़ियों के लिए 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्रीडाधिकारी डॉक्टर अतुल सिन्हा ने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के लिए होने वाले चयन ट्रायल में खिलाड़ियों की उम्र 1 अप्रैल 2022 के आधार पर काउंट की जाएगी। अलग अलग खेलों में अलग अलग ऐज क्राइटेरिया रखा गया है। जैसे जिम्नास्टिक और तैराकी खिलाड़ियों की आयु अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। तो वहीं क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, वाॅलीबॉल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, कबड्डी, जूडो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बाक्सिंग, बैडमिंटन, तीरंदाजी व टेबुल टेनिस आदि के खिलाड़ियों की आयु अधिकतम 15 वर्ष निर्धारित है।वहीं वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन व टेबल टेनिस के बालकों का चयन ट्रायल 13 अप्रैल, बालिका वर्ग का ट्रायल 15 अप्रैल को आयोजित होगा। 16 अप्रैल को बालक वर्ग के क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल व तीरंदाजी का ट्रायल होगा व कबड्डी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी की बालिकाएं 17 अप्रैल को ट्रायल दे सकेंगी। इसी क्रम में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो व हैण्ड बाल के बालक खिलाड़ी 18 अप्रैल को व एथलेटिक्स, हैंडबॉल की बालिका खिलाड़ी 19 अप्रैल को अपना ट्रायल देंगी।
बता दें कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावास योजना के तहत खिलाड़ियों को छात्रावासों में प्रवेश देकर प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई, खाना, चिकित्सा का भी ध्यान रखा जाता है। इन्हीं प्रशिक्षणों, प्रतियोगिताओं के माध्यम से नेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार होते हैं।
-
featured2 weeks ago
बलिया के एक विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
-
featured1 week ago
बेलथरा रोड में ईडी की एंट्री से हड़कंप, इस शख्स के घर चस्पा किया नोटिस, जानिए पूरा मामला
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में प्राइवेट चिकित्सा व निर्सिंग होम पर छापेमार कार्यवाई, कई अस्पताल सील
-
featured5 days ago
बलिया- सड़क से लेकर अस्पताल तक खूनी संघर्ष, एक की मौत 3 घायल
-
featured2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का मैप जारी, 15 से 20 महीने के अंदर पूरा होगा काम
-
बलिया2 weeks ago
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस की निर्माण प्रक्रिया शुरू, खत्म होंगे कई चक मार्ग
-
featured2 weeks ago
बलिया के यात्रियों से भरी बस ऋषिकेश में पलटी, 1 की मौत, 67 घायल, सांसद ने DM से की बात
-
featured5 hours ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, थप्पड़ मारने पर युवती की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर