Connect with us

बलिया

बलिया रेलवे स्टेशन पर लगी स्वचालिक सीढ़ी को उद्घाटन का इंतजार

Published

on

बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्वचालित सीढ़ी यानि कि स्केलेटर लगाई गई थी। लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक इसका उद्घाटन नहीं हो पाया है। ऐसे में मजबूरन यात्रियों को फुट ब्रिज से एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आना जाना पड़ रहा है। इससे ज्यादा समय तो खर्च होने के साथ ही बुजुर्गों और मरीजों को भी परेशानी हो रही है।

लगभग 85 लाख रुपए की लागत से इस स्केलेटर को बनाया गया है। कार्यदायी संस्था जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सुरक्षा मानकों की जांच भी पूरी कर ली गई है। एजेंसी ने सीढ़ी रेल विभाग को हैंडओवर भी कर दी है। लेकिन अभी तक इसके उद्घाटन का इंतजार है।

बलिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का खासा दबाव रहता है। क्योंकि इस स्टेशन से राजधानी, स्वतंत्रता सेनानी जैसी सुपरफास्ट के साथ ही पवन एक्सप्रेस, गोंदिया-बरौनी, उत्सर्ग और हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें चलती हैं। छपरा वाराणसी रेलखंड का यह स्टेशन अधिक आय वाला स्टेशन है। क्योंकि हर दिन यहां करीब 6 से 7 हजार यात्रियों का आवागमन होता है।

ऐसे में रेलवे स्टेशन पर सेंसर युक्त स्वचालिक सीढ़ी लगाई गई थी। इसकी स्पीड 0.5 प्रति मीटर सेकेंड है। यात्री न होने पर इसकी स्पीड 0.2 प्रति मीटर सेकेंड की होगी और एक राउंड के बाद यह ऑटोमेटिक रुक भी जाएगा। यात्री आने पर यह ऑटोमेटिक चलने लगेगी और यात्री के गिरने पर अपने आप रुक जाएगी। पीआरओ अशोक कुमार का कहना है कि प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्री सुविधा के लिए लगी स्वचालित सीढ़ी तैयार हो गई है। उद्घाटन के बाद यात्रियों के लिए जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement  
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनन दुबे के परिवार को भेजी आर्थिक मदद, दिया 3 लाख का चेक

Published

on

बलियाः छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री मनीष दुबे उर्फ मनन दुबे की मौत के बाद से परिवार सदमे में है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनन के परिवार से बातचीत की। उन्हें सांत्वना दी।

साथ ही अपनी प्रतिनिधि मंडल को मनन दुबे के घर भेज कर 3 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाई। अखिलेश यादव के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर फेफना विधायक संग्राम सिंह, जिलाध्याक्ष राजमंगल यादव, वरिष्ठ नेता अनिल राय, वरिष्ठ नेता शशीकांत चतुर्वेदी, छात्रनेता प्रवीण सिंह, छात्रनेता इम्तियाज अहमद, साजिद कमल, अटल पांडेय आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।

बता दें कि मनन दुबे मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के महामंत्री और छात्रनेता रह  चुके थे। शनिवार को गड़वा रोड स्थित निधरिया नई बस्ती आवास पर करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

बलिया

बांसडीह तहसील में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन

Published

on

बलिया की बांसडीह तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 8 व्यक्तियों से 16 सौ रूपये की रिश्वत ली जा रही है वहीं अब वीडियो वायरल होने पर अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

दरअसल वायरल वीडियो बलिया की बांसडीह तहसील का बताया जा रहा है। जहां तहसील पर कार्य कराने गया व्यक्ति निवेदन करते हुए दिख रहा है कि सर मेरे पास इतने पैसे नहीं है, फिर भी वहां के कर्मचारी कह रहे हैं कि 200 से कम नहीं लेंगे। इस तरह 8 व्यक्तियों के हिसाब से 16 सौ देता हुआ वह व्यक्ति दिख रहा है। जिस पर दूसरा कर्मचारी आपत्ति भी कर रहा है कि केवल पांच का ही पैसा मिला है।

पैसा देने वाला व्यक्ति अपनी गरीबी की भी दुहाई देता हुआ सुना जा रहा है। बताया जा रहा है कि खतौनी वेरिफिकेशन के नाम पर ऑफिस में पैसा लिया जाता है। कार्यालय में रुपये देने वाले व्यक्ति ने ही यह वीडियो बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं वायरल वीडियो को लेकर जब एसडीएम बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि अभी हमने वीडियो नहीं देखा है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच के बाद निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि कब रिश्वतखोरी पर लगाम लगती है।

Continue Reading

बलिया

बलिया- शादी समारोह में आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर बवाल, पुलिस पहुंची तो वधू निकली नाबालिग

Published

on

बलिया में एक शादी समारोह में उस समय बवाल हो गया। जब वर पक्ष ने गुरहथी के समय आर्टिफिशियल गहना चढ़ा दिए। जिससे विवाद हो गया इतना ही नहीं वधू पक्ष के लोगों का आक्रोश देख वर पक्ष बिना शादी किए भाग गए।

दरअसल लालगंज के शिवपुर कपूर दियर में शुक्रवार को रायबरेली से बारात आई थी। बारात की संख्या कम होने पर वर पक्ष ने ज्यादा लग्न और दूर का हवाला देकर मामला शांत किया। फिर द्वारपूजा की रस्म अदा हुई। लेकिन गुरहथी के समय आर्टिफिशियल ज्वेलरी चढ़ाने पर वधू पक्ष के लोगों ने हंगामा कर बारातियों को बंधक बना लिया।

तभी वर पक्ष ने डायल 112 सूचना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वर पक्ष को बंधक से छुड़ाया। उन्होंने शादी के बदले लड़की वालों को पैसा देने का आरोप लगाया। पुलिस ने वर और वधू का आधार कार्ड से जन्मतिथि देखा तो वधू नाबालिग निकली।

मामला बिगड़ता देख वर पक्ष अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की की मां सौतेली है। उसी ने नाबालिग लड़की की शादी तय करने की चर्चा है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!